/sootr/media/media_files/2025/10/26/mp-top-news-26-october-2025-2025-10-26-07-30-15.jpg)
बिजली कंपनी की नई स्कीम, बकाया बिजली बिल चुकाने पर मिलेगी छूट
बिजली कंपनी ने बकायेदार उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी योजना शुरू करने का ऐलान किया है। यह योजना समाधान स्कीम (Samadhan Scheme) के नाम से जानी जाएगी। योजना की शुरूआत 1 नवंबर से होगी और 28 फरवरी तक लागू रहेगी। यानी उपभोक्ताओं को पूरे चार महीने का वक्त मिलेगा पुराने बिल चुकाने और सरचार्ज (surcharge) में छूट पाने का।
कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड : दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर हमला, दवा कंपनियों से लिया 945 करोड़ रुपए चंदा
कफ सिरप कांड: मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ने दवा कंपनियों से 945 करोड़ रुपए का चंदा लिया है, जिनकी दवाओं की गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं थी। इसके साथ ही, दिग्विजय ने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल से इस्तीफा मांगा और इस घोटाले में सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महेंद्र गोयनका की 250 एकड़ में फैली प्रॉपर्टी, तेंदुए सहित अब तक मिली पांच जंगली जानवरों की लाश
महेंद्र गोयनका की निसर्ग इस्पात फैक्ट्री की आड़ में उसने एक फार्म हाउस भी बना के रखा है। इस फार्म हाउस पर उसके विशेष अतिथि जाकर जंगली जानवरों का शिकार करते थे। इस बात की पुष्टि वन विभाग की जांच में हो रही है क्योंकि यहां से एक और वन्य जीव का भी शव बरामद हुआ है। जबलपुर जिले के सिहोरा क्षेत्र के घुघरा गांव में महेंद्र गोयनका की निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में तेंदुए का शव मिलने के बाद वन विभाग की जांच में और बहुत बड़े खुलासे होने की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
मध्यप्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को राजधानी भोपाल सहित अन्य कई जिलों में बादल छाए रहे। कई जगह धुंध का असर भी देखने को मिला, जिससे विजिबिलिटी कम रही। शाजापुर, पांढुर्णा, सागर, दमोह, धार और उज्जैन समेत अन्य जिलों में तेज बारिश भी हुई। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है। साथ ही अगले तीन दिन (26, 27 और 28 अक्टूबर) भोपाल, उज्जैन, इंदौर और नर्मदापुरम क्षेत्र के जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश में कर्जमाफी के बाद भी 4.5 लाख किसान डिफॉल्टर, नहीं मिल पा रहा खाद-बीज
BHOPAL.मध्यप्रदेश के करीब पौने तीन लाख किसानों को सहकारी समितियों से खाद नहीं मिल पा रही है। यह किसान बाजार से महंगे दाम पर खाद खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। कारण यह है कि इन किसानों पर अभी भी राज्य सरकार का लगभग 2,700 करोड़ रुपए का कर्ज बाकी है। जिला सहकारी समितियां इन्हें डिफॉल्टर मान रही हैं। इसके कारण इन्हें सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिल पा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़, सुरक्षा में भारी चूक, अकील पर FIR
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज : इंदौर में महिला क्रिकेट विश्व कप (icc women's world cup 2025) के मैच के दौरान सुरक्षा में भारी चूक हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ अकील नाम के युवक ने छेड़छाड़ की और बुरी नीयत से छुआ भी। पुलिस ने उस पर कई धाराओं में केस दर्ज किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मैनेजर ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में कार्बाइड गन बैन, खरीदने-बेचने पर होगी FIR, 300+ लोगों की आंखों को पहुंचाया नुकसान
BHOPAL. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्बाइड गन से हुए हादसों को लेकर बड़ा और सख्त फैसला लिया है। अब पूरे मध्यप्रदेश में इस गन को बनाना या इस्तेमाल करना पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर कोई नियम तोड़ेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा फैसला, भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी में FAQ की बाध्यता खत्म
मध्य प्रदेश में लागू हुई भावांतर योजना में वही सोयाबीन बिक्री को लेना है जो एफएक्यू (औसत अच्छी गुणवत्ता) वाला हो। इस आदेश को लेकर किसानों में भारी नाराजगी थी। इसे देखते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसे लेकर अधिकारियों को साफ आदेश दे दिए हैं। किसान हित में सीएम मोहन यादव का यह फैसला बेहद अहम है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रसोई गैस पर मंडराया संकट, डिस्ट्रीब्यूटर्स जा रहे हैं हड़ताल पर, मांगें नहीं मानीं तो बंद होगी सप्लाई!
भारत सरकार की सार्वजनिक तेल कंपनियों के एलपीजी सिलेंडर ( LPG cylinder ) डिस्ट्रीब्यूटर्स चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। इसमें एचपीसीएल (HPCL), बीपीसीएल (BPCL) और आईओसीएल के डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं। यह आंदोलन उनकी एक सूत्री मांग को लेकर है। इसकी शुरुआत एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के आव्हान पर देशभर में हो चुकी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
UN में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी पर नया विवाद, दिल्ली पुलिस में पहुंचा मामला
MP News: इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी जो इन दिनों यूनाइटेड नेशंस में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके एक ऑडियो को लेकर अब दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जबलपुर में शुरू हुई आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक, RSS प्रमुख रहेंगे मौजूद
JABALPUR. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की इस वर्ष की सबसे अहम और गोपनीय बैठकों में से एक अखिल भारतीय समन्वय बैठक आज शनिवार से जबलपुर में प्रारंभ हो गई है। RSS प्रमुख मोहन भागवत आज सुबह जबलपुर पहुंचे। संघ पदाधिकारियों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us