MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! सीएम सिवनी में कर सकते हैं ‘लाड़ली बहना’ को ‘सुभद्रा योजना’; एमपी के उत्तरी हिस्से में अधिक ठिठुरन, इन शहरों का टूटा रिकॉर्ड; केंद्र सहित राज्यों को जर्जर सड़कों को सुधारने HC के निर्देश। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news 11 november

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लाड़ली बहना योजना: सीएम मोहन यादव सिवनी से डालेंगे खातों में 1500 रुपए, करेंगे ‘सुभद्रा योजना’ की शुरुआत

BHOPAL.मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण का अभियान लगातार गति पकड़ रहा है। राज्य सरकार की सबसे लोकप्रिय योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अब एक नए ऐतिहासिक पड़ाव पर पहुंचने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सिवनी से हर लाड़ली बहना के खाते में 1500 रुपए की राशि सीधे ट्रांसफर करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Report: प्रदेश में बढ़ी सर्दी, उत्तरी हिस्से में सबसे अधिक ठिठुरन, इन शहरों का टूटा रिकॉर्ड

BHOPAL. मध्य प्रदेश में तापमान गिरता जा रहा है। कई शहरों में पहाड़ी इलाकों से अधिक ठंड है। शीतलहर के कारण कई हिस्सों में दिन में भी गलन महसूस हो रहा है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर समेत 14 जिलों में कोल्ड वेव अलर्ट जारी हुआ। सोमवार को अधिकांश शहरों का दिन का तापमान 28°C से नीचे रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि धूप कमजोर रही, तो तापमान और गिर सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जर्जर सड़कों पर हाईकोर्ट का नोटिस, केंद्र सहित राज्य और कई विभागों को स्थिति सुधारने के निर्देश

मध्य प्रदेश की टूटी-फूटी और गड्ढों से भरी सड़कों का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार सहित कई विभागों को हाईकोर्ट का नोटिस जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान: सचिव-सहायक सचिव की क्या औकात? पंचायत में सरपंच ही असली ताकत

BHOPAL.राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में सरपंचों का एक विशाल सम्मेलन मंगलवार को हुआ। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों सरपंचों से खुलकर बात की। उन्होंने सरपंचों को भरोसा दिलाया, सरकार आपके हर कदम पर साथ खड़ी है। सीएम ने कहा कि अगर काम में कोई दिक्कत आएगी, तो उसे ठीक करना सरकार का काम है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में ट्राइबल प्राइड डे मनाएगी बीजेपी, राष्ट्रीय पर्व का देगी दर्जा

BHOPAL. जनजाति गौरव दिवस (Tribal Pride Day) को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसको लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक हुई। इसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य के सभी जिलों में जनजाति गौरव दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। वहीं, उन्होंने भगोरिया पर्व को राष्ट्रीय पर्व का दर्जा देने की भी बात कही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यूनियन कार्बाइड के वकील ने कोर्ट में सीबीआई के आरोप पत्र को बताया दुर्भावनापूर्ण

BHOPAL. यूनियन कार्बाइड से गैस रिसाव त्रासदी से जुड़े क्रिमिनल केस में सुनवाई अंतिम दौर में पहुंच गई है। भोपाल जिला कोर्ट में यूनियन कार्बाइड के वकील ने 92 पेज का दस्तावेज पेश किया। उन्होंने सीबीआई के आरोप पत्र को दुर्भावनापूर्ण बताया। यूका के वकील ने क्रिमिनल केस की दोबारा सुनवाई करने की अपील भी कोर्ट से की है। कोर्ट में 28 जुलाई को प्रकरण की अंतिम सुनवाई के साथ फैसला सुनाए जाने की संभावना जताई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC ने 11 माह में तीन रिजल्ट से दिए 703 अधिकारी, 61 डिप्टी कलेक्टर, 57 डीएसपी

INDORE. मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने 8 नवंबर को राज्य सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम रिजल्ट जारी किया था। साथ ही, चयन सूची भी जारी कर दी गई है। वहीं, आयोग ने पहली बार एक साल में एक नहीं, तीन-तीन राज्य सेवा परीक्षाओं की अंतिम चयन सूची जारी की है। इन परीक्षाओं के जरिए आयोग ने मध्यप्रदेश शासन को कुल 703 नए अधिकारी दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर ट्रक हादसाः क्या किए सुरक्षा उपाय, इंदौर पुलिस कमिश्नर हाईकोर्ट में देंगे जवाब

JABALPUR. इंदौर में कुछ दिन पहले एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है। दरअसल इंदौर शहर में कुछ दिनों पहले एक ट्रक अचानक नो एंट्री में घुस गया था। ट्रक ने रास्ते में खड़ी गाड़ियों और राहगीरों को टक्कर मार दी थी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी और करीब 35 लोग घायल हुए थे। इस घटना पर हाईकोर्ट ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से जवाब मांगा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

mppsc MP weather report सीएम मोहन यादव सुभद्रा योजना लाड़ली बहना योजना एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment