MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार, इंदौर ने CA फाइनल में 28वीं रैंक हासिल की है। युवक ने कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे पर लगाए गंभीर आरोप। प्रदेश के 250 से अधिक इंजीनियरों को नोटिस की तैयारी। इन खबरों के साथ ही मध्‍य प्रदेश की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-top-news-6-july
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जल जीवन मिशन के 250 से अधिक इंजीनियरों को नोटिस की तैयारी, आंदोलन की मिली धमकी

मध्य प्रदेश में जल जीवन मिशन से जुड़े कमीशनखोरी का मामला अब अलग ही मोड़ पर आ गया है। इस मामले में अब पीएचई विभाग के अफसर लीपापोती में जुटे हुए हैं। मंत्री संपतिया उइके पर कमीशनखोरी का आरोप लगने के बाद अब 250 से अधिक इंजीनियरों को नोटिस देने की तैयारी की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर के खाते में आई CA फाइनल में ऑल इंडिया 28वीं, इंटर में 5 रैंक, 150 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट बने

इंदौर को CA रिजल्ट घोषित होने पर एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा घोषित किए गए सीए फाइनल, सीए इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षा परिणामों में इंदौर ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है।  इस बार शहर से करीब 150 नए चार्टर्ड अकाउंटेंट बने हैं। खास बात यह रही कि फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 28वीं और इंटरमीडिएट में पांच ऑल इंडिया रैंक इंदौर के विद्यार्थियों ने प्राप्त कीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे पर लगे गंभीर आरोप, युवक बोला- उन्होंने कहा जूते मारूंगी, गालियां भी दीं

मध्य प्रदेश के बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे (Bina MLA Nirmala Sapre) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह है एक गौ-सेवक (Cow Protector) की शिकायत, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि सप्रे ने उसे फोन पर गालियां दीं और धमकाया। यह शिकायत इंदौर (Indore) के परदेशीपुरा थाने में दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मध्य प्रदेश में तीन जातियों को मिल सकता है OBC का दर्जा, जानें कौन-कौन हैं शामिल

मध्य प्रदेश में कुछ जातियों को केंद्र सरकार की OBC सूची में शामिल किए जाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। पिछले कुछ वर्षों से राज्य की कई जातियां केंद्र सरकार से OBC का दर्जा प्राप्त करने की मांग कर रही थीं। इस विषय पर हाल ही में भोपाल में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (NCBC) की बेंच की सुनवाई हुई। इसमें तीन जातियों को OBC सूची में शामिल किए जाने की संभावना जताई गई है। पूरी खबर पढ़़ने के लिए क्लिक करें ...

एम्स भोपाल ने लॉन्च किया कोड इमरजेंसी मोबाइल ऐप, इंटरनेट कनेक्शन की नहीं पड़ेगी जरूरत!

MP के भोपाल एम्स ने हाल ही में 'कोड इमरजेंसी' नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का मुख्य उद्देश्य आकस्मिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करना और जीवन बचाना है। यह ऐप अब प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसका लक्ष्य हर व्यक्ति को आपातकालीन स्थितियों में 'हेल्थ एक्सपर्ट' बनाना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शिवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- आदिवासियों के आशियाने तोड़ने वाले अफसरों पर करेंगे कार्रवाई

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले के खिवनी खुर्द गांव का दौरा किया। उन्होंने उन आदिवासी परिवारों से मुलाकात की, जिनके घर 23 जून को वन विभाग ने अतिक्रमण बताकर तोड़ दिए थे। मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके साथ है और दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP पुलिस भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े पर सख्ती: PHQ का नया आदेश, जानिए क्या है नया नियम

मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में हाल ही में फर्जीवाड़े के मामले सामने आए। इसके बाद, पुलिस मुख्यालय (PHQ) ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है। आगामी परीक्षाओं में भर्ती नियमों को सख्त किया जाएगा। अभ्यर्थियों के आधार बायोमैट्रिक सत्यापन को अनिवार्य किया जाएगा। इस कदम से फर्जी परीक्षा देने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में 9 जुलाई को बंद रहेंगे BANK, देशव्यापी हड़ताल के जरिए रखेंगे निजीकरण और पेंशन के मुद्दे

इंदौर सहित देश के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बीमा और अन्य वित्तीय संस्थानों में काम करने वाले लाखों कर्मचारी आगामी 9 जुलाई 2025 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। यह हड़ताल केंद्र सरकार की जनविरोधी और श्रमविरोधी नीतियों, वित्तीय संस्थानों के निजीकरण, विनिवेशीकरण और श्रमिक अधिकारों के दमन के विरोध में आयोजित की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जबलपुर में भारी बारिश के बाद रेड अलर्ट, बरगी बांध के 9 गेट खुले, स्कूलों में छुट्टी

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रविवार दोपहर को बरगी बांध के 21 में से 9 गेट खोले गए। इससे नर्मदा नदी और उसके आसपास के इलाकों में जलस्तर तेजी से बढ़ने की संभावना है। इस स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, स्कूलों में 7 और 8 जुलाई को छुट्टी भी घोषित कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल में अवैध कॉलोनियों पर बड़ा एक्शन, 14 करोड़ की सरकारी जमीन से हटाया कब्जा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को प्रशासन ने दो अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। भोपाल के खेजड़ा बरामद इलाके में गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव की मौजूदगी में प्रशासन ने पक्की सड़क और बाउंड्रीवॉल तोड़ी। यह जमीन सरकारी थी, जिसकी कीमत 12 करोड़ रुपए से अधिक है। साथ ही, 2 करोड़ रुपए की कीमत वाली सरकारी भूमि से भी अवैध कब्जा हटाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी टॉप न्यूज

 






मध्यप्रदेश शिवराज सिंह चौहान इंदौर एमपी समाचार अवैध कब्जा मध्यप्रदेश पुलिस भर्ती ca मध्य प्रदेश समाचार एमपी ब्रेकिंग न्यूज संपतिया उइके एमपी के समाचार एमपी का समाचार एमपी टॉप न्यूज