2025 की एमपी की बड़ी घटनाएं, मेट्रो की रफ्तार से मासूमों की चीख पुकार तक

साल 2025 मध्य प्रदेश के लिए खुशियां और गम दोनों लेकर आया। कहीं मेट्रो दौड़ी तो कहीं मासूमों की जान गई। प्रशासन और समाज के लिए यह साल एक बड़ी सीख देकर गया है। इन पूरी घटनाओं को जानने के लिए खबर आखिरी तक पढ़ें।

author-image
Aman Vaishnav
New Update
2025 madhya pradesh top news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पूरी खबर को 5 पॉइंट में समझें...

  • इंदौर और भोपाल में मेट्रो सेवा की ऐतिहासिक शुरुआत हुई।

  • जहरीले कफ सिरप ने 24 मासूम बच्चों की जान ली।

  • सतना में बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ाने की लापरवाही दिखी।

  • पुलिस अफसरों पर करोड़ों रुपए की हवाला लूट का आरोप।

  • भोपाल में 1800 करोड़ की बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री पकड़ी गई।

साल 2025 मध्य प्रदेश के लिए खुशियां और दुख दोनों लेकर आया। इंदौर और भोपाल में मेट्रो ट्रेन शुरू होने से शहरों में विकास हुआ। दूसरी तरफ, कुछ दर्दनाक घटनाओं ने सबको हैरान कर दिया। नकली डॉक्टर और खराब दवाई के कारण कई लोगों की जान चली गई। 

अस्पतालों की लापरवाही से छोटे बच्चों की मौत ने सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए। इसके साथ ही, हनीमून पर हत्या और आपसी झगड़ों की खबरों ने सुरक्षा व्यवस्था को हिलाकर रख दिया।

1. जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत

  • घटना: कोल्ड्रफ नामक जहरीले कफ सिरप के सेवन से कुल 24 बच्चों की जान चली गई।

  • क्षेत्र: छिंदवाड़ा में 22 और बैतूल जिले में 2 बच्चों की मौत हुई।

  • कार्रवाई: इस मामले में डॉक्टर प्रवीण सोनी और फार्मा कंपनी के मालिक सहित 8 आरोपियों को जेल भेजा गया है।

कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड : दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर हमला, दवा कंपनियों से लिया 945 करोड़ रुपए चंदा

2. कार्बाइड गन से बच्चों की आंखों में चोट

  • घटना: दीपावली के दौरान प्रतिबंधित कार्बाइड गन के उपयोग से करीब 300 बच्चे घायल हुए और उनकी आंखों की रोशनी पर गंभीर असर पड़ा।

  • चिंता: खेतों से जानवरों को भगाने वाली यह गन बाजारों में मात्र 150-200 रुपए में मिल रही थी। इसे बिना किसी अनुमति के अवैध तरीके से बेचा जा रहा था।

आंखों के लिए काल बनी कार्बाइड गन पर प्रशासन सख्त, भोपाल समेत 3 जिलों में बैन

3. HIV संक्रमित खून चढ़ाने की लापरवाही

  • घटना: सतना जिला अस्पताल के ब्लड बैंक ने थैलेसीमिया से पीड़ित 4 मासूम बच्चों को HIV संक्रमित खून चढ़ा दिया।

  • नतीजा: दिसंबर में जब बच्चे पॉजिटिव पाए गए, तब मामला खुला। इस बड़ी लापरवाही के लिए ब्लड बैंक प्रभारी और लैब टेक्नीशियन को सस्पेंड किया गया है।

सतना HIV संक्रमण मामले में बड़ा एक्शन, ब्लड बैंक प्रभारी समेत तीन नपे

4. पुलिस का हवाला लूट कांड

  • घटना: सिवनी में 8-9 अक्टूबर की रात को एसडीओपी पूजा पांडे और उनकी टीम पर एक कार को रोककर 2.96 करोड़ रुपए की हवाला राशि लूटने का आरोप लगा।

  • कार्रवाई: शिकायत के बाद SDOP पूजा पांडे सहित अन्य पुलिस अफसरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

सिवनी हवाला कांड: SDOP पूजा पांडे की जमानत याचिका खारिज, रितेश वर्मा को भी नहीं मिली राहत

5. मंत्री के भाई की ड्रग तस्करी में गिरफ्तारी

  • घटना:राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल को सतना पुलिस ने 46 किलो गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया।

  • संदर्भ: रिपोर्ट के अनुसार, इससे पहले मंत्री के बहनोई को भी तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का बड़ा भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तार, बहनोई पहले से है जेल में

6. भोपाल ड्रग्स केस

  • घटना: भोपाल में ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। अगस्त में जगदीशपुरा में 92 करोड़ और अक्टूबर 2024 में बगरोदा में 1800 करोड़ रुपए की MD ड्रग्स जब्त की गई।

  • स्थिति: इन बड़ी बरामदगी से यह सामने आया है कि क्षेत्र नशे के अवैध कारोबार का केंद्र बनता जा रहा है।

डी कंपनी से है भोपाल में ड्रग्स फैक्ट्री चलाने वालों का संबंध, मास्टरमांइड सलीम डोला को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

7. इंदौर मेट्रो की शुरुआत

  • वर्तमान स्थिति: 31 मई को इंदौर में मेट्रो का-शुभारंभ हुआ। वर्तमान में यह गांधीनगर से टीसीएस (TCS) तक 6.3 किमी के रूट पर संचालित हो रही है।

  • भविष्य का लक्ष्य: जनवरी 2026 तक इस रूट की लंबाई बढ़ाकर 11 किमी करने का लक्ष्य रखा गया है।

सीएम मोहन यादव ने भी लिया इंदौर मेट्रो का आनंद, बोले मेट्रोपोलिटन बनने के बाद और सौगातें मिलेंगी

8. भोपाल मेट्रो का संचालन

  • शुरुआत: भोपाल में 21 दिसंबर को मेट्रो सेवा का विधिवत संचालन शुरू हुआ।

  • रूट: वर्तमान में मेट्रो एम्स (AIIMS) से सुभाष नगर तक 7.2 किमी के ट्रैक पर चल रही है।

  • विस्तार: योजना के अनुसार, वर्ष 2028 तक इस रूट को 16 किमी तक विस्तारित किया जाएगा।

9.  इंदौर सोनम राजा केस 'हनीमून हत्याकांड'

  • घटना: मई माह में इंदौर के राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने शिलांग गए थे।

  • अपराध: वहां उनकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। यह मामला अपनी संवेदनशीलता के कारण देशभर में सुर्खियों में रहा।

बेवफा सोनम रघुवंशी को राजा की सुहागन रहने की जगह विधवा बन राज से करना थी शादी, ये है साजिश की पूरी कहानी

10. फर्जी डॉक्टर 'जॉन कैंप' का कांड

  • धोखाधड़ी: दमोह में नरेंद्र यादव नामक व्यक्ति ने ब्रिटेन का हृदय रोग विशेषज्ञ 'डॉ. जॉन कैंप' बनकर फर्जी क्लिनिक चलाया।

  • नतीजा: इस फर्जीवाड़े और गलत इलाज के कारण 7 मासूम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। प्रशासन ने मामले का खुलासा होने पर कड़ी कार्रवाई की।

BAMS की डिग्री लेकर एलोपैथी का इलाज, पकड़ाया फर्जी डॉक्टर, अस्पताल सील

11. ग्वालियर अंबेडकर प्रतिमा विवाद

  • मामला: मई में ग्वालियर हाई कोर्ट परिसर में डॉ. बी.आर. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने के निर्णय पर विवाद छिड़ गया।

  • विरोध: वकीलों के एक समूह द्वारा प्रतिमा लगाए जाने का कड़ा विरोध किया गया, जिससे परिसर में स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई।

भोपाल मेट्रो ग्वालियर अंबेडकर प्रतिमा HIV राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी भोपाल ड्रग्स केस इंदौर सोनम राजा केस कफ सिरप कांड एसडीओपी पूजा पांडे कार्बाइड गन
Advertisment