MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... MP के लाखों पेंशनर्स को अब 55% महंगाई राहत, एरियर्स नहीं। जहरीला कफ सिरप: छिंदवाड़ा की एक और बच्ची की मौत। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-16-october
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एमपी के 4.50 लाख पेंशनर्स को 55% महंगाई राहत का अदेश जारी, एरियर्स का जिक्र नहीं

दिवाली से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने पेंशनर्स को राहत के साथ एक बड़ा झटका दिया है। अब राज्य के 4.5 लाख पेंशनर्स को 53 प्रतिशत के बजाय 55 प्रतिशत महंगाई राहत मिलेगी। इसको लेकर बुधवार, 15 अक्टूबर को वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए। बता दें कि मंगलवार, 14 अक्टूबर को मोहन कैबिनेट ने महंगाई राहत में बढ़ोतरी का फैसला लिया था। इसके बाद ही वित्त विभाग ने यह आदेश जारी किया है। वहीं इस आदेश में एरियर्स का जिक्र नहीं किया गया है।

जहरीला कफ सिरप बना काल: छिंदवाड़ा की एक और मासूम बच्ची की मौत, आंकड़ा 26 पर पहुंचा

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से एक और बच्ची की मौत हो गई। 3 साल 6 महीने की अम्बिका की तबीयत सितंबर में बिगड़ी थी। इलाज के दौरान उसकी किडनी फेल हो गई। अम्बिका की नागपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।इसके साथ ही राज्य में इस जहरीले कफ सिरप से मरने वाले बच्चों की संख्या 26 तक पहुंच गई है। इस मामले में दो और बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी बच्चों की एंटीबायोटिक दवा में मिले कीड़े, एजिथ्रोमाइसिन सिरप पर लगाई रोक

ग्वालियर के एक सरकारी अस्पताल में बच्चों को दी जाने वाली एजिथ्रोमाइसिन सिरप में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। जैसे ही शिकायत आई, ड्रग विभाग ने तुरंत इस सिरप की सप्लाई पर रोक लगा दी। अस्पताल के दवा स्टोर से एजिथ्रोमाइसिन सिरप के सैंपल लिए गए और जांच शुरू कर दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ पिया फिनाइल, एक ने की आत्मदाह की कोशिश, जानें पूरा मामला

INDORE. इंदौर के नंदलालपुरा इलाके में बड़ी घटना हुई है। यहां बुधवार रात करीब 24 किन्नरों ने एक साथ फिनाइल पी ली। फिनाइल पीने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को एमवाय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के सीएचओ माधव हाशानी ने बताया कि सभी ने फिनाइल पिया था, जिनमें से 22 किन्नर अब ठीक हैं, जबकि दो को गंभीर हालत में आईसीयू में रखा गया है। बताया जा रहा है कि किन्नरों के दो गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद ने बुधवार की रात बड़ा रूप ले लिया। इसके बाद एक गुट के करीब 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से फिनाइल पी ली।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: प्रदेश में अगले 24 घंटे में इन 20 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का हाल

मध्यप्रदेश के सभी जिलों से मानसून विदा हो चुका है। हालांकि, बारिश का सिलसिला अब भी जारी है। बुधवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों में हल्की बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 20 जिलों में गुलाबी ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शिवराज के बंगले के सामने गेहूं की बोरियां लेकर विरोध, किसानों के साथ कांग्रेस का प्रदर्शन

BHOPAL.भोपाल की सड़कों पर बुधवार को एक अनोखा राजनीतिक दृश्य देखने को मिला। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसानों के साथ मिलकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकारी आवास के बाहर अनाज बिखेरकर विरोध प्रदर्शन किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल गैस त्रासदी: जहरीली राख के लिए हाईकोर्ट ने सरकार से मांगी नई जगह की रिपोर्ट

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने भोपाल गैस त्रासदी की जहरीली राख के पीथमपुर में दफनाने पर रोक लगा दी गई है। दरअसल गैस त्रासदी मामले में जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस प्रदीप मित्तल की खंडपीठ ने 8 अक्टूबर 2025 को आदेश दिया था। इसमें हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई से पहले वैकल्पिक स्थानों की सूची पेश करें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के पास 18.59 करोड़ की संपत्ति, 5.48 करोड़ का सोना, 1.13 करोड़ नकदी

INDORE. इंदौर के रिटायर्ड जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के 8 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई है। भदौरिया के इंदौर-ग्वालियर के आठ ठिकानों पर 15 अक्टूबर बुधवार की सुबह लोकायुक्त ने कार्रवाई की। शुरुआती जांच में धर्मेंद्र के पास से 18 करोड़ 59 लाख की संपत्ति मिली है। भदौरिया के एक आवास से 4 किलो 21 ग्राम सोना मिला। इसका अनुमानित मूल्य 5 करोड़ 48 लाख रुपए है। लोकायुक्त ने उनकी कमाई से 829 फीसदी अधिक संपत्ति पाई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 बिना विवाद करवाने खुद ESB गया कोर्ट

INDORE. कर्मचारी चयन मंडल (ESB) भोपाल के जरिए पुलिस विभाग की तीन अहम भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें सिपाही भर्ती, ASI और SI (सब इंस्पेक्टर) भर्ती शामिल हैं। इन तीनों के विज्ञापन जारी हो चुके हैं। करीब 8500 पदों के लिए यह प्रक्रिया की जा रही है। हाल में जिस तरह भर्ती परीक्षाएं कानूनी विवाद में अटक रही हैं, उसे देखते हुए अब ESB ने एक बड़ा कदम उठाया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ग्वालियर में सीएसपी हिना खान ने लगाए जय श्रीराम के नारे तो छा गई चुप्पी, जानें पूरी कहानी

ग्वालियर में अंबेडकर मूर्ति विवाद के बीच एक और नया विवाद सामने आया है। दरअसल, अंबेडकर विवाद के एक पक्ष और बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के समर्थक एक मंदिर में सुंदरकांड करना चाहते थे। इस दौरान सीएसपी हिना खान ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई, जो नारेबाजी में बदल गई। इस दौरान सीएसपी हिना खान को 'जय जय श्रीराम, जय जय श्रीराम' के नारे लगाने पड़े। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भावांतर पर मंत्री करण सिंह वर्मा के तर्कों से भड़के सीएम मोहन यादव, बोले- व्यापारी कम में खरीद करेंगे तो आप क्या करेंगे?

MP News: मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को उचित मूल्य दिलाने के लिए भावांतर योजना की राशि को मंजूरी दी है। मंगलवार, 15 अक्टूबर को हुई मोहन कैबिनेट बैठक में इस योजना की राशि तय की गई। लेकिन इस दौरान एमपी के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सोयाबीनकी कीमत को लेकर अपनी चिंता जताई। इससे मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) भड़क उठे।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जीतू पटवारी शिवराज सिंह चौहान धर्मेंद्र भदौरिया भोपाल गैस त्रासदी एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 एमपी पुलिस भर्ती परीक्षा सीएसपी हिना खान CM Mohan Yadav MP News मध्यप्रदेश पेंशनर्स सीएम मोहन यादव मंत्री करण सिंह वर्मा कफ सिरप MP Weather update एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
Advertisment