MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, संबल योजना के लाभार्थियों की फीस भरेगी MP सरकार। निकाय उपचुनाव में बीजेपी 6 और कांग्रेस 3 सीटों पर जीती। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr-mp-top-news-10-july

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP हाईकोर्ट का आदेश... संबल योजना के लाभार्थियों की फीस भरेगी मध्यप्रदेश सरकार

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है, जिसमें मध्यप्रदेश सरकार को संबल योजना (Sambal Yojana) के तहत लाभार्थी छात्रों की ट्यूशन फीस और एग्जाम फीस का भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी 9 नगरीय निकायों में उपचुनाव: बीजेपी को 6 और कांग्रेस को 3 सीटों में मिली जीत

मध्य प्रदेश के 9 नगरीय निकायों में हाल ही में हुए उपचुनावों के नतीजे आ गए हैं। भाजपा ने 6 वार्डों में जीत हासिल की। कांग्रेस को 3 वार्डों में सफलता मिली। पन्ना जिले के ककहरी में भाजपा प्रत्याशी हीरा लाल आदिवासी निर्विरोध विजयी रहे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश में मानसून ने मचाई तबाही, दमोह में पुलिया से लटकी बस, नाले में बही कार

मध्य प्रदेश में मानसूनी बारिश ने 14 जिलों में भारी तबाही मचाई है। इसमें दमोह, सागर, शिवपुरी, जबलपुर, रीवा, और शहडोल-सागर जैसे जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं और नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल-उज्जैन के बीच दौड़ेगी सावन स्पेशल ट्रेन, क्या है टाइमिंग, कहां-कहां रुकेगी? जानें

सावन मास को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने भोपाल और उज्जैन के बीच विशेष सावन स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 10 जुलाई 2025 से शुरू हुई यह सावन स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन भोपाल से रात 2:15 बजे रवाना होगी और सुबह 7:20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन उज्जैन से रात 9 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 1:05 बजे भोपाल स्टेशन पहुंचेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

NEET-UG सुनवाई में याचिकाकर्ताओं को बोली हाईकोर्ट बेंच- हार्डलक 787 एक ही क्रैश हुआ

इंदौर में NEET-UG परीक्षा के दौरान चार मई को हुई बारिश के चलते गई बिजली से आई समस्या पर हाईकोर्ट में दायर की रिट अपील पर गुरुवार को फाइनल सुनवाई हुई। सुनवाई करके डबल बेंच ने आदेश सुरक्षित रख लिया, जो एक-दो दिन में आ सकता है। लेकिन बेंच ने उठते हुए जो शब्द कहे वह सबसे अहम रहे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ED की बड़ी कार्रवाई, EPFO के पूर्व अधिकारी श्यामलाल अखंड की 51 लाख की संपत्ति की जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के एक गंभीर मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने पूर्व EPFO अधिकारी श्यामलाल अखंड और उनके परिवार से जुड़ी 50.80 लाख रुपये की अचल संपत्तियां अस्थायी रूप से जब्त कीं। यह संपत्तियां मनी लॉन्ड्रिंग कानून PMLA, 2002 (Prevention of Money Laundering Act) के तहत जब्त की गई हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

खस्ता हाल सड़कों पर PWD मंत्री राकेश सिंह का बयान, जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्डे रहेंगे

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई शहरों में सड़कें बदहाल हैं। बारिश के बाद कई जगह से सड़कों की बदहाली की तस्वीर सामने आईं। मध्य प्रदेश सरकार के PWD मंत्री से जब सड़कों के गड्ढों को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंन बेतुका और गैरजिम्मेदारी भरा बयान दिया। मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जब तक सड़कें रहेंगी, तब तक गड्ढे भी रहेंगे ही। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के बड़े नाम वाले अस्पताल ने भी आयुष्मान मरीजों से उपचार के लिए रूपए वसूले, दर्जनभर को थमाए नोटिस

आयुष्मान भारत योजना की आड़ में मरीजों से लाखों रुपए की वसूली का चौंकाने वाला खुलासा इंदौर के 65 निजी अस्पतालों की जांच के बाद हुआ है। कई मरीजों से मुफ्त इलाज की सुविधा होते हुए भी मोटी रकम वसूली गई। इस गंभीर लापरवाही और फर्जीवाड़े के चलते 12 अस्पतालों को नोटिस जारी किए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC में अब केवल 1 चेयरमैन, दो मेंबर, इंटरव्यू अटकेंगे, 20 सालों में केवल 13 ही योग्य मिले

नाम मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, वैधानिकता– संवैधानिक संस्था, काम– राज्य स्तर पर सबसे बड़ी भर्ती करने वाली संस्था, कुल मेंबर– 1 चेयरमैन प्लस 4 मेंबर, कुल 5, अभी स्थिति– 1 चेयरमैन और दो सदस्य। यह है मप्र में संवैधानिक संस्था की हालत। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

 मध्य प्रदेश की बड़ी खबरेंएमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी टॉप न्यूज | एमपी ब्रेकिंग न्यूज

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

मध्यप्रदेश ईडी एमपी समाचार हाईकोर्ट मानसून NEET मध्य प्रदेश समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज संबल योजना एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें