MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार। कुबेरेश्वर धाम में दो दिन में 5 श्रद्धालुओं की मौत। लाड़ली बहना के खाते में गुरुवार को आएगी 27वीं किस्त। SBI से 1266 करोड़ की धोखाधड़ी। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp top news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कुबेरेश्वर धाम में बुधवार को 3 की मौत, दो दिन में 5 की गई जान

सीहोर में बुधवार को पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में कांवड़ यात्रा में शामिल होने आए तीन लोगों की मौत हो गई। एक की मौत धाम में चक्कर आकर गिरने से हुई, दूसरे व्यक्ति की मौत होटल के सामने गिरने से हुई। तीसरी मौत हार्ट अटैक से हुई। एक महिला को अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। अलग-अलग कारणों से तीन लोग घायल हो गए हैं। इससे पहले मंगलवार को भी यहां पर 2 लोगों को मौत हो गई थी। इस तरह से पिछले दो दिन में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना के खाते में 7 अगस्त को आएगी 27वीं किस्त

मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 27वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इसकी वजह 'रक्षाबंधन बोनस' है। सीएम डॉ. मोहन यादव 7 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को 1250 रुपए के साथ 250 रुपए का रक्षाबंधन का गिफ्ट खाते में ट्रांसफर करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

SBI से 1266 करोड़ धोखाधड़ी में भोपाल ED का बड़ा एक्शन, 300 करोड़ की संपत्ति जब्त!

फर्जी प्रॉफिट के आंकड़े दिखाकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 1266 करोड़ रुपए का लोन लेकर खुद को एनपीए (Non-Performing Asset) घोषित करने वाली एडवांटेज ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध ईडी भोपाल की टीम ने कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय(Enforcement Directorate) ने इस मामले की जांच में कंपनी की 300 सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति को सीज कर लिया है। इस मामले की गहन जांच की जा रही है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

विधानसभा में हंगामा : वाहनों के बकाया टैक्स पर 4 गुना पेनाल्टी का प्रस्ताव, कांग्रेस ने जताया विरोध!

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में बुधवार (6 अगस्त) को मध्यप्रदेश मोटर यान कराधान संशोधन विधेयक 2025 पारित किया गया। इस विधेयक के तहत, सरकार ने वाहनों पर बकाया टैक्स पर 4 गुना पेनाल्टी लगाने का प्रस्ताव रखा है। कांग्रेस ने इस विधेयक का कड़ा विरोध किया और आरोप लगाया कि यह नया प्रस्ताव जनता पर अतिरिक्त बोझ डालेगा, जिसे लोग नहीं भर पाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अब इंदौर से भोपाल के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करेगा AICTSL, एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट बुलवाए

अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) की बोर्ड बैठक का आयोजन बुधवार को महापौर और बोर्ड अध्यक्ष पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में शहर के सार्वजनिक परिवहन को पर्यावरण अनुकूल और यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें एक बड़ी घोषणा भी की गई, जिसमें बताया गया कि इंदौर से भोपाल के बीच अब हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है। जिसके लिए AICTSL एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मंगाने का निर्णय भी लिया गया है। हेलीकॉप्टर सेवा पर मिलने वाले प्रस्तावों के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भाजपा विधायक अशोक रोहाणी पर अपने ही कार्यकर्ता को पिटवाने का आरोप, कोर्ट ने जारी किया समन

भाजपा विधायक अशोक रोहाणी की मुश्किलें बढ़ सकती है। पार्टी के ही कार्यकर्ता निशांत शर्मा ने विधायक रोहाणी के खिलाफ परिवाद दायर किया है। निशांत ने बताया कि जबलपुर के छावनी क्षेत्र के 25 हजार से अधिक नागरिकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए थे। इसका सबसे बड़ा विरोध उन्होंने किया था। वह इस मुद्दे पर लगातार भारत सरकार, मध्य प्रदेश सरकार और निर्वाचन आयोग से भी पत्राचार करते आ रहे हैं। निशांत का आरोप है कि जब इसे लेकर उन्होंने एक मीटिंग की तो यह क्षेत्रीय विधायक को पसंद नहीं आया और उन्होंने उस पर हमला करवा दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

SSC में दागी एडुक्विटी कंपनी को ठेका मिलने पर NEYU का प्रदर्शन, पटवारी-सिपाही भर्ती की CBI जांच की मांग

एसएससी परीक्षा में हो रही समस्याओं और इसके संचालन का ठेका ऑनलाइन कंपनी एडुक्विटी को देने के विरोध में  NEYU (नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन) के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया। इसके लिए विरोध प्रदर्शन भी किया। पहले इसके लिए भवंरकुआं से कलेक्टोरेट तक रैली निकालने का ऐलान था, लेकिन अन्य प्रतियोगी परीक्षा होने से उम्मीदवार कम रहे। यह सीधे कलेक्टोरेट गए और ज्ञापन दिया। इसके साथ ही कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) से भी विविध मांगें की गई। इसमें एसआई की भर्ती जल्द जारी करने, पटवारी और सिपाही भर्ती की सीबीआई जांच कराने और पटवारी भर्ती जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने जैसी मांगें की की गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

PM मित्रा पार्क के उद्घाटन के लिए धार आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी, 2 लाख लोगों के रोजगार की रखेंगे नींव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को धार जिले के बदनावर तहसील के भैंसोला गांव में बनने जा रहे पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। इस अवसर पर वे प्रमुख उद्यमियों को जमीन आवंटन के लेटर भी सौंपेंगे। उद्योग विभाग के अनुसार यह पहली बार होगा जब किसी मेगा प्रोजेक्ट के भूमिपूजन के साथ ही निवेशकों को जमीन आवंटित कर दी जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव मप्र में निवेश लाने के लिए जुटे हुए हैं। उन्होंने साल 2025 को उद्योग वर्ष भी घोषित किया है। इसी के चलते पीएम मित्रा पार्क में कई कंपनियां आने के लिए हामी भर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, पीएमओ से तारीख की सहमति मिल गई है और कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बुधवार को धार कलेक्टर और एमपीआईडीसी (मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम) के अधिकारी हेलीपेड और आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर से भोपाल रूट में देवास-भोपाल की टोल रोड 426 करोड़ में बनी, 2343 करोड़ वसूल चुके

टोल के नाम पर खुली लूट जारी है, कंपनियां जमकर कमा रही हैं। बीओटी पैटर्न पर इंदौर से भोपाल के सबसे ज्यादा चलने वाले मार्ग में देवास-से भोपाल (इंदौर से देवास नेशनल हाईवे रोड है) की ओर एमपीआरडीसी द्वारा साल 2010 में केवल 426 करोड़ रुपए में बनवाई गई थी। बदले में कंपनी को टोल वसूली की छूट दी गई। अब इसे छूट कहें या लूट, कंपनी जून 2025 तक यहां पर 2343 करोड़ रुपए वसूल चुकी है। लागत का 550 फीसदी ज्यादा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022, जो 32 महीने से जारी है, अभी भी 692 पद बाकी

मप्र लोक सेवा आयोग केवल तीन सदस्यों के साथ काम कर रहा है। सुबह से देर शाम तक चेयरमैन और सदस्य इंटरव्यू ले रहे हैं, लेकिन लंबी वेटिंग है। हालत यह है कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 की पूरी भर्ती 32 माह बाद भी अधूरी है और इसके तीन साल में भी पूरे होने के कोई आसार नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩



 मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी टॉप न्यूज | एमपी समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी का समाचार

मध्यप्रदेश मप्र लोक सेवा आयोग लाड़ली बहना योजना एमपी समाचार प्रदीप मिश्रा मध्य प्रदेश समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज विधायक अशोक रोहाणी एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें