MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, लाशों पर राजनीति करोगे तो इंदौर बर्दाश्त नहीं करेगा; भागीरथपुरा कांड: पीड़ितों से मिलेंगे सांसद राहुल गांधी। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp top news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

भागीरथपुरा कांड के पीड़ितों से मिलेंगे राहुल गांधी, 17 को MP में कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी उपवास

मध्यप्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमाने जा रही है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 17 जनवरी को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे का केंद्र इंदौर रहेगा, जहां राहुल गांधी भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से हुई मौतों के पीड़ित परिवारों से सीधे मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी का यह दौरा शोक संवेदना तक सीमित नहीं रहेगा। इसी दिन कांग्रेस प्रदेशभर में मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के फैसले के विरोध में बड़ा विरोध भी करेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

23 जनवरी को हाई अलर्ट पर भोजशाला, 8 हजार जवान रहेंगे तैनात, जानें क्यों

भोजशाला में 23 जनवरी शुक्रवार को होने वाले पूजा और नमाज के समय के टकराव को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। इस दिन बसंत पंचमी और शुक्रवार दोनों पड़ने के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है। धार के आईजी अनुराग ने 13 जनवरी मंगलवार को सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि भोजशाला और आसपास के क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर EOW ने दर्ज की दो FIR, मृत को जीवित बताकर बेची जमीन, खंडवा के पैरामेडिकल कॉलेज संचालक पर भी केस

EOW ने एक बार फिर आर्थिक अनियमितताओं के मामले में एक साथ दो FIR दर्ज की है। इसमें एक इंदौर का मामला है जिसमें करोड़ों की जमीन को लेकर धोखाधड़ी की गई। वहीं दूसरा केस खंडवा के श्री दादाजी इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेस है। यहां पर खंडवा के संचालक और प्राचार्य डॉ. अनिल धारवाल पर FIR का है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मोहनलाल हरगोविंददास विरासत केस में बड़ा फैसला, नीना पटेल को मिला 51 प्रतिशत हक

बीड़ी उद्योग के एक सदी पुराने साम्राज्य को लेकर चल रहा कानूनी संग्राम अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। कमर्शियल कोर्ट के फैसले ने फर्जी वसीयत, अवैध ट्रांसफर और कॉर्पोरेट कब्जे के आरोपों पर मुहर लगा दी है। 40 साल पुरानी मूल वसीयत ने पूरा खेल पलटते हुए असली वारिस को उसका हक दिलाने की राह खोल दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कोल्ड्रिफ के बाद मिला एक और जहरीला कफ सिरप, दवा सैंपल जांच में फेल, अलर्ट जारी

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप (छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड) से कुछ महीने पहले ही लगभग 25 बच्चों की मौत हो गई थी। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब एक और खबर सामने आई है। बच्चों के लिए बने एक और कफ सिरप में वही खतरनाक केमिकल डायएथिलिन ग्लायकॉल (Diethylene Glycol) पाया गया है। यह वही केमिकल है, जो पहले भी कई राज्यों में बच्चों की मौत का कारण बन चुका है। अब इस मामले के सामने आते ही पूरे देश में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में कांग्रेस पर भड़के सीएम मोहन यादव, लाशों पर राजनीति करोगे तो इंदौर बर्दाश्त नहीं करेगा

अमृत 2.0 योजना के पहले चरण के 800 करोड़ के कामों की शुरूआत के लिए इंदौर आए सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस को जमकर सुनाया। भागीरथपुरा कांड को कांग्रेस पर सीएम ने कहा कि लाशों पर राजनीति सही नहीं हैं। इंदौर बर्दाश्त नहीं करेगा। वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बेशर्मों को माफी मांगना चाहिए। विधायक मधु वर्मा बोले जीतू पटवारी साइकिल ही चलाते रह गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कांग्रेस विधायक की इच्छा रह गई अधूरी, मैहर में ही बनेगा कलेक्टोरेट भवन

मैहर जिले में संयुक्त कलेक्टोरेट भवन के स्थान चयन को लेकर चला आ रहा विवाद बुधवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में खत्म हो गया। ग्राम धतूरा में प्रस्तावित कलेक्टोरेट भवन के विरोध में दाखिल जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिवीजन बेंच ने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। कोर्ट के इस रुख के बाद याचिकाकर्ताओं के वकील ने याचिका वापस ले ली।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अनिल मिश्रा पर हमला या उन्होंने की मारपीट, हाईकोर्ट परिसर में हुआ नया बवाल

ग्वालियर के विवादित वकील अनिल मिश्रा के साथ जबलपुर में भी एक नया विवाद जुड़ गया है। यहां 13 जनवरी को उनका एक अन्य वकील से कोर्ट परिसर में विवाद हो गया। जिसे लेकर अधिवक्ता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई है। वकील का आरोप है कि अनिल मिश्रा व साथियों ने उसके साथ मारपीट की। इधर इस विवाद में बार एसोसिएशन ने आरोपी बनाए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सदस्यों के नाम को लेकर सवाल उठाए है। एसोसिएशन ने कोर्ट से घटना की सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की अपील की है। इस मांग का पत्र 14 जनवरी 2026 को जारी किया गया है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हिजाब वाली पीएम पर एमपी में सियासत, ओवैसी के बयान पर आईएएस नियाज खान का समर्थन

भारत में हिजाब वाली पीएम पर बहस एक नए मोड़ पर पहुंच गई है। इस बार एमपी कैडर के आईएएस अधिकारी नियाज खान ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान का समर्थन किया है। ओवैसी ने कहा था कि भारत में हिजाब वाली मुस्लिम प्रधानमंत्री बन सकती है। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। अब इस पर मध्य प्रदेश में भी बहस तेज हो गई है। नियाज खान ने सवाल उठाया कि भारत एक सेकुलर (Secular) देश है, ऐसे में हिजाब वाली प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकती। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शिक्षा के लिए बैतूल में मुसलमान ने स्कूल बनवाया तो प्रशासन को रास नहीं आया

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक शख्स, अब्दुल नईम, अपने खर्चे से एक स्कूल बना रहा था। उसने लगभग 20 लाख रुपए खर्च कर एक स्कूल भवन का निर्माण शुरू किया था। गांव की आबादी करीब दो हजार है, जिसमें केवल तीन मुस्लिम परिवार हैं। तीन दिन पहले, अचानक अफवाह फैलने लगी कि वह अवैध मदरसा चला रहा है, जबकि भवन अभी अधूरा था और कोई कक्षा नहीं चल रही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अनिल मिश्रा मध्यप्रदेश आईएएस नियाज खान अमृत 2.0 योजना मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें कोल्ड्रिफ कफ सिरप
Advertisment