MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! बिस्किट के साथ पाक झंडे वाले बैलून ने मचाई हलचल, हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में इंदौर के विनोद अग्रवाल MP में नंबर 1 अमीर, इंदौर DAVV का यू-टर्न, कहा कि Gen Z जैसा कुछ नहीं। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर..

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp top news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

बिस्किट के पैकेट में पाकिस्तानी झंडा, प्रोपेगैंडा फैलाने बच्चों का सहारा, एमपी से राजस्थान तक हलचल

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट और उससे सटे राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बच्चों ने जब किराने की दुकान से बिस्किट के पैकेट खरीदे और उन्हें खोला, तो अंदर से हरे और सफेद रंग के गुब्बारे निकले। इन गुब्बारों को फुलाने पर उन पर पाकिस्तानी झंडा (Pakistani Flag) और उर्दू में "जश्न-ए-आजादी पाकिस्तान 14 अगस्त" (Jashn-e-Azadi Pakistan 14 August) छपा हुआ पाया गया। यह देखते ही परिवारों के होश उड़ गए और इलाके में आक्रोश फैल गया।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में इंदौर के विनोद अग्रवाल फिर मप्र में नंबर 1 अमीर, ईडी छापे में घिरा पाथ ग्रुप भी

भारत के सबसे अमीरों की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट जारी हो गई है। देश के सबसे अमीर में मुकेश अंबानी और उनका परिवार 9.54 लाख करोड़ रुपए के साथ नंबर वन है, वहीं गौतम अदाणी व परिवार 8.15 लाख करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर है। इस बार लिस्ट में 1000 करोड़ व उससे अधिक संपत्ति वाले 1,687 व्यक्तियों को शामिल किया गया। सभी अमीरों की कुल संपत्ति 167 लाख करोड़ रुपए है, जो भारत के जीडीपी का लगभग आधा है। मप्र से एक बार फिर नंबर वन पर विनोद अग्रवाल है। वहीं ईडी छापे में घिरा पाथ ग्रुप भी इस लिस्ट में शामिल है, हालांकि उसकी संपत्ति बीते साल से घट गई है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर DAVV का यू-टर्न, प्रेस रिलीज में कहा कि Gen Z जैसा कुछ नहीं, उधर कुलपति के बयान, थाने की शिकायत में जिक्र

एमपी टॉप न्यूज : मध्यप्रदेश के इंदौर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आईईटी परिसर में रैगिंग कांड के बाद हुए जेन जी (Gen Z) मामले में अब विश्वविद्यालय ने मंगलवार देर रात 11 बजे यू-टर्न ले लिया है। विश्वविद्यालय ने भारी विवाद और चौतरफा आ रहे दबावों के बाद इस मामले से पल्ला झाड़ लिया और कहा कि जेन जी जैसा कुछ भी नहीं है। उधर एंटी रैगिंग कमेटी की रिपोर्ट, खुद थाने में विश्वविद्यालय द्वारा दी गई लिखित शिकायत और कुलपति राकेश सिंघई के बयान में जेन जी का जिक्र किया गया है। यह बात प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक के बाद कही गई, अब सवाल यह है कि बोर्ड की बात सही है या एंटी रैगिंग कमेटी, खुद विश्वविद्यालय द्वारा थाने में दी गई शिकायत या कुलपति का बयान सही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिलीप किरार पर परिवहन घोटाले का आरोप, ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया मामला

जबलपुर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने एक बड़ा खुलासा करते हुए मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन में हुए कई लाख के लेन-देन से जुड़े घोटाले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में निगम के तत्कालीन जिला प्रबंधक दिलीप किरार (सेवानिवृत्त) और निजी एजेंसी M/s JMR Agency के संचालक राकेश रजवारी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी परिवहन विभाग ने आम लोगों को दी खुशखबरी, रजिस्ट्रेशन और लर्निंग लाइसेंस सहित 51 सेवाएं अब ऑनलाइन

मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाते हुए 31 नई सेवाओं को फेसलेस कर दिया है। इसी के साथ अब कुल 51 सेवाएं लोगों के लिए घर बैठे उपलब्ध होंगे। इसका मतलब यह है कि अब आम लोग ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध होगी। इन सेवाओं में लर्निंग लाइसेंस जारी करना, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, वाहन रजिस्ट्रेशन और वाहन का ट्रांसफर जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पाथ इंडिया पर ED छापा जारी, कंपनी में मंत्री पुत्र आकाश विजयवर्गीय भी डायरेक्टर, IAS गौड़ा के फैसले से चर्चा में आई थी कंपनी

इंदौर के महू में पाथ इंडिया यानी Prakash Asphalting’s & Toll Highways (India) Limited ग्रुप पर ईडी ने मंगलवार सुबह छापा मारा था। पाथ के घर बंगला नंबर 76 माल रोड पर महू और दफ्तर में 6 ठिकानों पर ईडी की टीम पांच-छह गाड़ियों में पहुंची है और जांच शुरू की गई, जो बुधवार को भी जारी रहने की खबर है। पाथ पर करीब दस साल पहले आयकर छापा भी हो चुका है। द सूत्र ने ही यह खुलासा सबसे पहले किया था कि यह छापा अनिल अंबानी के लोन घोटाले से लिंक है। इसमें करोड़ों रुपए ऊपर से भुगतान हुआ और जो डमी कंपनियों में शिफ्ट होकर दुबई भेजे गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया सहायक लोको पायलट का अंतिम रिजल्ट, 18 हजार 735 उम्मीदवार होंगे चयनित

भारतीय रेलवे की सबसे महत्वपूर्ण और सुरक्षा से जुड़ी श्रेणी सहायक लोको पायलट (ALP) भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) ने 1 अक्टूबर 2025 को अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इस घोषणा के साथ ही देशभर से 18,735 सफल उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जिन्हें अब दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सीय परीक्षण (Medical Examination) की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इसके बाद सभी को 120 दिनों का सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके उपरांत वे भारतीय रेलवे में एएलपी की जिम्मेदारी संभालेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में शराब के नशे में विजयनगर पुलिस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के ड्राइवर को ही पीट डाला, जांच के आदेश

मध्यप्रदेश के इंदौर में पुलिस आयुक्त संतोष सिंह भले ही रात को वाहन चालकों की ड्रिंक एंड ड्राइव की सघन जांच कराते हों, लेकिन दूसरों के मुंह में ब्रीथ एनालाइजर लगाने वाली खुद पुलिस पर अब शराब पीकर ड्यूटी करने के आरोप लगे हैं। यह खुला आरोप और किसी ने नहीं, बल्कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के ड्राइवर ने ही लगाए हैं। विजयनगर टीआई चंद्रकांत पटेल इस मामले में उलझ गए हैं और उन पर बेवजह पीटने के गंभीर आरोप ड्राइवर ने लगाए हैं। पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मप्र: कॉलेज विकास में प्राचार्यों की बेरुखी,मिले 135 करोड़ रुपए, खर्च सिर्फ 3 करोड़

राजधानी के शासकीय हमीदिया कॉलेज भवन की एक दीवार दो दिन पहले भरभराकर गिर गई। छोटी झील किनारे खड़ा कॉलेज का यह भवन करीब पौने दो साल पुराना है। इसके मरम्मत की विभाग ने सुध नहीं ली,दूसरी और 27 जिलों के कॉलेजों की बिल्डिंग मरम्मत करने पीएम उषा योजना में 135 करोड़ रुपए दिए गए,लेकिन जिम्मेदार सालभर में सिर्फ 3 फीसदी बजट का ही इस्तेमाल कर पाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जबलपुर EOW भारतीय रेलवे लोको पायलट कैलाश विजयवर्गीय हुरुन इंडिया रिच लिस्ट देवी अहिल्या विश्वविद्यालय रेलवे भर्ती बोर्ड हमीदिया कॉलेज मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज
Advertisment