सोम डिस्टलरी से MPSIDC के 575 करोड़ और GST के 8 करोड़ न वसूलने पर सवाल

कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। अरुण यादव ने X पर पोस्ट करते हुए मध्यप्रदेश सरकार से सवाल किया कि सोम डिस्टलरी से MPSIDC के करीब 575 करोड़ रुपए और जीएसटी के लगभग 8 करोड़ रुपए की वसूली क्यों नहीं की...

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
THESOOTR
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरुण यादव ने मोहन सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेसी नेता ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सरकार का शराब कंपनी सोम डिस्टलरी ( Som Distillery ) से क्या रिश्ता है, जो MPSIDC के करीब 575 करोड़ रुपए और जीएसटी के लगभग 8 करोड़ रुपए की वसूली नहीं कर रही है?

ये रिश्ता क्या कहलाता है ?

 अरुण यादव ने X पर पोस्ट किया कि अन्नदाताओं और आमजन की हजारों रुपए में कुर्की करने वाली सरकार का शराब कंपनी सोम डिस्टलरीज से क्या रिश्ता है, जो सरकार (MPSIDC) के करीब 575 करोड़ रुपए और जीएसटी के लगभग 8 करोड़ रुपए की वसूली नहीं कर रही है? पिछले दिनों सोम डिस्टलरीज के पार्टनर राधेश्याम सेन ने आत्महत्या कर गंभीर आरोप लगाए मगर कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई। क्या अधिकारी-नेताओं की शराब कंपनी से कोई सांठगांठ है ?

ये खबरें भी पढ़ें...

Radheshyam Sen Suicide: बिजनेस पार्टनर ने किया सुसाइड, मौत से पहले सोम डिस्टलरी के संचालकों पर लगाए गंभीर आरोप

सोम डिस्टलरी पर लटकी तलवार, शराब परिवहन केस में विभाग ने कसा शिकंजा

जगदीश अरोरा की सोम डिस्टलरी पर कार्रवाई क्यों नहीं? क्या हादसे के इंतजार में है सरकार...

शराब कारोबारी सोम डिस्टलरीज ग्रुप के कई ठिकानों पर आईटी विभाग की छापेमार कार्रवाई, 5 राज्यों के 50 ठिकानों पर छापेमारी

संचालकों पर पार्टनर ने लगाए थे आरोप

10 मई को सोम डिस्टलरीज के संचालकों जगदीश अरोरा, अजय अरोरा और अनिल अरोरा पर उनकी ही कंपनी के कर्मचारी और पार्टनर राधेश्याम सेन ने आरोप लगाकर अपनी कार में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या के पहले राधेश्याम सेन ने एक वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को भेजा था, जिसमें सेन ने बताया कि सोम डिस्टलरीज के संचालक जगदीश अरोरा, अनिल अरोरा और अजय अरोरा ने साल 2003 में एक सेल कम्पनी में उन्हें पार्टनर बनाया था। पार्टनरशिप के पैसे भी राधेश्याम सेन को नहीं दिए गए। जब करोड़ों के जीएसटी की वसूली की बारी आई तो जगदीश अरोरा ने राधेश्याम सेन को महज 15 लाख रुपये देकर चुप करा दिया। इसके चलते 10 मई को राधेश्याम सेन ने वीडियो बनाने के बाद आत्महत्या कर ली। 

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बड़ा दावा, 5 चरणों में इंडिया गठबंधन 272 सीटों पर जीत का आंकड़ा पार कर चुका

Som Distillery मोहन सरकार जगदीश अरोरा सोम डिस्टलरी