/sootr/media/media_files/2025/08/21/mp-top-news-21-august-2025-08-21-21-19-12.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
एमपी में कई जिलों में बारिश से तबाही, एक की मौत, तवा डैम के 7 गेट खोले
मध्य प्रदेश के खंडवा, रतलाम समेत कई जिलों में भारी बारिश ने क्षेत्र में व्यापक तबाही मचा दी। खंडवा में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई इलाके बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं। वहीं कावेरी नदी और आसपास के नदी नाले उफान पर आ गए हैं। रपटा पार करते वक्त दो महिलाएं बह गईं। हालांकि लोगों ने त्वरित प्रतिक्रिया दिखाते हुए उन्हें बचा लिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी के 34 विभागों की बड़ी लापरवाही, अधूरे प्रोजेक्ट्स का 5 महीने से नहीं दे पा रहे रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के 34 विभाग अब तक यह नहीं बता पाए हैं कि 31 मार्च 2025 तक उनके विभागों के बजट नियंत्रण अधिकारियों (BCOs) ने बैंकों में कितनी राशि जमा की थी। इसके अलावा, निर्माण विभागों से यह जानकारी भी नहीं आई है कि इस अवधि में कौन-कौन से बड़े कार्य और परियोजनाएं अधूरी रही हैं। इस स्थिति का असर राज्य सरकार की वित्तीय रिपोर्टिंग पर पड़ रहा है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मछली परिवार की कोठी पर मोहन सरकार की बड़ी कार्रवाई, 25 करोड़ की तीन मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर
भोपाल में एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई के तहत ड्रग तस्करी और बलात्कार के आरोपी यासीन मलिक और शाहवर मछली के परिवार की तीन मंजिला कोठी को गुरुवार (21 अगस्त) को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है। यह इमारत सरकारी जमीन पर बनी हुई थी और इसकी अनुमानित कीमत 20 से 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर होप/भंडारी मिल की 1000 करोड़ से ज्यादा की जमीन कांतिलाल बम के हाथ से गई, कलेक्टर ने सरकारी घोषित की
कांग्रेस से बीजेपी में भागकर आए डॉ. अक्षय बम के पिता कांतिलाल बम को इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के फैसले ने 1000 करोड़ से ज्यादा का तगड़ा झटका दे दिया है। भंडारी मिल जिसे होप टेक्सटाइल मिल भी कहा जाता है, इसकी 1000 करोड़ से ज्यादा कीमत की 22.24 एकड़ जमीन (सर्वे नंबर 282/2) को सरकारी घोषित कर दिया गया है। साथ ही इस पर जिला प्रशासन ने गुरुवार (21 अगस्त) को मौके पर जाकर एसडीएम प्रदीप सोनी और उनकी टीम ने कब्जा भी ले लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुरेश भदौरिया के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की कॉशन मनी, स्टायपेंड में धोखाधड़ी, हाईकोर्ट बोला- एक्शन ले NMC, MU
छत्तीसगढ़ रायपुर के रावतपुरा मेडिकल इंस्टीट्यूट की मान्यता मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज केस में आरोपी नंबर 25 सुरेश भदौरिया का एक और बड़ा कांड सामने आया है। भदौरिया ने मान्यता, फर्जी फैकल्टी, मालवांचल यूनिवर्सिटी के जरिए डिग्री के खेल तो किए ही हैं, साथ ही अपने यहां पीजी करने वाले डॉक्टर्स को भी नहीं छोड़ा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सौरभ शर्मा के बाद रिश्तेदारों की संपत्ति की बारी, आयकर विभाग तलाश रहा बेनामी रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में कार्यरत एक पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की संपत्तियां पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं। आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सौरभ शर्मा की प्रॉपर्टी अप्रैल में अटैच की गई थी। अब आयकर विभाग उनके करीबी सहयोगियों तथा रिश्तेदारों की संपत्तियों की भी जांच कर रहा है। विभाग ने उनके रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई प्रॉपर्टी की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मंत्री पुत्र और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय बोले- मेरी विधानसभा-3 में भी थे फर्जी वोटर, दो जगह डालते थे वोट
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और इंदौर विधानसभा-3 के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी फर्जी वोटिंग को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने माना है कि इंदौर में कई मतदाता है जो दो-दो, तीन जगह है और यह दोनों जगह वोट डालते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
साइबर ठगों के निशाने पर उमरिया कलेक्टर, भेजे जा रहे पैसों के मैसेज, ठग ऐसे कर रहे खेल
हाल ही में उमरिया जिले में एक बड़ा साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। इसके बाद इस अकाउंट से लोगों को सामान बेचने और पैसों के बारे में संदेश भेजे जा रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति विवाद के बीच एमपी कांग्रेस का बड़ा फैसला, कामकाज की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग
मध्यप्रदेश कांग्रेस में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब पार्टी उनके कामकाज पर सीधे तकनीक के माध्यम से निगरानी रखेगी। इसके लिए एक रिपोर्टिंग ऐप तैयार किया गया है, जिससे जिलाध्यक्षों को हर दिन अपने कार्यों की जानकारी अपलोड करनी होगी। इस पहल का उद्देश्य जिलाध्यक्षों के कामकाज की गुणवत्ता में सुधार लाना और उन्हें अधिक जिम्मेदार बनाना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | मध्यप्रदेश समाचार | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी में बारिश
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩