MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! एमपी में नवंबर में कड़ाके की ठंड; प्रदेश के इन जिलों में बदला स्कूल टाइमिंग, सीएम मोहन यादव ने डाली लाड़ली बहना योजना की30वीं किस्त। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp top news  (55)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

लाड़ली बहना योजना : लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म, सीएम मोहन यादव ने सिवनी से जारी की 30वीं किस्त

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों का इंजतार अब खत्म हो गया है। प्रदेश सरकार ने आज, 12 नवंबर को 30वीं किस्त की राशि जारी कर दी है। यह राशि सीएम मोहन यादव ने सिवनी जिले से बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से जारी की है। इस बार 1.26 करोड़ बहनों खाते में लगभग 1857 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। वहीं, इस बार महिलाओं के खाते में 1500-1500 रुपए भेजे गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्रमोशन में आरक्षण नियम 2025 की संवैधानिकता पर सवाल, हस्तक्षेपकर्ताओं ने याचिका के औचित्य पर उठाए सवाल

मध्य प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण नियम 2025 की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई 12 नवंबर को जबलपुर हाईकोर्ट में हुई। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की बेंच ने याचिका पर सुनवाई की। शुरुआत में हस्तक्षेपकर्ताओं ने याचिका के औचित्य पर सवाल उठाए। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में लंबित आरबी राय मामले का हवाला दिया और कहा कि जब इस पर सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई हो रही है, तो हाईकोर्ट को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने गिरफ्तारी वारंट पर ली हाईकोर्ट की शरण, सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में  12 नवंबर को सुनवाई हुई। फैसला हर्ड एंड रिजर्व रखा गया है। दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने गिरफ्तारी वारंट को चुनौती दी है। यह वारंट भोपाल की एमपी/एमएलए कोर्ट ने जारी किया था। अभिषेक बार-बार पेशी में अनुपस्थित रहे। 12 नवंबर को सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Report: नवंबर में ही कड़ाके की ठंड, प्रदेश के 11 शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे

मध्य प्रदेश में इस बार नवंबर की शुरुआत में ठंड ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। इंदौर और भोपाल में तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 11 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे गिरा। मौसम विभाग ने 23 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP School Time: छात्रों के लिए खबर, MP के इन जिलों में बदला स्कूल टाइमिंग, पढ़ें आदेश

मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है कि सर्दी के मौसम और कोहरे के कारण राज्य के विभिन्न स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। यह निर्णय 15 नवंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेगा। स्कूल समय में बदलाव से छात्रों को शीतलहर और सर्दी के मौसम में राहत मिलेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी सरकार ने लिया 4000 करोड़ का नया कर्ज, अब तक कुल कर्ज 46,600 करोड़ रुपए

मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक बार फिर बाजार से 4 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है। यह कर्ज मंगलवार को लिया गया था। यह कर्ज 15 दिनों में दूसरी बार लिया गया है। इस बार सरकार ने दो कर्ज 1500-1500 करोड़ रुपए के और एक कर्ज एक हजार करोड़ रुपए का लिया है। इस कर्ज की अदायगी 16 साल, 19 साल और 22 साल की अवधि में की जाएगी। कर्ज पर ब्याज का भुगतान साल में दो बार किया जाएगा। यह कर्ज सरकार ने विकास कार्यों के लिए लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर बिल्डर दीपक कालरा ने NRK LUXE मल्टी में गाइडलाइन रेट पर उठाए सवाल, सरकार ने खोली पोल

इंदौर के सबसे बड़े रियल एस्टेट ग्रुप में से एक NRK ने जिला मूल्यांकन कमेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यह आरोप NRK (नानकराम कालरा) के प्रमुख दीपक कालरा के जरिए लगाए गए हैं। इसमें जिला मूल्यांकन कमेटी, सेंट्रल मूल्यांकन कमेटी और कलेक्टर इंदौर को पार्टी बनाया गया था। ऐसे में, सरकार के जवाबों ने इन आरोपों की पूरी पोल खोल कर रख दी है। वहीं पोल खुलने के बाद याचिका वापस ले ली गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के सरपंचों को मिलेगा 50 हजार का अलग बजट, 25 लाख तक के निर्माण भी करा सकेंगे

सीएम मोहन यादव ने भोपाल के जंबूरी मैदान में ऐलान किया कि हर सरपंच को 50 हजार रुपए की राशि अलग से मिलेगी। अब तक इस तरह की कोई सुविधा नहीं दी जाती थी। सरपंच इस रकम का उपयोग दफ्तर से जुड़े कामों और पंचायत गतिविधियों में कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिल्ली ब्लास्ट के तार एमपी के महू से जुड़े, आतंकियों से लिंक अल फलाह यूनिवर्सिटी कट ट्रस्ट महू के सिद्दीकी का

एमपी टॉप न्यूज: दिल्ली में कार ब्लास्ट की आतंकी घटना के तार मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की महू तहसील से जुड़े हैं। आतंकी गतिविधियों में पकड़े गए मुजम्मिल शकील और उमर नबी मोहम्मद अल फलाह यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं। इसे चलाने वाला अल-फलाह चैरिटेबल ट्रस्ट महू के जवाद अहमद सिद्दीकी ने स्थापित किया था। वही ट्रस्ट का अध्यक्ष और यूनिवर्सिटी का कुलाधिपति भी है। यह ट्रस्ट हरियाणा के नूंह और दिल्ली में भी इसका पता है। इसके तार दुबई तक हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव एमपी टॉप न्यूज मध्यप्रदेश हाईकोर्ट अभिषेक बनर्जी मध्य प्रदेश सरकार मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment