मध्य प्रदेश में किसानों को राहत देने के लिए गेहूं खरीदी का समर्थन मूल्य पर शुभारंभ हो चुका है। 15 मार्च से शुरू हुई इस खरीदी की शुरुआत सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील के ग्राम झरखेड़ा स्थित मां शारदा वेयर हाउस केंद्र से हुई। पहले दिन किसान धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने 30 क्विंटल गेहूं बेचा। इस खरीदी में किसानों को 2,425 रुपए प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य मिलेगा, साथ ही 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जाएगा, जिससे किसानों को कुल 2,600 रुपए प्रति क्विंटल मिलेंगे।
खरीदी में तेजी आने की संभावना
सीहोर जिले में कुल 140 केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की व्यवस्था की गई है। शनिवार से गेहूं खरीदी शुरू हो चुकी है, हालांकि होली के कारण 15 मार्च के लिए केवल 25 स्लॉट ही उपलब्ध थे। आगामी रंग पंचमी के बाद खरीदी में तेजी आने की संभावना है। मध्य प्रदेश सरकार की योजना के अनुसार, 15 मार्च से गेहूं खरीदी इंदौर, उज्जैन, भोपाल, और नर्मदापुरम संभागों में शुरू हो चुकी है, जबकि अन्य संभागों में 17 मार्च से खरीदी शुरू होगी।
ये खबर भी पढ़िए... गेहूं समर्थन मूल्य: एमपी में किसानों के लिए जरूरी खबर, इतने तारीख तक करा लें पंजीयन
किसानों की स्थिति और मंडियों में बिक्री
किसान हाकम सिंह का कहना है कि कृषि उपज मंडियों में उन्हें गेहूं अधिक कीमत पर मिल रही है, जिससे वे सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने में संकोच कर रहे हैं। उज्जैन मंडी में गेहूं 2,800 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक रहा है, जो कि सरकार द्वारा निर्धारित 2,600 रुपए प्रति क्विंटल से ज्यादा है। कई किसान जिनके पास उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं हैं, उन्हें सरकारी मूल्य पर बेचने से नुकसान हो रहा है।
ये खबर भी पढ़िए... एमपी में गेहूं खरीदी में नया अड़ंगा, सहकारी बैंक खाता अनिवार्य
खरीदी केंद्रों पर हो रही समस्याएं
जहां एक ओर कुछ केंद्रों पर गेहूं खरीदी शुरू हो गई है, वहीं कई स्थानों पर खरीदी में दिक्कतें भी आ रही हैं। उदाहरण के तौर पर, उज्जैन जिले के कुछ केंद्रों पर बारदान की कमी के कारण खरीदी शुरू नहीं हो पाई। इसी तरह, इंदौर के कई केंद्रों पर भी शनिवार तक गेहूं की खरीदी शुरू नहीं हो सकी थी, लेकिन सोमवार से सभी केंद्रों पर खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह शुरू हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए... सौरभ शर्मा केस: सहयोगी के कार में मिला 52 किलो सोना-11 करोड़ जाएगा सरकारी खजाने में !
क्या बोल रहे किसान
किसानों ने खरीदी प्रक्रिया को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ किसान मानते हैं कि सरकार की ओर से समय पर पैसा नहीं मिलता है, और इसलिए वे मंडी में अधिक कीमत पर अपना गेहूं बेचने का चयन कर रहे हैं। वहीं, कुछ किसानों का कहना है कि सरकार का समर्थन मूल्य अच्छा है, लेकिन वे जब तक भुगतान नहीं मिल जाता, उनका माल मंडी में ही अधिक दामों पर बेचने का विकल्प ढूंढते हैं।
ये खबर भी पढ़िए... गेहूं के समर्थन मूल्य खरीदी की तारीख बदली, इतने रुपए मिलेंगे बोनस
खरीदी की तारीखों में बदलाव
मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं खरीदी की तारीखों में बदलाव किया है। पहले गेहूं खरीदी 1 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन अब इसे 15 मार्च से शुरू किया गया है। इस बदलाव के तहत पहले चरण में इंदौर, उज्जैन, भोपाल, और नर्मदापुरम संभागों में खरीदी शुरू हो चुकी है, और बाकी अन्य संभागों में 17 मार्च से गेहूं खरीदी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।