/sootr/media/media_files/2025/07/08/mp-top-news-8-july-2025-07-08-20-53-43.jpg)
Photograph: (THESOOTR)
मप्र हाईकोर्ट का आदेश, चौराहों या सड़क पर अब नहीं लगेंगी महापुरूषों की प्रतिमाएं
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने एक महत्वपूर्ण जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया है कि प्रदेशभर में अब किसी भी चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य किसी व्यक्ति की नई प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी। कोर्ट ने साफ निर्देश दिए हैं कि पूर्व में जबलपुर मुख्य पीठ द्वारा जारी आदेशों का पालन सख्ती से सुनिश्चित किया जाए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश पुलिस विभाग की बड़ी कार्रवाई, SI-ASI समेत 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें वजह...
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग ने अनुशासनहीनता के कारण आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विभाग के आदेशों के पालन में हुई चूक के कारण की गई। इन पुलिसकर्मियों के विभिन्न रैंक के होने के बावजूद, यह कदम पुलिस विभाग में अनुशासन को बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP Weather UPDATE: मध्यप्रदेश में बाढ़ का तांडव: नर्मदा और अन्य नदियां खतरे के निशान से ऊपर
मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश के कारण नर्मदा समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया सहित कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं। मंगलवार को जलस्तर बढ़ने के बाद छतरपुर के बान सुजारा डैम के 12 गेट खोले गए हैं। राज्य में 1 जून से लेकर अब तक औसत से 74% अधिक बारिश हो चुकी है, जिससे कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांग्रेस विधायक का विवादित बयान... 'जो मर्द थे, वो जंग में आए' और जो... वो 'संघ में', वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने अशोकनगर जिले में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में आरएसएस (RSS) के बारे में अपशब्द कहे। साहब सिंह ने कहा कि जो मर्द थे वह जंग में आए और जो हिजड़े थे, वह संघ में गए। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
18 कर्मचारियों का अनुमोदन और 20 का ट्रांसफर, जबलपुर में उड़ी ट्रांसफर नीति की खुलकर धज्जियां
मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कार्यालय जबलपुर में एक गंभीर अनियमितता का खुलासा हुआ है। मिशन संचालक द्वारा स्पष्ट निर्देश होने के बावजूद 8 संविदा कर्मचारियों के ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में ट्रांसफर कर दिए गए, जिसमें राज्य सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के नियमों की भी खुलकर धज्जियां उड़ाई गई हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांग्रेस का सत्याग्रह: उमंग सिंघार को पुलिस ने रोका, ट्रैक्टर से पहुंचे जीतू पटवारी
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज FIR के विरोध में सोमवार को अशोकनगर में कांग्रेस ने न्याय सत्याग्रह किया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। सत्याग्रह में शामिल नेताओं का कहना है कि FIR राजनीतिक साजिश के तहत की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में हंगामा, 80 छात्राओं ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में नर्सिंग की 80 छात्राओं ने डॉ. अशरफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि डॉ. अशरफ उनके साथ गंदा व्यवहार करते हैं। इस वजह से वे अब उनके साथ काम करने से मना कर रही हैं। यह मामला तब सामने आया जब कुछ दिन पहले इसी ईएनटी (ENT) विभाग में एक नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला भी सामने आया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP के इस जिले में मांस-मछली अंडे की दुकानों पर रोक, तीन दिन शॉप बंद रखने का आदेश
मध्य प्रदेश के खंडवा में गुरु पूर्णिमा पर्व को लेकर नगर निगम प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। श्री दादाजी धूनीवाले जी के दरबार में लगने वाले वार्षिक मेले के दौरान शहर में तीन दिन तक मांस, मछली और अंडे की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। यह रोक 9 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक जारी रहेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बागेश्वर धाम के पास बड़ा हादसा, महिला श्रद्धालु की मौत, 10 घायल, हफ्तेभर में दूसरी घटना
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पास एक और बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार सुबह एक धर्मशाला की दीवार भरभराकर गिर गई। मलबे में दबकर उत्तर प्रदेश की महिला श्रद्धालु की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए। जब सभी श्रद्धालु धर्मशाला में आराम कर रहे थे तभी अचानक घटना घटी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
RSS और PM मोदी पर आपत्तिजनक कार्टून बनाने वाले हेमंत मालवीय की अग्रिम जमानत याचिका खारिज
इंदौर हाईकोर्ट की बेंच ने कार्टूनिस्ट हेमंत मालवीय की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। हेमंत मालवीय पर आरोप है कि उसने RSS और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अशोभनीय कार्टून सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस कार्टून ने धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को आहत किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें | एमपी के समाचार | एमपी का समाचार | मध्य प्रदेश समाचार | एमपी समाचार | एमपी ब्रेकिंग न्यूज | एमपी टॉप न्यूज
thesootr links
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧