/sootr/media/media_files/2025/08/22/mp-top-news-22-august-2025-08-22-09-00-24.jpg)
MP IPS Transfer : मध्यप्रदेश में IPS अधिकारियों के तबादले, मंदसौर-नरसिंहपुर के बदले एसपी
मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में एक बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसमें 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस बदलाव के तहत कई जिलों में एसपी के पद पर परिवर्तन किए गए हैं। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिससे मध्यप्रदेश के पुलिस महकमे में नए बदलाव देखे जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP के 360 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता में देरी, छात्र कर रहें प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार, 30 सितंबर है अंतिम तारीख
मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता देने में देरी ने छात्रों और कॉलेजों दोनों के लिए एक गंभीर संकट पैदा कर दिया है। इस समय, प्रदेश के करीब 360 नर्सिंग कॉलेजों के लिए सत्र 2025-26 की मान्यता अब तक जारी नहीं की गई है। इस देरी के कारण लगभग 40,000 छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। हालाँकि, इंडियन नर्सिंग काउंसिल (INC) ने प्रवेश की अंतिम तारीख 30 सितंबर निर्धारित की है, लेकिन क्या यह समय सीमा पूरी हो पाएगी या सीटें खाली रह जाएंगी, यह बड़ा सवाल है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोपाल में NGT ने दो मस्जिदों को हटाने का दिया आदेश, वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट का किया रूख, सियासी बहस जारी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हाल ही में बड़ा तालाब के पास मौजूद दो मस्जिदों को हटाने के आदेश ने नए विवाद को जन्म दिया है। इस मामले में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) ने आदेश दिया है कि तालाब के 50 मीटर के दायरे में बनी भदभदा और दिलकश मस्जिद हटाई जाएं। इस आदेश के खिलाफ वक्फ बोर्ड ने हाईकोर्ट जाने का निर्णय लिया। एनजीटी ने वक्फ बोर्ड को भदभदा और दिलकश मस्जिदें हटाने का आदेश दिया है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने वक्फ बोर्ड को आदेश भी सौंपा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
मध्यप्रदेश में गुरुवार को रतलाम और दमोह में भारी बारिश हुई, जबकि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत 30 से ज्यादा जिलों में भी बारिश देखी गई। नर्मदापुरम में तवा डेम के 13 में से 7 गेट खुले हैं। सुबह से 5 गेट खोले गए थे और बाद में 2 और गेट खोल दिए गए। रतलाम में केदारेश्वर महादेव मंदिर का झरना तीसरी बार बह निकला और मंदिर परिसर में पानी भर गया। डिंडौरी और शिवपुरी में भी बारिश हो रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मछली परिवार की कोठी पर मोहन सरकार की बड़ी कार्रवाई, 25 करोड़ की तीन मंजिला इमारत पर चला बुलडोजर
भोपाल में एक बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई के तहत ड्रग तस्करी और बलात्कार के आरोपी यासीन मलिक और शाहवर मछली के परिवार की तीन मंजिला कोठी को गुरुवार (21 अगस्त) को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है। यह इमारत सरकारी जमीन पर बनी हुई थी और इसकी अनुमानित कीमत 20 से 25 करोड़ रुपए बताई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी के 34 विभागों की बड़ी लापरवाही, अधूरे प्रोजेक्ट्स का 5 महीने से नहीं दे पा रहे रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के 34 विभाग अब तक यह नहीं बता पाए हैं कि 31 मार्च 2025 तक उनके विभागों के बजट नियंत्रण अधिकारियों (BCOs) ने बैंकों में कितनी राशि जमा की थी। इसके अलावा, निर्माण विभागों से यह जानकारी भी नहीं आई है कि इस अवधि में कौन-कौन से बड़े कार्य और परियोजनाएं अधूरी रही हैं। इस स्थिति का असर राज्य सरकार की वित्तीय रिपोर्टिंग पर पड़ रहा है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर होप/भंडारी मिल की 1000 करोड़ से ज्यादा की जमीन कांतिलाल बम के हाथ से गई, कलेक्टर ने सरकारी घोषित की
कांग्रेस से बीजेपी में भागकर आए डॉ. अक्षय बम के पिता कांतिलाल बम को इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के फैसले ने 1000 करोड़ से ज्यादा का तगड़ा झटका दे दिया है। भंडारी मिल जिसे होप टेक्सटाइल मिल भी कहा जाता है, इसकी 1000 करोड़ से ज्यादा कीमत की 22.24 एकड़ जमीन (सर्वे नंबर 282/2) को सरकारी घोषित कर दिया गया है। साथ ही इस पर जिला प्रशासन ने गुरुवार (21 अगस्त) को मौके पर जाकर एसडीएम प्रदीप सोनी और उनकी टीम ने कब्जा भी ले लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुरेश भदौरिया के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स की कॉशन मनी, स्टायपेंड में धोखाधड़ी, हाईकोर्ट बोला- एक्शन ले NMC, MU
छत्तीसगढ़ रायपुर के रावतपुरा मेडिकल इंस्टीट्यूट की मान्यता मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज केस में आरोपी नंबर 25 सुरेश भदौरिया का एक और बड़ा कांड सामने आया है। भदौरिया ने मान्यता, फर्जी फैकल्टी, मालवांचल यूनिवर्सिटी के जरिए डिग्री के खेल तो किए ही हैं, साथ ही अपने यहां पीजी करने वाले डॉक्टर्स को भी नहीं छोड़ा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सौरभ शर्मा के बाद रिश्तेदारों की संपत्ति की बारी, आयकर विभाग तलाश रहा बेनामी रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश परिवहन विभाग में कार्यरत एक पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा की संपत्तियां पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में हैं। आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सौरभ शर्मा की प्रॉपर्टी अप्रैल में अटैच की गई थी। अब आयकर विभाग उनके करीबी सहयोगियों तथा रिश्तेदारों की संपत्तियों की भी जांच कर रहा है। विभाग ने उनके रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई प्रॉपर्टी की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मंत्री पुत्र और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय बोले- मेरी विधानसभा-3 में भी थे फर्जी वोटर, दो जगह डालते थे वोट
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र और इंदौर विधानसभा-3 के पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भी फर्जी वोटिंग को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने माना है कि इंदौर में कई मतदाता है जो दो-दो, तीन जगह है और यह दोनों जगह वोट डालते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
साइबर ठगों के निशाने पर उमरिया कलेक्टर, भेजे जा रहे पैसों के मैसेज, ठग ऐसे कर रहे खेल
हाल ही में उमरिया जिले में एक बड़ा साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के नाम से एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जा रही है। इसके बाद इस अकाउंट से लोगों को सामान बेचने और पैसों के बारे में संदेश भेजे जा रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | मध्यप्रदेश समाचार | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी में बारिश एमपी नर्सिंग कॉलेज
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स औरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩