/sootr/media/media_files/2025/06/30/mp-top-news-2025-06-30-22-46-56.jpeg)
1000 करोड़ कमीशन के आरोप में PHE मंत्री संपतिया उइके के खिलाफ जांच के आदेश
मध्य प्रदेश में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (PHE) विभाग खुद अपनी मंत्री के खिलाफ जांच कर रहा है। पीएचई मंत्री संपतिया उइके (Sampatiya Uike) पर 1000 करोड़ रुपए के कथित कमीशन लेने के आरोप हैं। ये जांच प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत और केंद्र सरकार के निर्देश पर शुरू हुई है। पूर्व विधायक किशोर समरीते ने यह शिकायत 12 अप्रैल 2025 को की थी। पूरी खबर पढ़ने के क्लिक करें...
इंदौर हाईकोर्ट का देवास बायपास जाम पर जिम्मेदारों को नोटिस
इंदौर के राऊ-देवास बायपास पर दो दिन पूर्व लगे लगभग 40 घंटे के महाजाम का मामला अब इंदौर हाईकोर्ट में पहुंच गया है। इस जाम में तीन मौतें भी हो चुकी हैं। इसके चलते कोर्ट ने जाम को लेकर जिम्मेदार अफसरों को नोटिस देकर जवाब मांगा है। बता दें कि रविवार को ही एनएचएआई अफसरों की तरफ से एक स्पष्टीकरण जारी किया गया था। जिसमें अफसरों ने जाम के दौरान हुई मौतों को अफवाह माना था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में दो दिन बाद होगा नया भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव, नामांकन 1 जुलाई से
एमपी में दो दिन बाद भाजपा को नया अध्यक्ष मिल जाएगा। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। निर्वाचन अधिकारी विवेक सेजवलकर ने सोमवार को अधिसूचना जारी की। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 1 जुलाई को शाम 4.30 बजे से 6.30 बजे तक नामांकन पत्र जमा होंगे। शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। शाम 7.30 बजे से 8 बजे तक नाम वापसी होगी। रात 8.30 बजे नामांकन पत्रों की अंतिम सूची घोषित होगी। 2 जुलाई को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक मतदान होगा। दोपहर 2 बजे से मतों की गणना होगी और परिणाम घोषित होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम मोहन यादव ने कर दी बड़ी घोषणा, भाई दूज से लाड़ली बहना को मिलेंगे 1500 रुपए
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सोमवार को खंडवा में लाड़ली बहनों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने कहा लाड़ली बहना को दिवाली से 1500 रुपए मिलेंगे। 15 सौ रुपए उनको भाई दूज से दिए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने स्कूल में छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले स्कूल ड्रेस को लेकर भी ऐलान किया है। सीएम ने कहा है कि अब ड्रेस के पैसे छात्र-छात्राओं के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें ...
यूनियन कार्बाइड का 337 मीट्रिक टन जहरीला कचरा जलकर खाक, 750 टन राख निकली
भोपाल गैस त्रासदी के 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे से आखिर निजात मिल गई है। यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर के रामकी संयंत्र में 55 दिनों में पूरी तरह से जल गया है। अब इसके जलने के बाद 750 टन राख बची है, जिसे लैंडफिल करने का काम दिसंबर माह से किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
याचिकाकर्ताओं के लिए NTA फिर से करायेगा NEET UG, हाइकोर्ट के आदेश
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने NEET-UG के मामले में एक बड़ा आदेश दिया है। 4 मई को हुई इस परीक्षा के दौरान इंदौर, उज्जैन में बारिश के चलते बिजली चली गई थी। इससे अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। हाई कोर्ट ने एक बड़ा आदेश देते हुए सभी याचिकाकर्ताओं की फिर से परीक्षा लेने के आदेश नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दे दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन: सीएम मोहन यादव ने की विकास कार्यों की घोषणा
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आज खंडवा में जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश में 1518 करोड़ रुपए से अधिक के जल संरक्षण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री ने जल संरक्षण में योगदान देने वाले महापौर, कमिश्नर और सरपंचों का सम्मान किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
FIR पर जीतू पटवारी का पलटवार, बोले- इस्तीफा देने को हूं तैयार
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने अपने ऊपर हुई एफआईआर (FIR) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर उनके खिलाफ एक भी सबूत पेश किया जाए, तो वह अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे देंगे। पटवारी का यह बयान राजनीतिक सियासत में चर्चा का विषय बन गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रेप के आरोपी तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह ने किया सरेंडर, पुलिस ने रखा था 5 हजार का इनाम
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रेप के आरोपी तहसीलदार ने आखिरकार सरेंडर कर दिया। तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान की तलाश कई महीनों से जारी थी। पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। खुद को तहसीलदार की चौथी पत्नी बताने वाली एक महिला ने रेप का केस दर्ज कराया था। मामला सामने आते ही वह तहसीलदार फरार हो गया था। अब उसने अचानक जिला न्यायालय में सरेंडर कर सबको चौंका दिया। पुलिस और प्रशासन को उसकी गिरफ्तारी का इंतजार था। अब उससे पूछताछ में कई राज खुलने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पीतांबरा पीठ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अब सप्ताह में 6 दिन मिलेगी भोपाल-दतिया फ्लाइट
भोपाल और दतिया के बीच फ्लाइट सेवा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पहले जहां यह सेवा सप्ताह में केवल 4 दिन उपलब्ध थी, अब इसे बढ़ाकर 6 दिन कर दिया गया है। फ्लाइ बिग एयरलाइन ने यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। नई व्यवस्था के तहत, अब यह फ्लाइट सेवा सोमवार से शनिवार तक चलेगी, केवल रविवार को यह बंद रहेगी। यह बदलाव खास तौर पर उन श्रद्धालुओं के लिए फायदेमंद साबित होगा जो पीतांबरा पीठ दर्शन के लिए दतिया आते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
9 साल बाद कई विभागों में खुले प्रमोशन के ताले, SC-ST वर्ग के अफसरों को मिलेगी प्राथमिकता
मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की पदोन्नति पर पिछले 9 वर्षो से लगी रोक को अब हटा लिया गया है। राज्य सरकार ने इसके लिए नियम-2025 को लागू किया है। इससे अब कर्मचारियों के प्रमोशन के नए अवसर खुलेंगे। जुलाई में आयोजित होने वाली डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (डीपीसी) की पहली बैठक में रिक्त पदों के लिए पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | MP News | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी टॉप न्यूज | एमपी ब्रेकिंग न्यूज