MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्यप्रदेश की टॉप खबरों से... मध्य प्रदेश में देर रात 18 आईएएस और 8 एसएएस के तबादले। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का हक मिलेगा पूरा। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-top-news-28-september
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

एमपी में देर रात 18 IAS और 8 SAS के तबादले, 20 अफसरों को बनाया जिला पंचायत CEO

शनिवार देर रात, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राज्य सरकार ने 18 आईएएस (IAS) और 8 एसएएस (SAS) अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए। इस फेरबदल में विशेष रूप से 20 अधिकारियों को विभिन्न जिलों में जिला पंचायत CEO (Chief Executive Officer) के रूप में पदस्थ किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हाईकोर्ट का फैसला : दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की नियमितीकरण से पहले की सेवा भी अब पेंशन में जोड़ी जाएगी

जबलपुर हाईकोर्ट ने प्रदेश के लाखों दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा और राहतभरा फैसला सुनाया है। जस्टिस विवेक जैन की सिंगल बेंच ने स्पष्ट किया कि जो कर्मचारी नियमित होने से पहले मासिक भुगतान पर दैनिक वेतनभोगी के रूप में काम कर चुके हैं, उनकी सेवा को पेंशन के लिए मान्य किया जाएगा। अदालत ने यह निर्देश दिया कि यह सेवा 15 साल की मासिक भुगतान वाली सेवा पूरी होने के ठीक बाद पेंशन योग्य सेवा में शामिल की जाएगी। इसका मतलब यह है कि कर्मचारियों की लंबे समय तक की मेहनत को अब नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और उन्हें पेंशन में सही हक मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर सरकार की निगाह, चार एसीएस होंगे सदस्य

BHOPAL: मध्यप्रदेश के छह लाख से अधिक नियमित सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर सरकार की नजर है। सरकार ने इसके लिए एक समिति का गठन कर दिया है जो सरकारी दफ्तरों, निगम मंडलों और अन्य संस्थाओं के सार्वजनिक, सामान्य और ऐच्छिक अवकाशों की समीक्षा कर सरकार को रिपोर्ट देगी और इसके आधार पर कर्मचारियों को दिए जाने वाले अवकाश का नए सिरे से निर्धारण होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन तीन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, जानें आज का मौसम

मध्यप्रदेश में मानसून का समय खत्म हो रहा है, लेकिन कई जिलों में अभी भी बारिश जारी है। शनिवार को भोपाल सहित 22 जिलों में बारिश हुई। बड़वानी में बारिश के साथ आंधी आई, जिससे कई गरबा पंडालों को नुकसान हुआ। मौसम विभाग ने खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में अतिभारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, दतिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, निवाड़ी और पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वन विभाग व जेल विभाग भर्ती विवाद में हाईकोर्ट करेगा मेरिट पर सुनवाई : सुप्रीम कोर्ट

एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें: मध्य प्रदेश में आयोजित वन विभाग और सहायक जेल अधीक्षक भर्ती परीक्षा 2022-23 से जुड़ा बड़ा विवाद अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की बेंच ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के हवाले से इस मामले की सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में मानसून की विदाई के बीच टीकमगढ़ में झमाझम बारिश, तवा डैम का जलस्तर बढ़ा

BHOPAL: मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी का दौर जारी है। शनिवार को टीकमगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली और घने बादल छा गए, जिसके बाद बारिश शुरू हो गई। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। क्योंकि डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश हो रही है। इस कारण तवा डैम का एक गेट 5 फीट तक खोला गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद को कोर्ट में पेश होने का आदेश, पीएम और राष्ट्रपति पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

JABALPUR. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, जो भारतीय समाज में एक प्रमुख धार्मिक नेता के रूप में जाने जाते हैं, हाल ही में अपने विवादित बयानों के कारण फिर चर्चा में आए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गौ हत्यारा (Cow killer) कहा था और राष्ट्रपति के आदेशों पर भी सवाल उठाए थे।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बोले I love Muhammad में क्या आपत्ति है, मैं हिंदू हूं आई लव राम कह सकता हूं

देश में चल रहे 'I love Muhammad' के नारों को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा है कि इसमें क्या आपत्ति है। मैं हिंदू हूं तो आई लव राम, आई लव कृष्ण कह सकता हूं। जो बुद्दिष्ट है वह आई लव गौतम कह सकता है और जैन समाज इसी तरह आई लव महावीर महावीर कह सकते हैं। इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इसे सांप्रदायिक रंग दे दिया गया। मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर फेंकी गई चूड़ियां, पुलिस ने बाजार जाने से रोका, सीतलामाता बाजार हुआ भगवामय

मध्यप्रदेश में इंदौर के सीतलामाता बाजार में हंगामा हो गया। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने शनिवार (27 सितंबर) को दोपहर में वहां जाने की घोषणा की। इसके बाद पूरे बाजार में भगवा ब्रिगेड सक्रिय हो गई। हिंद रक्षक संगठन के संयोजक और विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ के समर्थक सड़कों पर उतर आए। पूरे बाजार को भगवा रंग में रंग दिया गया और सभी दुकानों के बाहर भगवा कपड़े लगा दिए गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी टॉप न्यूज
Advertisment