MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए एमपी की टॉप खबरों से... कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी। गणेश विसर्जन को लेकर पुख्ता इंतजाम। 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। स्कूल टॉपर्स को मिलेगी फ्री स्कूटी। साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
mp top news SIX SEP
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लगातार बारिश के चलते MP के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी

मध्यप्रदेश के कई जिलों में आज ( 06 सितंबर) स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। बता दें की एमपी में बारिश ने आफत मचा दी है। एक हफ्ते से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने सड़कों पर जलभराव कर दिया है। वहीं बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में, बच्चों को स्कूल भेजना एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। यही कारण है कि इंदौर, धार और ग्वालियर जिलों में आज स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में गणेश विसर्जन की तैयारियां खास, भोपाल में घाटों पर पुलिस और क्रेन की तैनाती, कई रूट भी डायवर्ट

गणेश विसर्जन को देखते मध्य प्रदेश में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजधानी भोपाल के अलावा इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और अन्य जिलों में भी विसर्जन के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है। वहीं, विसर्जन के दौरान ट्रैफिक बाधित न हो। इसके लिए भी ट्रैफिक पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। यातायात के सुचारू संचालन के लिए अतिरिक्त पुलिस को भी तैनात किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का ऐलान: स्कूल टॉपर्स को मिलेगी फ्री स्कूटी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके तहत 11 सितंबर को स्कूलों में टॉप करने वाले छात्रों को फ्री स्कूटी दी जाएगी। यह योजना छात्रों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने के उद्देश्य से बनाई गई है।

इस पहल के अंतर्गत, जो छात्र परीक्षा में शानदार अंक प्राप्त करेंगे, उन्हें यह इनाम मिलेगा। यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण सुधार के रूप में देखा जा रहा है, जो विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन का काम करेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Weather Update: मध्यप्रदेश के इन 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज का मौसम

MP Weather Report : मध्यप्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में शुक्रवार को तेज बारिश का सिलसिला जारी रहा। उज्जैन में सवा 2 इंच, इंदौर में डेढ़ इंच और शिवपुरी में 1 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।

इसके अलावा भोपाल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, रतलाम, सिवनी, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, बड़वानी, श्योपुर, दतिया, विदिशा, मुरैना सहित कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहा।

मध्यप्रदेश के डैमों में पानी की अधिकता के चलते शुक्रवार को विभिन्न डैमों के गेट खोले गए। इन गेटों के खुलने से पानी की निकासी की गई, जिसमें आगर मालवा में कुंडालिया डैम के 8 गेट, रायसेन में हलाली डैम के 3 गेट और उमरिया में जोहिला डैम का 1 गेट खोला गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश में शिक्षकों को मिलेगा चौथा वेतनमान, शिक्षक दिवस पर CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

शिक्षक दिवस के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के शिक्षकों को एक ऐतिहासिक तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि राज्य के 1.50 लाख शिक्षकों को चौथे वेतनमान का लाभ मिलेगा। यह कदम शिक्षकों के सम्मान और उनके योगदान को सैल्यूट करते हुए उठाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

उमंग सिंघार के आदिवासी हूं हिंदू नहीं वाले बयान पर सीएम मोहन का पलटवार, बोले- मुझे शर्म आती है कि...

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सीनियर नेता उमंग सिंघार के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। उन्होंने हाल ही में कहा था कि, मैं गर्व से कहता हूं कि मैं आदिवासी हूं, हिंदू नहीं। सीएम मोहन यादव ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा- कमाल हो गया। शर्म आती है। ऐसा नहीं होना चाहिए। साथ ही, सीएम ने उमंग सिंघार से माफी की मांग की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्यप्रदेश में नर्सिंग एडमिशन प्रक्रिया फिर संकट में, MPNRC की देरी से दूसरे राज्यों में जा रहे छात्र

मध्यप्रदेश में नर्सिंग शिक्षा के भविष्य पर संकट का बादल मंडरा रहा है। सीबीआई की जांच ने कई फर्जी नर्सिंग कॉलेजों का पर्दाफाश किया है, जिनका संचालन केवल कागजों तक सीमित था। ऐसे में, सवाल उठता है कि क्या इन कॉलेजों के संचालन में लापरवाही और भ्रष्टाचार का खामियाजा सही और मान्यता प्राप्त कॉलेजों को भुगतना पड़ेगा? छात्रों की उम्मीदें और करियर दांव पर हैं, और इन हालातों का फायदा दूसरे राज्य उठा रहे हैं। छात्रों से मुंह मांगी फीस मांगी जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ओबीसी आरक्षण पर सियासी घमासान: जीतू पटवारी ने सीएम मोहन यादव पर लगाया 13% होल्ड पदों पर यू-टर्न का आरोप

मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण (OBC reservation in Madhya Pradesh) का मुद्दा एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में गरमा गया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को एक बेहद तीखा और सीधा पत्र लिखकर सरकार के रुख पर गहरी नाराजगी जताई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Mp latest news: नेहा अलकेश जैन फिर नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर बहाल

जबलपुर हाईकोर्ट ने सागर जिले की देवरी नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उनके पद से हटाने के आदेश पर रोक लगाते हुए कहा है कि अगली सुनवाई तक वे अपने पद पर बनी रहेंगी। जस्टिस विशाल मिश्रा की बेंच ने यह आदेश सुनाते हुए राज्य सरकार को चार सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गुटबाजी में फंसी कांग्रेस में शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे ने मंच से दिया नारा- हमारा CM कैसा हो, जीतू पटवारी जैसा हो

दिल्ली से कांग्रेस जिलाध्यक्ष, शहराध्यक्ष की घोषणा के बाद से ही इंदौर में कांग्रेस दो फाड़ हो गई है। इसमें एक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी वाली और दूसरी विपक्ष वाली। गुरुवार, 4 सितंबर को नए शहराध्यक्ष चिंटू चौकसे और जिलाध्यक्ष विपिन वानखेड़े के पदभार ग्रहण के कार्यक्रम और वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली के दौरान यह गुटबाजी खुलकर इंदौर में दिखी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ईएसबी शिक्षक वर्ग दो, ग्रुप 4 और ग्रुप 1 के रिजल्ट को लेकर यह कर रहा तैयारी, इंतजार होगा खत्म

ईएसबी यानी कर्मचारी चयन मंडल की कई परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर महीनों से इंतजार किया जा रहा है। वहीं, मप्र में सब इंस्पेक्टर (SI) और सिपाही भर्ती के विज्ञापन पर द सूत्र के खुलासे के बाद अब उसका भी इंतजार हो रहा है। इस मामले में शिक्षक दिवस के मौके पर द सूत्र ने खासकर शिक्षक वर्ग के रिजल्ट को लेकर ताजा अपडेट लिया। यह स्थिति है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी टॉप न्यूज | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | मध्यप्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी का समाचार

एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें एमपी ब्रेकिंग न्यूज मध्यप्रदेश समाचार Mp latest news MP Weather update ओबीसी आरक्षण गणेश विसर्जन मोहन यादव स्कूलों की छुट्टी