MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, मोहन कैबिनेट : खत्म किया अस्थायी और स्थायी पद का अंतर; भोपाल में पारा 4.8 डिग्री पर, कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी; साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मोहन कैबिनेट के बड़े फैसले : खुल गया नियमितीकरण का रास्ता, सरकार ने समाप्त किया अस्थायी और स्थायी पद का अंतर

 मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : मध्यप्रदेश में आज, 16 दिसंबर को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कई बड़े और अहम फैसले लिए गए हैं। वहीं, बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Wearher Update: भोपाल में तापमान 4.8 डिग्री दर्ज, इन जिलों में रात को शीतलहर की चेतावनी

मध्यप्रदेश में इस वक्त ठंड का प्रकोप जोरों पर है। शीतलहर का दौर भले ही थम चुका हो, लेकिन घना कोहरा और कड़ाके की ठंड लगातार परेशानी का कारण बन रहे हैं। बीती रात, भोपाल में पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो इस सीजन की सबसे सर्द रात थी। यह तापमान पिछले 10 सालों में तीसरी सबसे कम तापमान है। पिछले साल, 16 दिसंबर को तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस था। इधर कोहरे के कारण कई ट्रेनें और फ्लाइट्स भी प्रभावित हुई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

संबल योजना के हितग्राहियों को बड़ी राहत, सीएम मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए 160 करोड़

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज, 16 दिसंबर संबल योजना के हितग्राहियों को बड़ी राहत दी। उन्होंने सिंगल क्लिक से सात हजार 227 प्रकरणों में कुल 160 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। इस मौके पर पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी मौजूद रहे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अब 18 दिसंबर को होगी प्रमोशन में आरक्षण मामले की सुनवाई, हाईकोर्ट में मध्यप्रदेश सरकार ने मांगा समय

JABALPUR. मध्य प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण नियम 2025 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई हुई। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिविजनल बेंच में यह सुनवाई हुई। पिछले आदेश के अनुसार मामला दोपहर 12:30 बजे के लिए सूचीबद्ध था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल में सामाजिक समरसता की हुंकार : आईएएस संतोष वर्मा के समर्थन में जुटेंगे ओबीसी–जयस के कार्यकर्ता

BHOPAL.मध्यप्रदेश में सामाजिक सौहार्द और संवैधानिक मूल्यों की रक्षा को लेकर एक बड़ा आंदोलन आकार ले रहा है। ओबीसी महासभा और जयस के संयुक्त तत्वावधान में यह आंदोलन किया जाएगा। इसको लेकर 18 जनवरी को भोपाल में विशाल सामाजिक समरसता रैली निकाली जाएगी। यह रैली मप्र अजाक्स नेता आईएएस संतोष वर्मा के समर्थन में बुलाई गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में करोड़ों की साइबर ठगी का खुलासा, मजदूर का खाता बना फर्जी करंट अकाउंट की चाबी

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक बड़े साइबर अपराध का खुलासा हुआ है। जहां दुबई से संचालित अवैध ऑनलाइन बेटिंग नेटवर्क के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी और मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही थी। पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अब आरडी प्रजापति के अभद्र बोल: 5 कथावाचकों पर FIR की मांग, नंगा घुमाने और जूतों की माला पहनाने तक की बात कह दी

ओबीसी महासभा ने 5 प्रसिद्ध कथावाचकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने अनिरुद्ध आचार्य और बागेश्वर बाबा समेत 5 संतों को देशद्रोही बताया है। उन्होंने आईएएस संतोष वर्मा के बचाव में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वूमन फ्रेंडली महाकालेश्वर मंदिर के लिए 1100 महिला कर्मचारियों को मिलेगी स्पेशल ट्रेनिंग

Mahakal temple New Rule:अगर आप अकेली महाकाल मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए आ रही हैं, तो ये खबर आपके लिए है। महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट डिसीजन लिया है। अब मंदिर परिसर और पूरे कॉरिडोर को वूमन फ्रेंडली बनाया जाएगा। इस ट्रांसफॉर्मेशन  के लिए मंदिर की 1100 महिला कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। ये ट्रेनिंग 15 दिनों तक रोज एक घंटे चलेगी। यह पहल महिला सुरक्षा को मजबूत करेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

IPL में एमपी के खिलाड़ी दिखाएंगे दम, आज 14 खिलाड़ी मिनी ऑक्शन के मैदान में

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 19वां सीजन के लिए मिनी ऑक्शन आज (16 दिसंबर) को होने वाला है। यह ऑक्शन अबू धाबी में दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इसमें मध्यप्रदेश के 14 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सेना की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में एमपी अव्वल, हजारों एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा

मध्य प्रदेश में रक्षा मंत्रालय की जमीन पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण हो रहा है। मध्य प्रदेश में 1,733.21 एकड़ रक्षा भूमि पर अवैध कब्जा है। यह आंकड़ा देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है। उत्तर प्रदेश इस सूची में दूसरा स्थान पर है, जहां 1,639.33 एकड़ जमीन पर कब्जा किया गया है। यह जानकारी केंद्र सरकार ने लोकसभा में दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव मोहन कैबिनेट प्रमोशन में आरक्षण संबल योजना एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें आईएएस संतोष वर्मा MP Wearher Update
Advertisment