MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्‍य प्रदेश की टॉप खबरों से... 26 IAS के तबादले, इंदौर से हटाए गए निगमायुक्त को फिर पोस्टिंग। भागीरथपुरा कांड की जांच के लिए बनेगी हाईलेवल कमेटी।

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
mp top news 19 january 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एमपी में 26 IAS के तबादले, पर्यटन की जिम्मेदारी इलैयाराजा टी संभालेंगे, तरूण कमिश्नर ट्राइबल, धनराजू स्वास्थ्य आयुक्त बने

मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार देर शाम 26 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल में खास बात यह है कि पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी इलैयाराजा टी को दी गई है। वहीं, तरूण राठी को कमिश्नर ट्राइबल और एस धनराजू को स्वास्थ्य आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। इस बड़े बदलाव के बाद प्रशासन में नए बदलावों की उम्मीद जताई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भागीरथपुरा कांड की जांच के लिए एसीएस जीएडी की अध्यक्षता में हाईलेवल कमेटी

INDORE. भागीरथपुरा में गंदे पानी से अभी तक 23 मौतें हो चुकी है। इस मामले में हाईकोर्ट इंदौर द्वारा कई डायरेक्शन जारी किए गए। उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठन की भी बात हुई। अब शासन ने इसमें एससीएस सामान्य प्रशासन विभाग की अध्यक्षता में हाईलेवल कमेटी गठन का फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बरैया बयान विवाद : दिग्विजय सिंह का खुला समर्थन, बीजेपी पर पलटवार

BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया के विवादित बयान को लेकर मचे घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह खुलकर उनके समर्थन में उतर आए हैं। दिग्विजय सिंह ने पूरे विवाद को “तोड़-मरोड़कर पेश किया गया मामला” बताया। उन्होंने बीजेपी पर सियासी साजिश रचने का भी आरोप लगाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में एक्टिव हो रहा नया मौसमी सिस्टम, अगले 2 दिन मिलेगी ठंड से राहत

मध्य प्रदेश के ऊपर से इस वक्त दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन गुजर रहे हैं। इसी वजह से प्रदेश के पूर्वी हिस्से के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम समेत कई जगह बादल देखने को मिला था। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2 दिन तक तेज ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। इसके बाद हल्की बूंदा-बांदी के आसार हैं। सुबह के समय कोहरा बना रहेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP में ITI ट्रेनिंग ऑफिसर के 1120 पदों पर निकली भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी

BHOPAL. प्रशिक्षण अधिकारियों की कमी से जूझ रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान यानी ITI में भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने लंबे अंतराल के बाद खाली पदों पर भर्ती को हरी झंडी दी है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने बैकलॉग और सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत कुल 1120 पदों पर प्रशिक्षण अधिकारियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इसमें 31 पद बैकलॉग, जबकि 1089 पदों पर सीधी भर्ती के जरिए नियुक्ति की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हादसा : तेज रफ्तार कार ने मजदूरों को रौंदा, 3 की मौत, 7 गंभीर

 मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें। जबलपुर में रविवार दोपहर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला, जब सड़क किनारे भोजन कर रहे मजदूरों को कार ने कुचल दिया। हादसे में दो महिली व एक पुरुष मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 मजदूर घायल हुए हैं। घायलों में से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

विश्व हिंदू परिषद की मालवा प्रांत की बैठक : धर्मांतरण रोकने, जेहादी चुनौती का सामना और श्रीराम जन्मोत्सव रहे मुद्दे

विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत की बैठक तीन दिन चलने के बाद रविवार को संपन्न हुई। इस दौरान बैठक में केंद्रीय परिषद से आए कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही आने वाले दिनों में होने वाले कार्यों की रूपरेखा की तैयारी की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने संतों को लेकर दिया विवादित बयान

भोपाल में सामाजिक न्याय, आरक्षण और प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर बड़ा टकराव हुआ। रविवार को भोपाल के भेल दशहरा मैदान में महासम्मेलन और प्रदर्शन हुआ। यह आयोजन ओबीसी-एससी-एसटी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने किया।

इस महासम्मेलन में पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कथावाचकों और महिलाओं पर विवादित बयान दिया। उन्होंने बहन-बेटियों को प्लॉट बताया। प्रजापति ने एक संत के बयान पर विवादित टिप्पणी करते हुए सवाल किया कि क्या वह अपनी एंजॉय वाली मां से पैदा हुए हैं? पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कथावाचक से मिलने के 14 हजार रुपए, जया किशोरी के इंदौर कान्सर्ट से नया ट्रेंड, पांच शहरों में होंगे

एमपी टॉप न्यूज। कथावाचक के आयोजन अभी तक निशुल्क होते थे या नाममात्र के शुल्क पर। लेकिन अब कथावाचक जया किशोरी के कान्सर्ट से नया ट्रेंड शुरू हो रहा है। उनके द्वारा डिवाइन कांसर्ट के नाम से पांच शहरों में आयोजन हो रहे हैं, जिसकी शुरूआत इंदौर में हो रही है। इसमें कथा, भजन के आयोजन के साथ यदि व्यक्तिगत मिलना हो तो 14 हजार लगेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

स्कूल बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, कांग्रेस ने दिल्ली में उठाए सवाल, ओवैसी ने किया ट्वीट

बैतूल जिले में नईम के स्कूल तोड़ने का मामला दिल्ली तक पहुंच गया है। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर देश के कई बड़े नेताओं ने नाराजगी जताई है। इसी बीच कांग्रेस ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश सरकार और बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने पूछा है कि आखिर कलेक्टर पर किसका और कैसा दबाव था। फिलहाल यह मामला देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दमोह OBC पैर धुलाई कांड: सुप्रीम कोर्ट की दखल से हाईकोर्ट ने रोकी सुनवाई, अब अंतिम फैसला SC के हाथ

मध्य प्रदेश के दमोह जिले का OBC पैर धुलाई कांड देश में चर्चा का विषय बन गया था। अब इसमें एक बड़ा अपडेट सामने आया है। वायरल वीडियो, सामाजिक तनाव और प्रशासनिक कार्रवाई के बीच यह मामला सीधे हाईकोर्ट तक पहुंचा, जहां स्वतः संज्ञान लेकर कड़े आदेश जारी किए गए। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद इस पूरे प्रकरण की दिशा ही बदल गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अपराध से पहले सजा? मध्य प्रदेश की जेलों में अटकी गरीबों की जिंदगी

मध्य प्रदेश की जेलों की स्थिति लगातार चिंता बढ़ाने वाली होती जा रही है। राज्य की जेलों की कुल क्षमता भले ही 30,000 हो, लेकिन फिलहाल इनमें 45,543 कैदी बंद हैं। इस भारी भीड़ में सबसे गंभीर पहलू है विचाराधीन कैदियों की संख्या, जो कुल कैदियों का लगभग आधा हिस्सा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिग्विजय सिंह फूल सिंह बरैया एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें भागीरथपुरा कांड कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया
Advertisment