/sootr/media/media_files/2026/01/22/mp-top-news-22-january-2026-2026-01-22-08-07-30.jpg)
विवादों के बाद आदित्य सिंह को हटाया, बने संचालक भोपाल गैस त्रासदी
BHOPAL. बुधवार देर शाम अशोकनगर जिले के नए कलेक्टर के नाम की घोषणा कर दी गई। चुनाव आयोग की अनुमति के बाद साकेत मालवीय को अशोकनगर का कलेक्टर बनाया गया है। 2014 बैच के आईएएस साकेत मालवीय इस रेस में पहले से ही सबसे आगे थे। वरिष्ठता और अनुभव के आधार पर उनका नाम सबसे मजबूत माना जा रहा था। सूत्र ने दो दिन पहले ही उनके नाम का खुलासा कर दिया था। इसपर बुधवार शाम प्रशासन ने भी मुहर लगा दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पूजा या नमाज? भोजशाला मामले में आज SC में होगी सुनवाई
धार स्थित भोजशाला में बसंत पंचमी के दिन पूजा का मामला फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा गया है। हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अर्जी में मांग की गई है कि 23 जनवरी को हिंदुओं को वाग्देवी (माता सरस्वती) की पूजा का एकाधिकार दिया जाए। अर्जी में यह भी कहा गया है कि उस दिन भोजशाला में नमाज की अनुमति न दी जाए। यह अर्जी सुप्रीम कोर्ट में आज, 22 जनवरी को सुनी जाएगी। अर्जी एडवोकेट विष्णुशंकर जैन ने दाखिल की है। वे पहले भी अयोध्या राम जन्मभूमि और काशी ज्ञानवापी केस में याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर चुके हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मुख्य सचिव अनुराग जैन की कलेक्टरों को चेतावनी, कहा-सुधर जाएं
मध्यप्रदेश में अवैध खनन को लेकर सरकार के शीर्ष स्तर पर नाराजगी खुलकर सामने आई है। सीएस अनुराग जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान साफ शब्दों में कहा कि प्रदेश के कई जिलों में खनन माफिया बेलगाम हो चुके हैं। वहीं, प्रशासन का खौफ कहीं नजर नहीं आता है। मुख्य सचिव ने भिंड के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सीधे शब्दों में कहा कि आपके क्षेत्र में खनन माफिया बेकाबू हैं। आप लोग लगाम नहीं लगा पा रहे हैं। प्रशासन का डर अपराधियों में दिखना चाहिए, लेकिन यहां हालात उलट नजर आ रहे हैं।
MPPSC फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती का रिजल्ट जारी, द सूत्र ने पहले ही बता दी थी डेट
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जैसा कि 'द सूत्र' ने दो दिन पहले ही अपनी रिपोर्ट में पक्का कर दिया था कि रिजल्ट इसी महीने आएगा। इस भर्ती में कुल 123 पद थे, जिनके लिए चयन प्रक्रिया दो हिस्सों में बांटी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्यप्रदेश में ठंड बरकरार, कोहरे की चपेट में ग्वालियर-चंबल संभाग
मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा है। 22 जनवरी को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आसमान साफ रहेगा, हालांकि उत्तर और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा हो सकता है। भोपाल में आसमान साफ रहेगा, हवा की गति 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। अगले 48 घंटों तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना, लेकिन उसके बाद तापमान 2-3 डिग्री तक गिर सकता है जिससे ठंड बढ़ सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
द सूत्र पड़ताल : E-Attendance पर शिक्षकों का बहाना या कोई और बना रहा निशाना
BHOPAL. ई-अटेंडेंस का विवाद बीते शैक्षणिक सत्र से गरमाया हुआ है और अब यह मामला हाईकोर्ट भी पहुंच चुका है। अब तक नेटवर्क और सर्वर की समस्याएं गिना रहे शिक्षक बीते महीनों में हुई साइबर ठगी की वारदातों के लिए भी ई-अटेंडेंस एप्लीकेशन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वहीं सरकार शिक्षकों के आरोपों को सिरे से खारिज कर चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
नेहा जैन फिर देवरी नगर पालिका अध्यक्ष: जनता का फैसला, 1197 वोटों से बंपर जीत
सागर जिले की देवरी नगर पालिका में एक बार फिर जनता ने अपना फैसला सुनाया है। 19 जनवरी को हुए भरी कुर्सी-खाली कुर्सी चुनाव के बाद, बुधवार को हुई मतगणना में नेहा अलकेश जैन ने शानदार वापसी की है। उन्होंने 1197 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर अपना अध्यक्ष पद बरकरार रखा। यह चुनाव राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा में रहा और अब जनता के फैसले ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोपाल RKDF यूनिवर्सिटी पर राजस्थान STF का छापा: संचालक सुनील कपूर के घर भी छानबीन
भोपाल में आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी की गांधी नगर और नर्मदापुरम रोड स्थित ब्रांच पर राजस्थान पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। यह कार्रवाई मार्कशीट में गड़बड़ी के मामले में की जा रही है। STF की तीन टीमों में से एक टीम ने यूनिवर्सिटी के संचालक सुनील कपूर के घर पर भी सर्च की। यह कार्रवाई स्थानीय पुलिस को बिना जानकारी दिए की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
विजय शाह केस पर इंदौर एमपी-एमएलए कोर्ट में हो सकती है सुनवाई, सीएम के दावोस से लौटने पर होगा फैसला!
कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। कानूनी जानकारों के मुताबिक, विजय शाह के खिलाफ इस केस का ट्रायल इंदौर में एमपी-एमएलए कोर्ट में शुरू हो सकता है। वहीं इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 19 जनवरी को सुनवाई की गई थी। इसमें कोर्ट ने कोर्ट ने सरकार को दो हफ्ते का समय दिया है, ताकि वह शाह के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दे सके। वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 23 जनवरी तक स्विटजरलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में शामिल होने गए हैं। उनके दावोस से लौटने के बाद, सरकार विजय शाह के मामले में आगे फैसला ले सकती है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोजशाला विवाद: दिग्विजय सिंह ने ASI आदेश लागू करने की अपील
मध्यप्रदेश में भोजशाला परिसर को लेकर विवाद अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस साल बसंत पंचमी और शुक्रवार 23 जनवरी को पड़ रहे हैं, जिससे विवाद और बढ़ गया है। इस पर ASI (Archaeological Survey of India) ने जुमे की नमाज के लिए खास समय तय किया है। इसके साथ ही ASI ने राज्य सरकार से सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC से मांगों के लिए NEYU ने अब सात दिन के धरना प्रदर्शन की मंजूरी मांगी, पुलिस को दिया आवेदन
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) का महा आंदोलन अब 22 जनवरी से संभावित है। यह आंदोलन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग और शासन से विभिन्न मांगों को लेकर किया जाना है। इसके लिए संगठन ने पुलिस को आवेदन दे दिया है। यह आवेदन सीपी संतोष सिंह के साथ ही एसीपी, थाना प्रभारी को भी दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद नए सिरे से आवेदन लगाया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गुटखा किंग किशोर वाधवानी ईडी से बचने हाईकोर्ट में, अंतिम फैसले पर रोक लेकिन कार्रवाई पर नहीं
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें। गुटखा किंग किशोर वाधवानी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई अब हाईकोर्ट पहुंच गई है। इसमें वाधवानी को कुछ राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट में भी ईडी की कार्रवाई को लेकर याचिकाएं दायर की गई हैं। हाईकोर्ट ने इस मामले में ईडी के किसी अंतिम फैसले पर रोक लगा दी है, लेकिन किसी भी कार्रवाई या प्रक्रिया को करने पर कोई रोक नहीं लगाई है। हाईकोर्ट में किशोर वाधवानी और दबंग दुनिया के जरिए याचिकाएं लगाई गई हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी हाईकोर्ट विवाद: सीनियर एडवोकेट रामेश्वर ठाकुर पर आरोपों के बीच बढ़ी हलचल
एमपी टॉप न्यूज। जबलपुर हाईकोर्ट परिसर से जुड़ा विवाद लगातार गंभीर रूप लेता जा रहा है। एक ओर सीनियर एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद सिंह ठाकुर पर आरोप लगे है दो दूसरी ओर वह इसे साजिश बता रहें है। बार एसोसिएशन ने चीफ जस्टिस को प्रतिवेदन दिया है। ओबीसी एडवोकेट वेलफेयर ने ग्वालियर मामले में हस्तक्षेप याचिका दायर की है। इसने पूरे मामले को संवेदनशील बना दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us