MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! खड़गे के RSS पर बैन वाले बयान पर होसबाले का पलटवार; व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में होगा डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉन्क्लेव। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news 01 november

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

खड़गे के RRS बैन वाले बयान पर होसबाले का पलटवार, कांग्रेस चाहे तो चौथी बार भी प्रयास कर ले

JABALPUR. मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : RSS के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने जबलपुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से जातिगत जनगणना देश के लिए ठीक नहीं है। इससे सामाजिक विभाजन और गहराएगा। उन्होंने कहा कुछ जातियां पिछड़ गई हैं, लेकिन यदि जातिगत आंकड़ों का इस्तेमाल केवल राजनीतिक लाभ के लिए किया जाएगा तो यह सामाजिक समरसता को तोड़ेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...़

व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर में होगा बड़ा रक्षा कॉन्क्लेव, मेक इन इंडिया मिशन को नई शक्ति देने की तैयारी

Jabalpur. जबलपुर की व्हीकल फैक्ट्री जल्द ही एक बड़े राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी करने जा रही है। यह कार्यक्रम 7 से 9 नवंबर 2025 तक व्हीकल फैक्ट्री स्टेडियम ग्राउंड, जबलपुर में होगा। इस साल की थीम है- स्वदेशीकरण को सशक्त बनाना : वेंडर डेवलपमेंट, प्रदर्शनी और बी2बी बैठकें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के नाम से धोखाधड़ी की कोशिश, महीने भर में तीसरा IAS बना शिकार

DHAR.मध्यप्रदेश में IAS अधिकारियों के नाम और फोटो का उपयोग कर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। महीने भर में तीन IAS अधिकारियों के नाम से साइबर ठगी की कोशिश प्रदेश में हुई है। ताजा मामला धार जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा का है। आईएएस प्रियंक मिश्रा के फोटो वाले वॉट्सऐप नंबर से ठगी की कोशिश की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर की इस विधानसभा को सीएम मोहन यादव ने बताया अयोध्या, विधायक मालिनी गौड़ को झटका

इंदौर की कौन सी विधानसभा अयोध्या के नाम से जानी जाती है? इसका राजनीतिक जवाब सीधे तौर पर है इंदौर विधानसभा चार। वहीं अब अयोध्या का तमगा दूसरी विधानसभा की ओर जा रहा है। यह विधायक मालिनी गौड़ के लिए झटका है। यह तमगा किसी और ने नहीं बल्कि खुद सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश परिवहन विभाग में नया सौरभ शर्मा! नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बोले– मंत्री के स्टाफ में पोस्टिंग रैकेट

Bhopal. मध्य प्रदेश का परिवहन विभाग फिर एक बार चर्चा में है। इस बार नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के स्टाफ से जुड़े कर्मचारियों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने स्टाफ के वीरेन्द्र तिवारी और एक रिटायर्ड RTI अधिकारी बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खजुराहो एयरपोर्ट ने 20 साल से नहीं किया टैक्स जमा, 45 लाख बकाया, कुर्की का नोटिस जारी

CHHATARPUR. पर्यटन स्थल खजुराहो का एयरपोर्ट इस समय मुश्किल में है! खजुराहो एयरपोर्ट ने पिछले 20 सालों से नगर परिषद में टैक्स जमा नहीं किया है। इस वजह से नगर परिषद खजुराहो के CMO बसंत चतुर्वेदी ने एयरपोर्ट को टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शादी के नाम पर ठगी: हरियाणा के जज को बनाया शिकार, इंदौर में फर्जी कॉल सेंटर से चार गिरफ्तार

INDORE. हरियाणा के एक अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) के साथ शादी के नाम पर ठगी वाले शातिर ठग इंदौर के निकले। हरियाणा साइबर पुलिस और इंदौर पुलिस ने मिलकर इस फर्जी मैट्रिमोनियल कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सिवनी मर्डर केस: HC ने डीजीपी को दिए निर्देश फिर भी पेश नहीं हो सकी पूरी केस डायरी, अब 3 नवंबर को अगली सुनवाई

JABALPUR. सिवनी मर्डर केस और हिंसा मामले में कोर्ट ने पुलिस प्रशासन और एडवोकेट जनरल कार्यालय की कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया है। दरअसल पिछले आदेश में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने डीजीपी को स्पष्ट निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट ने कहा था कि अदालत के समक्ष पूरी केस डायरी प्रस्तुत की जाए। लेकिन शुक्रवार, 31 अक्टूबर की सुनवाई में भी पूरी केस डायरी पेश नहीं की जा सकी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव आईएएस प्रियंक मिश्रा दत्तात्रेय होसबाले RSS एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment