MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से...लाड़ली बहना को भाई दूज से मिलेंगे 1500 रुपए - सीएम यादव। MP माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2024 का रिजल्ट जारी। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-26-september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान: लाड़ली बहना को भाई दूज से मिलेंगे 1500 रुपए

अब लाड़ली बहना को मिलेंगे 1500 रुपए। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले के जैसीनगर में लाड़ली बहनों के लिए एक अहम घोषणा की। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद भाई दूज से लाड़ली बहनों को 1500 रुपए मिलना शुरू होंगे। एमपी लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं और लड़कियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश में महिलाओं को मिलेगा, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा और समाज में महिला सशक्तिकरण के साथ उनकी स्थिति भी बेहतर होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती-2024 का रिजल्ट जारी, ESB की वेबसाइट से डाउनलोड करें रिजल्ट

एमपी टॉप न्यूज: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल यानी ESB ने "माध्यमिक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षक चयन परीक्षा-2024" का परिणाम 25 सितंबर 2025 को घोषित कर दिया है। यह परीक्षा मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत कुल 9882 शिक्षक पदों के लिए आयोजित की गई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी पुलिस भर्ती 2025 : 7500 पद पर सिपाही भर्ती में उम्र सीमा तय करने की तारीख बदली, सालों बाद आई ASI में छूट भी नहीं

एमपी पुलिस भर्ती 2025:  एक साल से जिस भर्ती का मध्य प्रदेश के युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह आई भी लेकिन इसकी एक लाइन की शर्त ने हजारों युवाओं के होश उड़ा दिए। हम बात कर रहे हैं पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2025 की। जिसके लिए भर्ती विज्ञापन 13 सितंबर का आया और आवेदन करने की तारीख 15 से 29 सितंबर तक है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई शुरू, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

मध्यप्रदेश में मानसून की विदाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश के लगभग 12 जिलों से मानसून की विदाई हो जाएगी। हालांकि, प्रदेश के सभी हिस्सों से मानसून की विदाई में थोड़ी और देर हो सकती है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के मंडला और बालाघाट जिलों में भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश के कांग्रेस जिलाध्यक्षों की लगेगी पाठशाला, राहुल गांधी देंगे ट्रेनिंग, खरगे भी होंगे शामिल

मध्यप्रदेश के कांग्रेस पार्टी के 71 जिलाध्यक्षों को पचमढ़ी में आवासीय प्रशिक्षण (residential training) दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 2 से 12 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस खास ट्रेनिंग शिविर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी उपस्थित होंगे। इस दस दिन के कार्यक्रम में राहुल गांधी दो दिन तक जिला अध्यक्षों को मार्गदर्शन देंगे। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं को आने वाली चुनावी चुनौतियों के लिए बेहतर तरीके से तैयार किया जा सकेगा। वहीं, इस प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे भी शामिल होंगे।

प्रमोशन में आरक्षण मामला: हाईकोर्ट में सुनवाई टली, अब 16 अक्टूबर को होगी

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | मध्य प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण को लेकर मामला किसी न किसी कारण से टलता ही जा रहा है। आज 25 सितंबर को चीफ जस्टिस की डिविजनल बेंच में इस मामले की सुनवाई सुबह 11:30 बजे होनी तय थी। लेकिन शासन की ओर से अधिवक्ता हरप्रीत रूपराह (एडिशनल एडवोकेट जनरल) ने मेंशन कर अगली तारीख ले ली। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बचाने में जुटी सरकार! अधर में लटकी ECI की जांच

मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर विवादों में है। सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर विधानसभा चुनाव के दौरान संपत्ति छुपाने का गंभीर आरोप लगा है। राहतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजकुमार सिंह ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि मंत्री ने नामांकन भरते समय अपने हलफनामे में वास्तविक संपत्तियों का ब्योरा नहीं दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ओबीसी आरक्षण पर सियासत तेज, जीतू पटवारी ने कहा- सरकार बहाने बनाकर OBC को उलझा रही, मंत्री कृष्णा गौर ने किया पलटवार

सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण की सुनवाई टलने पर सियासत अब खूब देखने को मिल रही है। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर कोर्ट में बहाने बनाकर सुनवाई टालने का आरोप लगाया है। हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों को गुमराह करने वाला बताया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कैलाश विजयवर्गीय का संस्कारों पर विवादित बयान: बोले चाैराहे पर बहन का चुंबन करते है हमारे नेता प्रतिपक्ष

MP News: मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता और नगरीय विकास एवं आवास मंत्रीकैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। शाजापुर में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने संस्कृति और संस्कार पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

be indian-buy indian

कैलाश विजयवर्गीय जीतू पटवारी ओबीसी आरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रमोशन में आरक्षण राहुल गांधी MP Weather update एमपी पुलिस भर्ती 2025 मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल लाड़ली बहना सीएम मोहन यादव मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज
Advertisment