MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! एमपी ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई 24 सितंबर से, मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए हर जिले में बनेंगे सरकारी आवास, 28% GST चुकाने वाले उपभोक्ताओं को वापस मिले राशि: जीतू। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp top news
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण मामले की सुनवाई 24 सितंबर से

मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर जारी कानूनी और राजनीतिक जद्दोजहद अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की नियमित सुनवाई अब 24 सितंबर को होगी। पहले मिली जानकारी के अनुसार यह सुनवाई 23 सितंबर को तय थी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि इस सुनवाई को 24 सितंबर के लिए सूचीबद्ध किया गया है। यह सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की डिविजनल बेंच में जस्टिस नरसिम्हा और जस्टिस अतुल चंदूरकर के समक्ष होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी के शिक्षकों को मिलेगा सरकारी आवास, हर जिले में बनेंगे इतने मकान

मध्य प्रदेश में सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाली महिला शिक्षिकाओं के लिए बड़ी राहत की खबर है। मध्यप्रदेश सरकार ने इन शिक्षिकाओं को आवासीय सुविधा देने की योजना बनाई है। इससे उन्हें दूरदराज क्षेत्रों में अपने कार्यस्थल पर रहने में सुविधा होगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस योजना को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। अब जिले के शिक्षा अधिकारियों से आवासीय योजनाओं के लिए जमीन की जानकारी जुटाई जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

28% जीएसटी चुकाने वाले उपभोक्ताओं को वापस मिले अतिरिक्त राशि: जीतू पटवारी

भारत में आज यानी 22 सितंबर से जीएसटी की घटी हुई दरें लागू हो गई है। इस बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, जीतू पटवारी ने एक नई मांग उठाई है। पटवारी का कहना है कि आयकर (IT) रिफंड की तरह, जीएसटी रिफंड भी होना चाहिए। उनके अनुसार, जिन उपभोक्ताओं ने 28% जीएसटी का भुगतान किया है, उन्हें घटती दरों के बाद अतिरिक्त राशि का रिफंड मिलना चाहिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एप्पल प्रोडक्ट के शौकीन... टीकमगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एचएस सिसोदिया निलंबित

मध्यप्रदेश न्यायपालिका से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। टीकमगढ़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश हितेन्द्र सिंह सिसोदिया पर लगे गंभीर आरोप सिद्ध होने के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर विजिलेंस जांच हुई और आखिरकार उन्हें पद से रिलीव कर दिया गया। जिला अभिभाषक संघ, टीकमगढ़ द्वारा प्रस्तुत शिकायतों में बैंक खातों के स्थानांतरण से लेकर महंगे गैजेट्स लेने और अधिवक्ताओं व कर्मचारियों के साथ अनुचित व्यवहार तक कई संगीन मुद्दे उठाए गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

महिला वर्ल्ड कप की टिकट Book My Show ने की महंगी, बुकिंग फीस 7 फीसदी, उस पर GST भी जोड़ा

भारत में एक अक्टूबर से शुरू हो रहे महिला वनडे वर्ल्ड कप के टिकट पर बुक माय शो (BookMyShow) ने खेल कर दिया है। बीसीसीआई की मंशा थी कि महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए टिकट दर कम से कम रखी जाए, लेकिन इसमें बुक माय शो ने 8.26 फीसदी महंगी कर दी है। इसी के चलते इंदौर के होलकर स्टेडियम में होने वाले पांच मैचों की टिकट भी महंगी हो गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का गरबा को लेकर बड़ा बयान, कहा- हिंदू हज नहीं जाते, तो मुस्लिम...

मध्य प्रदेश में नवरात्रि के दौरान गरबा आयोजनों में मुस्लिमों की ‘नो एंट्री’ पर उठे विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस विवाद में अब बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि यदि हम मुस्लिम हज यात्रा पर नहीं जाते, तो उन्हें भी हिंदू समाज के पवित्र त्योहार गरबा में शामिल नहीं होना चाहिए। उन्होंने यह बयान छतरपुर जिले के लवकुशनगर में मां बम्बर बैनी माता के दर्शन के दौरान दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर संभागीय समीक्षा बैठक में इंदौर महापौर, बड़वानी सांसद ने दिखाए तीखे तेवर, अधिकारी बनाते रहे बहाने

इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के तीखे तेवर रहे। इसके साथ ही बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने भी अपनी पीड़ा बताते हुए एसीएस अनुपम राजन को हालत बताए। सभी की पीड़ा अधिकारियों के रवैए और कार्यशैली से ही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के MY में चूहा कांड पर बवाल: डीन, सुपरिटेंडेंट को हटाने की मांग पर जयस का रातभर धरना

इंदौर के एमवाय अस्पताल में हुए चूहा कांड को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। जयस के कार्यकर्ता डीन, सुपरिटेंडेंट और संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक डीन और सुपरीटेंडेंट को हटाया नहीं जाएगा, तब तक यह धरना जारी रहेगा।पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश: यूट्यूब देखकर सीखा नोट छापना, 56 हजार की फेक करेंसी जब्त

इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने रविवार रात नकली नोटों की सप्लाई करने आए 4 युवकों को गिरफ्तार किया। इनमें दो छात्र और उनके दो रिश्तेदार शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 56 हजार रुपए के नकली नोट और एक कलर प्रिंटर जब्त किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने यूट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट छापना सीखा था और वे खंडवा स्थित घर पर ही यह काम कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें ओबीसी आरक्षण मध्यप्रदेश एमवाय अस्पताल शिक्षकों जीतू पटवारी नवरात्रि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
Advertisment