/sootr/media/media_files/2026/01/07/mp-top-news-72-2026-01-07-20-47-17.jpg)
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
भागीरथपुरा कांड-दूषित पानी से और दो लोगों की मौत, मृतक संख्या हुई 20
इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से फैली बीमारी अब भयावह जल-त्रासदी का रूप ले चुकी है। मंगलवार को दो और लोगों की मौत की खबर सामने आने के बाद दूषित पानी से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। नलों से गंदे पानी के रूप में टपकती मौतों को लेकर प्रशासन अब भी सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रहा है। पूरे क्षेत्र में हालात सामान्य बता रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आदिवासी छात्रावास अधीक्षक पर भड़के विदिशा कलेक्टर, पूछा बच्चों को किसने दी छुट्टी?
मुख्यमंत्री जी अपने अधिकारियों का शिष्टाचार सुधारिए। हम यह गुजारिश इसलिए कर रहे हैं क्योंकि प्रदेश में अधिकारी अपनी मर्यादा भूलते जा रहे हैं। नियमों की अनदेखी या निरीक्षण में कोई कमी मिलने पर तमतमाए अधिकारी अब दुर्व्यवहार पर उतर आते हैं। ऐसा ही कुछ आज विदिशा जिले की गंज बासौदा तहसील के गांव उदयपुर में हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्वाचन पर हाईकोर्ट में फिर याचिका
मध्यप्रदेश के बीजेपी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एक और याचिका दायर की गई है। यह याचिका उनके निर्वाचन को चुनौती देती है, जिसमें आरोप है कि चुनाव के समय उन्होंने अपनी संपत्ति सही तरीके से घोषित नहीं की और गलत हलफनामा दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अंबेडकर विवाद: ग्वालियर हाईकोर्ट ने पूर्व बार अध्यक्ष अनिल मिश्रा को दी जमानत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डॉ. भीमराव अंबेडकर के फोटो को जलाने के विवाद में बड़ा कानूनी मोड़ आया है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की डबल बेंच ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अनिल मिश्रा को जमानत दे दी है। कोर्ट ने उन्हें एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा करने का आदेश दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आजाद नगर में नलों से निकल रहे कीड़े, उमंग सिंघार ने किया वाटर ऑडिट
इंदौर के भागीरथपुरा कांड और शहर के अलग-अलग इलाकों से लगातार गंदे पानी की शिकायतें सामने आ रही हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज वॉटर ऑडिट कराया है। सिंघार ने कहा कि गंदे पानी को लेकर लोग जागरूक नहीं हुए तो ये घटना कहीं भी हो सकती है।आजाद नगर में भी भागीरथपुरा जैसी घटना हो सकती है। इस दौरान लोगों ने भी उन्हें जानकारी दी कि नल से पानी में कीड़े निकलते हैं। हमारी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं देता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोपाल में मृत पार्टनर के परिवार से धोखाधड़ी पर EOW की FIR
भोपाल के विनोद और अनीता अग्रवाल के खिलाफ आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने धोखाधड़ी और कूटरचना का मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने वर्ष 2012 में एक फर्जी पार्टनरशिप डीड तैयार कर मृत पार्टनर विजय अग्रवाल के परिवार के साथ धोखाधड़ी की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बच्चे की बिगड़ी तबियत, विमान की इंदौर में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
जयपुर से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी के चलते बीच रास्ते में उतारना पड़ा। विमान में सवार एक साल के मासूम बच्चे की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सांस लेने में गंभीर परेशानी के चलते उसे बचाने के लिए हर संभव कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर के भागीरथपुरा में नर्मदा के पानी को बोरिंग ने ऐसे बनाया जहर, सीवरेज का पानी ऐसे नर्मदा लाइन में पहुंचा
इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी का कांड सामने आने के बाद 20 की मौत हो चुकी हैं। वहीं 429 अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। नगर निगम की टीम बीते 10 दिनों से वहां लीकेज पता करने, सुधार के लिए और क्लोरिनेशन करने में जुटी है। अब इसमें विविध जांच के बाद सामने आया है कि यह पानी आखिर जहर बना कैसे। द सूत्र इसका खुलासा कर रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
माघ मेला: भोपाल की 13 ट्रेनों को प्रयागराज में मिलेगा स्टॉपेज
माघ मेला एक प्रमुख धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु भारत के विभिन्न हिस्सों से प्रयागराज पहुंचते हैं। मेले के लिए रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रेलवे ने भोपाल मंडल की 13 प्रमुख ट्रेनों को प्रयाग स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थायी ठहराव देने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था एक जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 तक जारी रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी से आखिर कितनों की मौत, हाईकोर्ट में बताया 4, मुआवजा लिस्ट में 18, 5 माह का अव्ययान भी शामिल
इंदौर के भागीरथपुरा में गंदे पानी के कांड से आखिर कितनी मौते हुई हैं। अभी भी इसे लेकर जिला प्रशासन ने औपचारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है। इस मामले में अभी तक 18 से 20 मौतों की बात सामने आ चुकी है। वहीं हाईकोर्ट में मप्र शासन द्वारा दी गई स्टेटस रिपोर्ट में केवल चार मौतों की बात मानी गई थी। उधर मुआवजा लिस्ट में अभी भी दो नाम नहीं है। ऐसे में बात हो रही है क्या मौतों का आंकड़ा और अधिक है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अब एम्स भोपाल में बिना चीर फाड़ के होगा PM, 30 मिनट में रिपोर्ट
राजधानी भोपाल में अब मौत के कारणों की जांच का तरीका बदलने जा रहा है। जल्द ही वर्चुअल पोस्टमार्टम की सुविधा शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया में शव को बिना चीरे अत्याधुनिक तकनीकी उपकरणों के माध्यम से अंदरूनी अंगों की स्थिति और मृत्यु के कारणों का डिजिटल एनालिसिस किया जाएगा। इससे समय की भी बचत होगी और महज आधे घंटे में पूरी प्रोसेस हो सकेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us