MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... महाकाल के गर्भगृह में पहुंचा डोरेमॉन, वीडियो से मचा बवाल। MP में पुलिस पर फिर हमला, युवक ने पुलिसकर्मियों को लगाए चाटे। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-17-october
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

महाकाल के गर्भगृह में पहुंचा डोरेमॉन, जूते में नजर आया गार्ड, AI जनरेटेड वीडियो से मचा बवाल

महाकाल मंदिर का एक एआई वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। इसमें डोरेमॉन को मंदिर में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में गार्ड जूते पहने हुए डोरेमॉन को गर्भगृह में जाने से रोकता है। गार्ड कहता है कि अंदर जाने के लिए वीआईपी पास चाहिए, गैजेट नहीं। वीडियो में एक युवक 250 रुपए में पास बेचते हुए दिखाई देता है। डोरेमॉन पास खरीदकर गर्भगृह में दर्शन करने जाता है। वहीं, वीडियो में गार्ड को जूते पहने देख मंदिर के पुजारियों और श्रद्धालुओं ने आपत्ति जताई है।

प्रमोशन में आरक्षण का मामला : एमपी सरकार ने की पुरजोर कोशिश पर नहीं हटा प्रमोशन से स्टे

मध्यप्रदेश में प्रमोशन का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को अभी और इंतजार करना होगा। जबलपुर हाईकोर्ट में 16 अक्टूबर को मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ताओं की लोकस पर भी सवाल उठाए गए। वहीं सरकार की ओर से आरक्षित वर्ग के प्रतिनिधित्व को लेकर किया जा रहे ऑडिट के हवाले से स्टे हटाने की भी मांग की गई। हालांकि, कोर्ट ने किसी मांग को नहीं माना है और यह साफ कर दिया है कि पहले वह ऑडिट किया जाना जरूरी है जिससे यह सामने आ सके कि आरक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व कितना है। बता दें कि पहले सर्वे से तय होगा आरक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व और बाद में तय होगा आरक्षण। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नशेड़ी ने रतलाम जिला अस्पताल में मचाया धमाल, समझाइश देने पहुंचे पुलिस कर्मियों को भी दबोचा

जिला अस्पताल बुधवार रात जमकर हंगामा मचाया। युवक ने समझाइश देने पहुंचे पुलिस कर्मियों पर हमला कर उन्हें भी दबोच लिया। बाद में और बल के पहुंचने पर ही पुलिस युवक पर काबू पा सकी। जब एक युवक अपने पिता का इलाज कराने पहुंचा और इलाज में देरी पर डॉक्टर से उलझ गया। मामला बढ़ा तो बुलाए गए आरक्षकों पर ही नशे में होने का आरोप लगाते हुए युवक ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, रात में और बढ़ेगी ठंड, जानें आज का मौसम

मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में रात का तापमान गिरने के साथ ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग की मानों तो दक्षिण मध्यप्रदेश में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। गुरुवार को खरगोन जिला सबसे ठंडा रहा, जबकि नर्मदापुरम में सबसे अधिक गर्मी महसूस की गई। शुक्रवार, 17 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में हल्की बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना जताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के किन्नर विवाद में राजनीति की एंट्री: सांसद-विधायक पहुंचे कमिश्नर के पास, सपना हाजी गिरफ्तार

बुधवार की रात एक साथ 24 किन्नरों ने आत्महत्या का प्रयास करते हुए फिनायल पी लिया था। इस घटना के बाद जवाहर मार्ग से लगे नंदलालपुरा और एमवाय अस्पताल के सामने देर रात तक हंगामा चलता रहा। विवाद की जड़ करोड़ों रुपए की संपत्ति बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। साथ ही किन्नरों के एक गुट के सदस्य सपना हाजी को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे विवाद में अब राजनीति बी शुरू हो गई है। गुरुवार को भाजपा के सांसद, विधायक और नगराध्यक्ष समेत कई नेता पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से मिले और मामले पर चर्चा की। महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने भी वीडियो जारी कर मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पैर धुलाई कांड: वीडियो ने पलटा सियासी खेल,दमोह में कांग्रेस विधायक के शब्दों ने मचाया बवाल

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: जिले के बहुचर्चित पैर धुलाई कांड का सियासी लाभ लेने से चूकी कांग्रेस  के एक विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा का विवादित वीडियो सामने आया है। इसमें वह आरोपी पक्ष के साथ खड़े पीड़ित युवक के चाचा को मल और खा लेने की बात कह रहे है। विधायक के इस विवादित वीडियो को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अब एमपी पुलिस में ट्रांसजेंडर भी हो सकेंगे शामिल, MP Police Bharti 2025 में जुड़ा नया ऑप्शन

मध्यप्रदेश पुलिस में अब ट्रांसजेंडर (Transgender) अभ्यर्थियों को भी भर्ती का मौका मिलेगा। ईएसबी (ESB) ने आरक्षक भर्ती परीक्षा-2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 22 अक्टूबर कर दी है। इसके साथ ही, प्रोफाइल में ‘ट्रांसजेंडर’ के लिए अलग जेंडर ऑप्शन भी जोड़ा गया है। इसके बाद अब ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी इस भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के लाखों पेंशनर्स को 55% महंगाई राहत का आदेश जारी, एरियर्स को लेकर लगा तगड़ा झटका

दिवाली से पहले मध्यप्रदेश सरकार ने पेंशनर्स को राहत के साथ एक बड़ा झटका दिया है। सरकार ने बुधवार, 15 अक्टूबर को 4.5 लाख पेंशनर्स को महंगाई राहत बढ़ाने का आदेश जारी किया है। पेंशनर्स को 53 प्रतिशत के बजाय अब 55 प्रतिशत महंगाई राहत मिलेगी। वहीं इस आदेश में एरियर्स का कोई जिक्र नहीं है। बता दें कि मंगलवार, 14 अक्टूबर को मोहन कैबिनेट ने महंगाई राहत में बढ़ोतरी का फैसला लिया था। इसके बाद ही वित्त विभाग ने यह आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर त्रिशला हाउसिंग सोसायटी चुनाव से सुप्रीम कोर्ट नाराज, चुनाव रोके, हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस नियुक्त

MP News: इंदौर में त्रिशला हाउसिंग सोसायटी में भूमाफिया दीपक मद्दा व अन्य के 1000 करोड़ के खेल की पोल 'द सूत्र' ने खोली थी। इसके बाद भी सहकारिता विभाग ने इसके चुनाव करा दिए। अब इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने संबंधित विभागों को जमकर फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि आखिर इन चुनाव की जल्दी क्या थी, जब सदस्यों की सदस्यता का ही निर्धारण होना बाकी था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

75 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा गया हेड कॉन्स्टेबल, एफआईआर के बदले रिश्वत मामले में लोकयुक्त का एक्शन

एमपी टॉप न्यूज: लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने सिवनी जिले में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। केवलारी थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल मनीष कुमार पटवा को गिरफ्तार किया गया। हेड कॉन्स्टेबल 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी हेड कांस्टेबल ने ठेकेदार से 5 लाख रुपए की मांग की थी। यह रिश्वत उसकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के बदले में मांगी गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें मध्यप्रदेश MP News महाकाल मंदिर रतलाम जिला अस्पताल MP Weather update प्रमोशन में आरक्षण प्रमोशन में आरक्षण का मामला MP Police Bharti 2025 त्रिशला हाउसिंग सोसायटी
Advertisment