/sootr/media/media_files/2025/10/22/mp-top-news-22-october-2025-10-22-20-53-28.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
अब एमपी के हर जिले में होगी दवाइयों की जांच, 211 करोड़ से खोले जाएंगे टेस्टिंग लैब, केंद्र को भेजा प्रस्ताव
BHOPAL.मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश में जहरीले कफ सिरप कांड में 26 बच्चों की मौत के बाद मध्यप्रदेश सरकार सिस्टम सुधारने की कोशिश में जुटी है। इस घटना ने एमपी के ड्रग टेस्टिंग सिस्टम (Drug Testing System) की कमजोरियों को उजागर किया था। अब एमपी सरकार ने पूरे सिस्टम को माइक्रो-लेवल पर सुधारने का फैसला लिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
खजुराहो से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को मिली हरी झंडी, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल
बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। खजुराहो से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी मिल गई है। यह ट्रेन बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गणेश परिक्रमा की राजनीति नहीं करती, पार्टी कहे तो झांसी से लड़ूंगी चुनाव: उमा भारती
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एक बार फिर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि यदि पार्टी कहेगी, तो वह साल 2029 का लोकसभा चुनाव झांसी से लड़ना पसंद करेंगी और इंकार नहीं करेंगी। झांसी के चयन पर उन्होंने कहा कि यह उनकी जन्मभूमि के नजदीक है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर नगर निगम ने दिया देवास विधायक गायत्री राजे पंवार के तुकोजीराव ट्रस्ट को पलासिया प्लॉट पर संपत्ति-कर नोटिस
INDORE. इंदौर नगर निगम ने देवास के स्वर्गीय तुकोजीराव पंवार के नाम पर बने श्रीमंत महाराजा तुकोजीराव पंवार धार्मिक व चैरिटेबल ट्रस्ट की संपत्ति को लेकर नोटिस जारी किया है। इस ट्रस्ट को वर्तमान में देवास की बीजेपी विधायक गायत्री राजे पंवार संभालती हैं। यह नोटिस पलासिया में स्थित प्लॉट के संपत्ति-कर को लेकर है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
खजुराहो में बनेगा सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा एयरबेस, रक्षा मंत्रालय से मिली मंजूरी
KHAJURAHO. मध्यप्रदेश का खजुराहो अभी तक ऐतिहासिक मंदिरों और टूरिज्म के लिए जाना जाता था। अब जल्द ही देश की रक्षा ताकत का बड़ा केंद्र बनने वाला है। रक्षा मंत्रालय ने खजुराहो में देश का सबसे बड़ा एयरबेस बनाने को हरी झंडी दे दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाकाल मंदिर में भिड़े पुजारी और संतः गर्भगृह में गालीगलौज और धक्का-मुक्की, एक-दूसरे को दी धमकी
UJJAIN.मध्यप्रदेश के उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में बुधवार सुबह अफरा-तफरी मच गई। गर्भगृह में पूजा के दौरान पुजारी और संत में भिड़ंत हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) अब सामने आ चुका है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में जजों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी, अब 58% मिलेगा DA, कर्मचारियों को करना होगा इंतजार
मध्यप्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान 3% का बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। अब मध्यप्रदेश के न्यायाधीश (Judges) और न्यायिक अधिकारियों को 58% महंगाई भत्ता मिलेगा। वहीं मध्यप्रदेश के करीब साढ़े सात लाख कर्मचारियों को अभी भी महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का इंतजार है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दस्तक अभियान में लापरवाहीः कुपोषण ने फिर छीनी मासूम की जान, सीएमएचओ ने जारी किया नोटिस
SATNA. मध्य प्रदेश के सतना जिले से कुपोषण से जूझ रहे बच्चे के मौत का मामला समने आया है। यहां के जिला अस्पताल में चार महीने के हुसैन रजा ने सोमवार, 20 अक्टूबर की सुबह 11 बजे दम तोड़ दिया। ओपीडी (OPD) में डॉ. संदीप द्विवेदी ने हालत गंभीर देख तुरंत पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU) में भर्ती कराया था। रजा का वजन सिर्फ ढाई किलो था, जबकि इस उम्र में कम से कम 5 किलो या उससे अधिक होना चाहिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...