MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार... एमपी के सबसे बड़े फ्लाईओवर का नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण, मध्यप्रदेश में शिक्षकों और प्राचार्यों के लिए अनिवार्य हुआ ई-अटेंडेंस, MP में वोटर्स की कांटछांट। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-23-august
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आधुनिक इंजीनियरिंग से बना MP का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे लोकार्पण

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में अब एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। राज्य का सबसे बड़ा फ्लाईओवर 1100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो चुका है। इस फ्लाईओवर का उद्घाटन 23 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। यह प्रोजेक्ट लगभग छह सालों में पूरा हुआ है। उद्घाटन के बाद, यह फ्लाईओवर लोगों के यातायात को सुगम बनाएगा और कई समस्याओं का समाधान करेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ई-अटेंडेंस पर सरकार सख्तः मध्यप्रदेश में शिक्षकों और प्राचार्यों के लिए हुआ अनिवार्य, DPI से आदेश जारी

मध्यप्रदेश के लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction), भोपाल ने 22 अगस्त 2025 को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार, सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (District Education Officers) को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिले में कार्यरत प्राचार्यों (Principals) और शिक्षकों (Teachers) की ई-अटेंडेंस (E Attendance) को प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अब MP में भी होगी वोटर्स की कांटछांट, नगर निगमों में होगा विवादों का समाधान

मध्यप्रदेश में 2025 के पंचायत और नगरीय निकाय चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची का शुद्धीकरण करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत एक से अधिक स्थानों पर दर्ज मतदाताओं के नामों को हटाया जाएगा। इस प्रक्रिया में नाम विलोपित होने पर दावे-आपत्ति 17 अक्टूबर तक ली जाएंगी। शुद्धीकरण का कार्यक्रम आठ अक्टूबर को प्रारंभ होगा और 13 नवंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में तीन सिस्टम एक्टिव, भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को बारिश का दौर जारी रहा, जिसमें बालाघाट के मलाजखंड में सवा इंच और मंडला में 1 इंच बारिश दर्ज की गई। पचमढ़ी में पौन इंच और नरसिंहपुर तथा श्योपुर में आधा इंच बारिश हुई। प्रदेश के कई अन्य जिलों जैसे भोपाल, मऊगंज, मंदसौर, सिवनी, नर्मदापुरम, शाजापुर, बड़वानी, रतलाम, बैतूल, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, रीवा, सागर, टीकमगढ़, उमरिया, सिवनी में भी तेज बारिश का दौर रहा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर को लेकर दिया विवादित बयान, कहा- बीजेपी और आरएसएस का चड्डी पहन लें

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह को लेकर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें सिंघार कहते दिखाई दे रहे हैं कि छिंदवाड़ा का कलेक्टर इतना डरपोक है कि वह भाजपा का गुलाम है। मैंने तो कह दिया है कि अगर वह भाजपा का गुलाम है, तो उसे भाजपा और आरएसएस की चड्डी पहन लेनी चाहिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मुख्य सचिव अनुराग जैन को मिलेगा एक्सटेंशन? क्या सीएस की दौड़ से बाहर हुई अलका उपाध्याय!

BHOPAL.मध्यप्रदेश में नए मुख्य सचिव को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। इसे लेकर हर दिन कोई न कोई कयासबाजी सामने आ रही है। वर्तमान मुख्य सचिव अनुराग जैन और अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया अगस्त में रिटायर होनेवाले हैं। ऐसे में, अगर जैन को एक्सटेंशन नहीं मिलता तो डॉ. राजेश राजौरा सबसे सीनियर अधिकारी होंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

धार इमामबाड़ा को लेकर हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए मुस्लिम समाज ने याचिका वापस ली

INDORE. धार के हटवाड़ा इमामबाड़े को लेकर संभागायुक्त इंदौर दीपक सिंह की कोर्ट ने एसडीएम धार के बेदखली आदेश पर मुहर लगाते हुए मंगलवार को विस्तृत आदेश जारी कर दिया था। धार इमामबाड़ा वक्फ की संपत्ति नहीं मानी गई और पीडब्ल्यूडी की संपत्ति मानते हुए लोक परिसर से बेदखली का आदेश दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर धार मुस्लिम समाज प्रेसीडेंट अब्दुल समद के जरिए सुप्रीम कोर्ट गया था लेकिन वहां भी कदम पीछे खींचने पड़े। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर विधानसभा के बाद अब महापौर चुनाव में भी वोट चोरी के आरोप, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने की जांच की मांग

INDORE. मध्यप्रदेशविधानसभा चुनाव में दो सीट देपालपुर और विधानसभा पांच में वोट चोरी के आरोप लगा चुके नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उमंग सिंघार के बाद मामला तूल पकड़ रहा है। इस मामले में अब पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा भी उतर गए हैं और उन्होंने इंदौर की विधानसभा चुनाव के साथ ही महापौर चुनाव में भी वोट चोरी के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। वर्मा के साथ प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया भी उपस्थित थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ईडी की कार्रवाईः तीन साल बाद मनी डबल स्कैम के आरोपी अजय तिड़के की 4.47 करोड़ की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भोपाल ने बालाघाट के मनी डबल स्कैम के मुख्य आरोपी अजय तिड़के और उसके साथियों की 4.47 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। अजय तिड़के को अप्रैल 2022 में गिरफ्तार किया गया था। वह लोगों को पैसे डबल करने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहा था। उसने अपनी पंचायत से सरपंच पद के लिए चुनाव भी लड़ा था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्रियदर्शिनी कॉलेज मामले में आरिफ मसूद को राहत, HC से मिले थे एसआईटी जांच के आदेश, अब SC ने लगाया स्टे

राजधानी भोपाल की मध्य सीट से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद (Arif Masood) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सोमवार (18 अगस्त) को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इंदिरा प्रियदर्शिनी कॉलेज के मामले में एफआईआर दर्ज करने और एसआईटी जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद आरिफ मसूद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे लगा दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | MP में बारिश से आफत | जबलपुर फ्लाईओवर | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्यप्रदेश समाचार

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

MP Weather update मध्यप्रदेश समाचार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी MP में बारिश से आफत उमंग सिंघार जबलपुर फ्लाईओवर एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें