MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्‍य प्रदेश की टॉप खबरों से... अमृत-2.0 पर सरकार सख्त, गड़बड़ी पर ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट, IPS अभिषेक तिवारी का इस्तीफा, मिल चुका है वीरता पुरस्कार...साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp top news 24 january
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पेयजल-सीवरेज प्रोजेक्ट्स की संभागवार निगरानी, गड़बड़ी पर ठेकेदार होंगे ब्लैकलिस्ट

BHOPAL.मध्यप्रदेश में भारत सरकार की अमृत-2.0 योजना के तहत चल रही पेयजल और सीवरेज परियोजनाओं पर अब सरकार ने शिकंजा कस दिया है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने सभी संभागों में कड़ी और नियमित निगरानी के निर्देश जारी कर दिए हैं। अब हर परियोजना की जवाबदेही तय होगी, और लापरवाही पर सीधी कार्रवाई होगी। काम में खामी पाई गई तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...

आईपीएस अभिषेक तिवारी का इस्तीफा, वीरता पुरस्कार से हो चुके हैं सम्मानित

मध्यप्रदेश कैडर के IPS अभिषेक तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रतलाम, बालाघाट और सागर में एसपी रह चुके IPS ABHISHEK TIWARI फिलहाल दिल्ली में पदस्थ हैं। वे NTRO (नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन) में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, फिलहाल कारण स्पष्ट नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...

भागीरथपुरा कांड : दूषित पानी से 27वीं मौत, अस्पताल में 10 लोग भर्ती 

भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी के कारण एक और मौत हो गई है। 83 वर्षीय विद्या बाई महिला ने उल्टी और दस्त के कारण दम तोड़ा। इस घटना के बाद मरने वालों की संख्या 27 तक पहुंच गई है। इससे पहले आज ही 63 साल के बद्री मौत हो गई थी। प्रसाद को उल्टी-दस्त के कारण 17 जनवरी को अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें टीबी भी था। वर्तमान में अरविंदो अस्पताल में 10 लोग भर्ती हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...

मध्यप्रदेश में बदला मौसम, बारिश से साथ घने कोहरे का अलर्ट

मौसम में बदलाव के कारण हवाओं के साथ नमी आनी शुरू हो गई है। बादल छाने से पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान बढ़ने लगा है, जिससे ठंड में राहत मिली है। शुक्रवार को ग्वालियर और चंबल संभाग में हल्की बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शनिवार से रात के तापमान में कमी आ सकती है। ग्वालियर, चंबल, और सागर संभाग में घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके साथ ही कई जिलों में बारिश के साथ घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...

भोपाल नगर निगम की असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती परीक्षा पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

भोपाल नगर निगम में असिस्टेंट इंजीनियर (AE) पदों की भर्ती को लेकर चल रही प्रक्रिया पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह आदेश परीक्षा से ठीक पहले जारी किया, जिससे 23 जनवरी को होने वाली भर्ती प्रक्रिया फिलहाल ठहर गई है। मामले में अगली सुनवाई 20 फरवरी को निर्धारित की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...

एमपी में सरकारी स्कूल और शिक्षकों की स्थिति पर अब हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों की स्थिति पर अब जबलपुर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है। खासतौर पर, शिक्षकों की गंभीर कमी और स्कूलों की बदहाली को लेकर राज्य सरकार से विस्तृत जानकारी हलफनामे के जरिए पेश करने का आदेश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को तय की गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...

सस्पेंड AC आबकारी मंदाकिनी दीक्षित पर FIR के लिए याचिका, शराब ठेकेदार से हर महीने 7.5 लाख रिश्वत मांगने के आरोप

शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना से पांच दुकानों के बदले हर महीने 7.5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने की आरोपी देवास की सहायक आयुक्त आबकारी मंदाकिनी दीक्षित सस्पेंड हो चुकी है। इस सस्पेंशन को दीक्षित ने चुनौती दी है जिसमें हाईकोर्ट ने राहत नहीं दी। उधर इसी मामले में ठेकेदार की मां हाईकोर्ट पहुंच गई है। इसमें दीक्षित पर FIR की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने अब कनाडिया थाना प्रभारी टीआई को 28 जनवरी को पेश होकर जवाब देने के आदेश दिए हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...

इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज की 500 करोड़ की जमीन सरकारी घोषित, कलेक्टर कोर्ट का फैसला, 3 दिन छुट्टी, अब राहत नहीं

एमपी टॉप न्यूज: इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज की 500 करोड़ की जमीन को सरकारी घोषित कर दिया गया है। इस मामले में कलेक्टर कोर्ट (Collector Court ) में तीन माह से सुनवाई चल रही थी। प्रबंधन ने हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक याचिका दाखिल की। 5 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट से उनकी याचिका खारिज होने के बाद अब कलेक्टर शिवम वर्मा की कोर्ट ने औपचारिक आदेश जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...

उज्जैन में दो समुदायों में तनाव, बस जलाईं, बाजार बंद, धारा 144 लगाई

उज्जैन के तराना में शुक्रवार को भी दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। बाजार बंद हैं और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने एक बस में आग लगा दी। इससे पहले पूर्व पार्षद आजाद खान की स्क्रैप दुकान में भी आग लग गई थी। पार्षद का कहना है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...

आजीविका मिशन: शहरों को अनुदान-गांव पर रोक, महिला वित्त विकास निगम मजबूर

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: मध्य प्रदेश में अफसरशाही की खींचतान से उन लाखों ग्रामीण महिलाओं को बड़ा नुकसान हो रहा है, जो स्व-सहायता समूहों के जरिए आत्मनिर्भर बनने की कोशिश कर रही हैं। मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) से राज्यभर में 5 लाख से अधिक स्व-सहायता समूह जुड़े हैं। इन समूहों के माध्यम से करीब 66 लाख ग्रामीण महिलाएं आजीविका से जुड़ी हैं। सरकार ने इन्हें बैंक ऋण के साथ ब्याज बोझ से राहत देने का भरोसा दिलाया था। आजीविका मिशन का डिजिटल काम अफसरों की आपसी खींचतान से पूरा नहीं होने से यह ब्याज अनुदान अटक गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...

गोवंश की हत्या और सप्लाई का होगा पर्दाफाश, मास्टरमाइंड असलम कुरैशी पुलिस रिमांड पर

एसआईटी ने गुरुवार को असलम कुरैशी उर्फ चमड़ा को पुलिस रिमांड पर ले लिया है। असलम स्लॉटर हाउस में गोवंश का कत्ल कर गोमांस सप्लाई करता था। कोर्ट ने पुलिस की अर्जी मंजूर करते हुए असलम को 25 जनवरी तक पुलिस के हवाले कर दिया है। इसके अलावा, गोमांस से भरे कंटेनर के ड्राइवर शोएब को भी रिमांड पर लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए किल्क करें...

भोपाल नगर निगम क्रिश्चियन कॉलेज आजीविका मिशन एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें सहायक आयुक्त आबकारी मंदाकिनी दीक्षित भागीरथपुरा कांड IPS अभिषेक तिवारी
Advertisment