Top 10 News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
top 10 news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे MLA कमलेश्वर डोडियार को डॉक्टर ने दी गालियां!

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सरकारी अस्पताल में एक विवाद तब खड़ा हो गया, जब भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे। गुरुवार रात करीब 9:30 बजे विधायक जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 8 में पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टर सी.पी.एस. राठौर से उन्होंने कुछ जानकारी मांगी। आरोप है कि इस दौरान डॉक्टर ने विधायक को गालियां देनी शुरू कर दीं। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

2. मुठभेड़ में कांकेर के शहीद जवान का अंतिम संस्कार...बेटियों ने दिया कंधा

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हेड कॉन्स्टेबल बीरेंद्र कुमार सोरी (36) का गुरुवार को बावालाड़ी में अंतिम संस्कार किया गया। शहीद जवान को उनकी बेटियों ने कंधा दिया। इससे पहले शहीद जवान के शव को लेकर पुलिस की एक टीम नारायणपुर आई। वहां बस्तर आईजी सुंदरराज पी. की मौजूदगी में शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पार्थिव शरीर को गृह ग्राम लाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

3. इंदौर में कॉटन कारोबारी, धार में प्रॉपर्टी कारोबारियों पर IT का छापा

मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर के छापे 12 ठिकानों पर होने की खबर सामने आई है। यह कार्रवाई गुरुवार सुबह से शुरू है और सभी ठिकानों में घर, दफ्तर, दुकान के साथ ही पेट्रोल पंप भी शामिल हैं। वहीं इनकम टैक्स की कार्रवाई इंदौर में भी हुई है। खबरों के मुताबिक, इंदौर के कालानी नगर स्थित कॉटन कारोबारी सुरेश मेहता के निवास पर टीम ने सर्चिंग शुरू की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें...

4. नरेंद्र की मौजूदगी में देवेंद्र ने ली शपथ, शिंदे-अजित मराठी में बोले

महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिल गया है। देवेंद्र फडणवीस ने गुरुवार, 5 दिसंबर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। यह शपथ ग्रहण समारोह आजाद मैदान, मुंबई में आयोजित किया गया। जिसमें देशभर से वीवीआईपी शामिल हुए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

5 .इन दो दिन बंद रहेंगी चिकन-मटन की दुकानें... सरकार ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में दिसंबर महीने में दो दिन चिकन-मटन की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार पशुवध गृह एवं समस्त मांस विक्रय की दुकानें दिसम्बर महीने की इन 2 तारीखों में बंद रहेगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें ...

6.मामा देवेंद्र फडणवीस के लिए भांजी ने लिखा खास मैसेज, कैसा है रिश्ता?

क्या आप जानते हैं कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मध्यप्रदेश के जबलपुर से खास रिश्ता है। जी हां, उनकी चचेरी बहन सुमेधा पोल संस्कारधानी में रहती हैं। उनका विवाह जबलपुर के स्तंभकार व लेखक डॉ. प्रशांत पोल से हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

7 महाकुंभ के लिए MP से स्पेशल भारत गौरव पर्यटक ट्रेन होगी शुरू

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई। 21 जनवरी 2025 को ये इंदौर से 'महाकुंभ पुण्य यात्रा' के लिए रवाना होगी। ये मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों से होते हुए जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

8. खजुराहो में 10वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का भव्य उद्घाटन

खजुराहो में 10वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शानदार उद्घाटन हुआ, जो 11 दिसंबर तक चलेगा। इस समारोह का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने किया। खजुराहो के दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित इस फिल्म महोत्सव का आयोजन राजा बुंदेला की कंपनी प्रयास प्रोडक्शन द्वारा किया गया है। इस साल का महोत्सव खास है, क्योंकि इसमें फिल्मों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी भरपूर समावेश किया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

9. MPPSC 2024 प्री के सवालों पर लगी याचिका में हाईकोर्ट ने यह पूछ लिया

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2024 प्री के नौ सवालों पर लगी आपत्तियों पर सोमवार (21 अक्टूबर) शाम को हाईकोर्ट सिंगल बैंच का आदेश आया था। इसमें आंसर की पर लगी सभी आपत्तियां खारिज कर दी गई थीं। अब इस मामले में लगी रिट अपील पर सुनवाई शुरू हो चुकी है... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

10. बेवजह ट्रेन की चेन खींची तो खैर नहीं, रेलवे लगाएगा मोटा जुर्माना

अब बगैर किसी वैध कारण के ट्रेन की चेन खींचना भारी पड़ सकता है। पश्चिम मध्य रेलवे ने अवैध चेन पुलिंग और इसके कारण ट्रेन के लेट होने को लेकर सख्त फैसला लिया है। अब जुर्माना वसूलने के साथ-साथ ट्रेन के रुकने का खर्च भी चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों से लिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए  क्लिक करें

देश दुनिया न्यूज मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ CG News MP News Top 10 News