MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! उत्तर की बर्फबारी से कांपा मध्यप्रदेश, भोपाल का पारा 5.2 डिग्री; सर्दी से भोपाल-इंदौर की स्कूल टाइमिंग में बदलाव, आदेश जारी; सांसद अभिषेक बनर्जी को हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर रोक। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
mp top news 17 november

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP Weather Report: उत्तरी भारत में बर्फबारी से कांप रहा एमपी, भोपाल का पारा 5.2 डिग्री

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : मध्यप्रदेश इस समय भीषण ठंड से जूझ रहा है। नवंबर में तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज हुई है। यह गिरावट उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा के कारण है। यहां हिमालय क्षेत्र में हो रही बर्फबारी का असर महसूस हो रहा है। मौसम सूखा ही है और तापमान सामान्य से कम है। इससे प्रदेश भर में ठंड का असर बढ़ गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सर्दी बढ़ी तो अब भोपाल-इंदौर के स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव, आदेश जारी

BHOPAL.  भोपाल के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। पहली से आठवीं तक के स्कूल 8.30 बजे के बाद शुरू होंगे। इसमें सरकारी, प्राइवेट, केंद्रीय, जवाहर नवोदय, सीबीएसई, आईसीएससी स्कूल शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट से राहत, गिरफ्तारी वारंट पर अंतरिम रोक

JABALPUR. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल की सिंगल बेंच ने भोपाल की एमपी-एमएलए कोर्ट से जारी हुए गिरफ्तारी वारंट पर अंतरिम रोक लगा दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर हाईकोर्ट में मध्यप्रदेश में SIR कार्यक्रम निरस्त करने की मांग, सभी पक्षों से मांगा जवाब

INDORE. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में SIR के तहत मतदाता सूची की जांच चल रही है। इस SIR के खिलाफ हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में याचिका दायर हो गई है। इसमें मप्र शासन, चुनाव आयोग के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारियों को पक्षकार बनाया गया है। याचिका कांग्रेस के पूर्व पार्षद दिलीप कौशल द्वारा लगाई गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

तीर्थ गोपीकॉन के 184 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी में हैरी पॉटर, गो डैडी और जोहो, सीबीआई रिपोर्ट में खुलासा

INDORE. इंदौर स्थित तीर्थ गोपीकॉन कंपनी के प्रमुख महेश कुम्भानी जेल में हैं। मामला मप्र जल निगम के जल जीवन मिशन के 970 करोड़ के ठेके से जुड़ा है। वहीं ठेके के लिए 184 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी दी गई थी। अब सीबीआई की एक रिपोर्ट में हैरी पॉटर का नाम सामने आया है। यह नाम जेके रोलिंग के नावेल पर आधारित फिल्म से जुड़ा है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में व्यापारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब मकान में खोल सकेंगे दुकान

BHOPAL.मध्यप्रदेश में व्यापारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब वे अपने मकानों में दुकानें (shops) और कार्यालय (offices) भी खोल सकेंगे। राज्य सरकार ने इस संबंध में नियमों में अहम बदलाव किए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ममलेश्वर लोक निर्माण विवाद: ओंकारेश्वर में होटल-लॉज, ऑटो सब बंद, जानें पूरा मामला

Khandwa. खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में ममलेश्वर लोक निर्माण पर विवाद बढ़ रहा है। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 120 करोड़ रुपए की परियोजना प्रस्तावित है। स्थानीय लोग और संत समाज इसका विरोध कर रहे हैं। सरकार परियोजना को बनाए रखने के पक्ष में है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मसूरी में होगी एमपी के आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग, SIR के चलते एमपी के 39 कलेक्टरों पर फंसा पेंच

BHOPAL. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) मसूरी में मिड करियर ट्रेनिंग आयोजित करेगा। यह ट्रेनिंग 5 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी। इसमें 122 आईएएस अफसर शामिल होंगे। इसके साथ ही, इसमें एमपी के 39 कलेक्टरों समेत अन्य अधिकारियों को बुलाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

INDORE के उद्योगपति ने कमाई छिपाई, कोर्ट ने IT, GST रिटर्न देखकर पत्नी के लिए भरण-पोषण भत्ते के आदेश दिए

INDORE. गुजरात के एक उद्योगपति ने इंदौर की महिला को छोड़ दिया था। इसके बाद भरण-पोषण देने में भी आनाकानी की थी। ऐसे में महिला ने जिला कोर्ट में केस लगाया था। कोर्ट में सुनवाई के दौरना उद्योगपति ने खुद को बेचारा साबित करने की कोशिश की। उसने अपने कामकाज को घाटे में बताया। कोर्ट ने आयकर और जीएसटी रिटर्न मांगे। इसके बाद उसकी कमाई का खुलासा हुआ। इसके चलते पत्नी को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने इसके बाद आदेश जारी किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर हाईकोर्ट MP weather report GST एमपी के आईएएस अभिषेक बनर्जी एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें तीर्थ गोपीकॉन
Advertisment