/sootr/media/media_files/2025/08/17/mp-top-news-23-2025-08-17-21-21-36.jpg)
रतलाम को सीएम मोहन यादव ने दी 246 करोड़ रुपए की सौगात, राहुल गांधी पर जमकर बरसे
MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रतलाम जिले के कुंडाल गांव में 245.91 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने 125 किलोमीटर सड़कों, तीन डेमों और तीन बिजली ग्रिडों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात की। इस दौरान सीएम ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मुद्रा योजना से मुसीबत में एमपी के बैंक, 2500 करोड़ डूबे, एनपीए 37 हजार करोड़ पार
वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान मध्य प्रदेश के निजी, सरकारी बैंकों में भारी घाटा हुआ है, जिससे राज्य के वित्तीय सेहत पर सवाल उठ रहे हैं। 1500 करोड़ रुपए का लोन डूबने से बैंकों के नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) की राशि 37,130 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है, जो पिछले वर्ष 35,639 करोड़ रुपए थी। इन आंकड़ों का खुलासा हाल ही में हुई स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी की बैठक में किया गया। इसमें सबसे अधिक नुकसान केंद्र सरकार की मुद्रा योजना (PM Mudra Scheme) में हुआ है, जिसमें 2500 करोड़ रुपए बर्बाद हुए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सोमवार को निकलेगी बाबा महाकाल की शाही सवारी, पुजारियों ने की सीएम से सुरक्षा बढ़ाने की अपील
18 अगस्त को भगवान महाकाल की राजसी (शाही) सवारी हर साल की तरह इस साल भी निकाली जाएगी। इस सवारी में देशभर से भक्तों के आने की उम्मीद है। महाकालेश्वर मंदिर की सवारी और विजयादशमी के दिन शमी पूजन का विशेष महत्व है। इस दिन भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन जाता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग की सफाई, इंदौर में दिग्विजय सिंह बोले, आयोग ने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया
राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप के जवाब में नई दिल्ली में रविवार को चुनाव आयोग ने लंबी-चौड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस (Election Commission Press Conference) की। इसमें उन्होंने कहा कि इन आरोपों पर हलफनामा दिया जाए या देश से माफी मांगे। वोट चोरी के आरोप लगाकर गुमराह किया जा रहा है। हालांकि राहुल गांधी के आरोपों पर कोई सीधा जवाब नहीं मिला। वहीं आयोग की प्रेस कांफ्रेंस पर इंदौर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने हमला किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश कांग्रेस जिला अध्यक्ष की लिस्ट पर मचा बवाल, जीतू पटवारी ने की डैमेज कंट्रोल की कोशिश
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी की, जिससे पार्टी में विरोध बढ़ गया। कई नेताओं को पद मिलने की उम्मीद थी, लेकिन चयन में निराशा के बाद उन्होंने जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस विरोध ने पार्टी में असंतोष पैदा किया और कुछ नेताओं ने सार्वजनिक रूप से नाराजगी जताई। इधर पटवारी ने डैमेज कंट्रोल के लिए नई जिम्मेदारियां देने का वादा किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाआर्यमन के लिए MPCA में पूरी कमान संभाल रहे संजय जगदाले, सोमवार को इंदौर आ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए MPCA) की चुनावी वार्षिक साधारण सभा (AGM) दो सितंबर को हो रही है। इसकी सूचना बिना पूरी प्रक्रिया किए हुए 12 अगस्त को जारी हो चुकी है। पूरा मामला सिंधिया की तीसरी पीढ़ी को एमपीसीए में कमान सौंपने की है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपीसीए में प्रेसीडेंट रह चुके हैं, इसके पहले उनके पिता स्वर्गीय माधवराज सिंधिया ने एमपीसीए संभाला था। अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया के लिए पूरी संभावनाएं तलाशी जा रही है। केंद्रीय मंत्री 18 अगस्त को एमपीसीए के अवार्ड कार्यक्रम के लिए इंदौर आ रहे हैं। इसमें नई मैनेजिंग कमेटी के दावेदारों को लेकर करीबियों से चर्चा होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी के 5 शहरों में बनेंगे नए हेलीपैड, 28 जिलों में हवाई पट्टियां बनेंगी
मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में विमानन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने अहम कदम उठाया है। प्रदेश के पांच बड़े शहरों में हेलीपैड (Helipad) का निर्माण किया जाएगा, जबकि 28 जिलों में एयरस्ट्रिप (Airstrip) की सुविधा बढ़ाई जाएगी। इससे न केवल वीवीआईपी (VVIP) मूवमेंट को सुविधाजनक बनाया जाएगा, बल्कि घरेलू और औद्योगिक उड़ानों को भी बढ़ावा मिलेगा। विमानन विभाग ने इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया है और कलेक्टरों को प्रस्ताव भेजने के लिए 15 दिन का समय दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लोकायुक्त इंदौर में 10 हजार की रिश्वत में पकड़ाए जूनियर इंजीनियर ने लेटर लिखकर चीफ इंजीनियर कामेश श्रीवास्तव को बताया जिम्मेदार
लोकायुक्त इंदौर में 7 अगस्त को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए जूनियर इंजीनियर शैलेंद्र पाटकर ने अब एमपीईबी एमडी इंदौर अनूप सिंह को पत्र लिखा है। इस तीन पन्नों के पत्र में उन्होंने इस ट्रैप कार्रवाई को चीफ इंजीनियर इंदौर सिटी कामेश श्रीवास्तव की साजिश बताया है। साथ ही अपने और अपने परिवार को खतरा भी बताया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर में 16 करोड़ के वाहन चोरी: 7 महीनों में 1853 वाहन गायब, बाग टांडा गिरोह का नाम आया सामने
इंदौर में वाहन चोर गैंग बेलगाम हो चुकी है। बीते 7 महीनों में ही 1822 टू–व्हीलर और 31 फोर–व्हीलर चोरी हो चुके हैं। इनकी कुल अनुमानित कीमत 16 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। औसतन हर महीने 200 से 250 वाहन चोरी हो रहे हैं। इसको लेकर एक बड़ी बात सामने आ रही है, जिसमें यह काम बाग–टांडा गिरोह का होना बताया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी के इस छात्रावास से 5 छात्राएं लापता, SIT करेगी तलाश, जानें पूरा मामला
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के पाली नगर में स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आदिवासी छात्रावास से पांच छात्राएं लापता हो गई हैं। यह घटना पूरे जिले में सनसनी मचा रही है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना का पता चलते ही प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। छात्राओं की उम्र लगभग 13-14 वर्ष के बीच बताई जा रही है और वे कक्षा आठवीं की छात्राएं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी टॉप न्यूज | एमपी ब्रेकिंग न्यूज