/sootr/media/media_files/2025/10/29/mp-top-news-29-october-2025-10-29-07-24-00.jpg)
MP में सभी सरकारी नौकरी के लिए होगा एक एग्जाम, बनेगा कर्मचारी आयोग- सीएम
मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है। अब सभी सरकारी भर्तियों के लिए एक ही परीक्षा (Single Exam) ली जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मंगलवार, 28 अक्टूबर को इस योजना का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अभी अलग-अलग विभागों की परीक्षाएं होती हैं, जिससे समय लगता है और नियुक्ति (Appointment) में देरी होती है। अब UPSC की तरह एक समान एग्जाम सिस्टम लाया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, SIR पर लिए सुझाव, शेड्यूल किया साझा
मध्य प्रदेश में एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ बैठक की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा ने राजधानी भोपाल में यह बैठक ली। इसमें भाजपा (BJP), कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में आयोग ने SIR की प्रक्रिया, उसके चरण और संभावित शेड्यूल को साझा किया, साथ ही दलों से सुझाव भी आमंत्रित किए।
बिना लाइसेंस दवा बेची तो होगी जेल: सीएमएचओ ने सभी अस्पतालों और फार्मेसियों को दी सख्त चेतावनी
मध्यप्रदेश में बिना रजिस्ट्रेशन के दवाएं बेचना अब भारी पड़ सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. मनीष शर्मा ने सभी अस्पतालों और फार्मेसियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि बिना पंजीकृत फार्मासिस्ट ने दवा बेची तो जेल और भारी जुर्माना तय है।
MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
मध्य प्रदेश में मानसून की आधिकारिक विदाई हो चुकी है, लेकिन बारिश का दौर जारी है। ग्वालियर में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है, और मंगलवार सुबह तक दो इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। रतलाम में भी बारिश हुई और प्रदेश में आंधी, बारिश और गरज-चमक का सिलसिला बना रहा। मौसम विभाग ने बुधवार को 18 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। मुरैना, डिंडोरी, उज्जैन और भोपाल में भी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के आधे हिस्से में पिछले 24 घंटे में बारिश, आंधी और गरज-चमक की गतिविधि रही। ग्वालियर, रतलाम, शिवपुरी और श्योपुर में अच्छी बारिश दर्ज की गई। कई जिलों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
UPSC मुख्य परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट जारीः मध्यप्रदेश के संकल्प दीक्षित और सौम्या जैन का चयन
MP News: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की मुख्य परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट 28 अक्टूबर 2025 (मंगलवार) को जारी कर दी गई। इसमें भोपाल के संकल्प दीक्षित पुत्र विवेक दीक्षित ने 67वां स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा, महेंद्र जैन और कल्पना जैन की बेटी सौम्या जैन का भी UPSC में चयन हुआ है। सौम्या जैन पृथ्वीपुर निवाड़ी की निवासी हैं। इस सफलता से पहले, उनकी बड़ी बहन साक्षी जैन ने MPPSC में सफलता प्राप्त की थी और वर्तमान में भोपाल में शिक्षा विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मोहन सरकार की कैबिनेट में मिली कई प्रस्तावों को मंजूरी, सरकारी आवास पर हुआ अहम फैसला
BHOPAL. मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | 28 अक्टूबर, मंगलवार को मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें कर्मचारियों के रिटायर होने के 10वें महीने से सरकारी आवास का किराया 10 गुना बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही आदिवासी अंचलों में बिजली पहुंचाने के लिए 78 करोड़ की लागत से सोलर पैनल लगाए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान : कर्मचारियों के लिए बनेगा आयोग, सैलरी सहित समस्याएं होंगी दूर
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। सीएम ने यह ऐलान भोपाल में राज्य कर्मचारी संघ के दीपावली मिलन समारोह में किया गया। सीएम मोहन यादव ने बताया कि राज्य में कर्मचारियों की वेतन विसंगति को दूर करने के लिए एक कर्मचारी आयोग का गठन किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
प्रमोशन में आरक्षण मामला: HC ने सरकार के कैलकुलेशन पर उठाए सवाल, कहा- पहले फार्मूला सही करो
Jabalpur. मध्य प्रदेश में लंबे समय से अटके हुए प्रमोशन में आरक्षण के मामले में आज, 28 अक्टूबर को जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। यह सुनवाई चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की डिविजनल बेंच में की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP में SIR की शुरुआत, 4 नवंबर से घर-घर होगी वोटर्स की गिनती; 5 करोड़ 74 लाख लोगों तक पहुंचेगा चुनाव आयोग
BHOPAL. 21 साल बाद देशभर में मतदाता सूची का बड़ा अपडेट शुरू हो गया है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश समेत देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इस अभियान के तहत वोटर लिस्ट को अपडेट किया जाएगा। नए नाम जोड़े जाएंगे। गलत पंजीकरण को सुधारा जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अतिथि शिक्षकों को क्यों नहीं मिल रहा न्यूनतम वेतन, HC ने 9 विभागों से मांगा जवाब
JABALPUR. एमपी के सरकारी स्कूलों के 90 हजार अतिथि शिक्षकों से जुड़ा मामला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में पहुंचा। कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने पूछा है कि अतिथि और नियमित शिक्षक समान कार्य कर रहे हैं। फिर भी उन्हें नियमित पद का न्यूनतम वेतन क्यों नहीं मिल रहा? खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कटनी में भाजपा नेता नीलेश रजक की हत्या, बीच सड़क पर गोली मारकर भागे नकाबपोश बाइक सवार
एमपी टॉप न्यूज : मध्यप्रदेश के कटनी जिले में मंगलवार, 28 अक्टूबर को एक हैरान करने वाली घटना घटी। दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा के पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष नीलेश रजक उर्फ नीलू रजक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us