/sootr/media/media_files/2025/08/30/mp-top-news-30-august-2025-08-30-08-35-23.jpg)
भिंड कलेक्टर-विधायक विवाद में नया मोड़, कुशवाह ने विस अध्यक्ष को लिखा पत्र तो IAS एसोसिएशन ने CM से की शिकायत
भिंड जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच का विवाद एक गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। एक तरफ जहां विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को एक पत्र लिखा है, वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने विरोध जताया है। एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलकर उन्हें अपनी शिकायत दी। इसके साथ ही एसोसिएसन मुख्य सचिव अनुराग जैन से मिलकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी करेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एडीजी संजीव शमी स्पेशल डीजी बने, पवन कुमार श्रीवास्तव को अतिरिक्त प्रभार
BHOPAL. मध्य प्रदेश सरकार ने 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी संजीव शमी को प्रमोशन देकर स्पेशल डीजी (Special DG) बनाया है। यह कदम राज्य पुलिस व्यवस्था में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। संजीव शमी को अब दूरसंचार पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह पद विशेष रूप से पुलिस विभाग की तकनीकी सेवाओं और दूरसंचार से जुड़ी कार्यों का प्रबंधन करेगा। इस नियुक्ति से मध्य प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली में और सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भोपाल में एक बार फिर पकड़ाई नशे की बड़ी खेप, रेलवे स्टेशन पर विदेशी महिला से 4 करोड़ की ड्रग्स बरामद
भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक और बड़ी नशे की खेप पकड़ी गई है। इसमें 4 करोड़ रुपए की कोकीन और क्रिस्टल मेथ जब्त की गई है। यह कार्रवाई गुरुवार (28 अगस्त) को डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की भोपाल यूनिट ने की। डीआरआई की यह 15 दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इस बार डीआरआई ने एक विदेशी महिला से यह खेप बरामद की है। यह महिला अमृतसर-सीएसटीएम एक्सप्रेस (11051) ट्रेन से दिल्ली से मुंबई जा रही थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather Update: मध्यप्रदेश में दो वेदर सिस्टम एक्टिव, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम
MP Weather Report :मध्यप्रदेश में बारिश के दो मजबूत सिस्टम सक्रिय हैं, जिससे राज्य के कई जिलों में शुक्रवार को बारिश का सिलसिला जारी रहा। नर्मदापुरम, पिपरिया, इटारसी और पीथमपुर में दोपहर के समय बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 13 जिलों में भारी बारिश दौर जारी रहा। इन जिलों में धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट शामिल हैं। इन क्षेत्रों में 2.5 से 4.5 इंच तक बारिश हुई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
संघ प्रमुख डॉ. भागवत के तीन बच्चों के बयान पर मंत्री पटेल बोले गंभीरता से मनन हो, कांग्रेस पर कहा धैर्य की परीक्षा ना लें
संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत द्वारा जनसंख्या के लिहाज से परिवार में तीन संतान होने की आवश्यकता बताई गई है। उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश के लिहाज से एक परिवार में तीन बच्चे होना चाहिए। इसे देश के डेमोग्राफिक संतुलन के लिए जरूरी बताया गया है। अब इस बयान पर मप्र के कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल की प्रतिक्रिया सामने आई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट से तीसरा समन जारी, कार्तिकेय चौहान के खिलाफ बयान से जुड़ा है मामला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट से तीसरी बार समन जारी किया गया है। यह समन 2018 विधानसभा चुनाव में दिए गए एक बयान से जुड़ा है, जिसमें राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का नाम पनामा पेपर्स में शामिल होने के आरोप में लिया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
BJP विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को संगठन पदाधिकारियों ने लगाई फटकार, दी चेतावनी, विधायक सरेंडर
भिंड में बुधवार को बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के बीच हुई कहा-सुनी को संगठन ने गंभीरता से लिया। आज (29 अगस्त) विधायक को संगठन के पदाधिकारियों ने फटकार लगाई और चेतावनी दी कि ऐसा कोई भी कृत्य न करें जो सरकार की छवि को खराब करता हो। किसी भी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि के ऐसे कृत्य को संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाकाल नगरी में चला मोहन सरकार का बुलडोजर, मंदिर के पास चिकन-मटन की दुकानें जमींदोज
मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में महाकालेश्वर मंदिर के पास अवैध चिकन मटन की दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई मोहन यादव सरकार के जरिए की गई है। शहर के बेगम बाग क्षेत्र में स्थित चिकन मटन की दुकानों को ध्वस्त किया गया। इन दुकानों को कई महीने से बिना अनुमति के चलाया जा रहा था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भिंड कलेक्टर-विधायक विवाद में नया मोड़, कुशवाह ने विस अध्यक्ष को लिखा पत्र तो IAS एसोसिएशन CM और CS से मिलेगा
भिंड जिले में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच का विवाद एक गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। एक तरफ जहां विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को एक पत्र लिखा है, वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन ने विरोध जताया है। एसोसिएशन ने कहा कि वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन से मिलकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी टॉप न्यूज | मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | मध्यप्रदेश में बारिश मध्यप्रदेश समाचार | एमपी के समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧