/sootr/media/media_files/2025/07/10/thesootr-top-news-10-july-2025-07-10-21-51-08.jpg)
Photograph: (The Sootr)
बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन पर SC ने रोक लगाने से किया इनकार, चुनाव आयोग से मांगा जवाब
बिहार में वोटर लिस्ट के वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को करीब 3 घंटे बहस हुई। सुप्रीम कोर्ट ने इस प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और कहा कि चुनाव आयोग जो कर रहा है, वह संविधान के तहत अनिवार्य है। साथ ही कोर्ट ने आयोग से तीन बिंदुओं पर जवाब मांगा है और अगली सुनवाई की तारीख 28 जुलाई तय की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रूस ने यूक्रेन पर 400 ड्रोन और 18 मिसाइलों से हमला, 2 की मौत
रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन पर 400 ड्रोन और 18 मिसाइलों से हमला किया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए। इस हमले ने यूक्रेन के हवाई रक्षा प्रणालियों पर दबाव बढ़ा दिया। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि हमले में कई इमारतें, गैरेज और एक पेट्रोल स्टेशन भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों की मांग की है और कहा कि यह समय है कि सहायक देश रूस के खिलाफ कठोर कदम उठाएं। जेलेंस्की गुरुवार को रोम में अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे, जहां रूस पर प्रतिबंधों और यूक्रेन के पुनर्निर्माण पर चर्चा की जाएगी। इस बीच, अमेरिकी विदेश मंत्री मलेशिया में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात करेंगे।
स्कूल में पीरियड्स की जांच के लिए बच्चियों के उतरवाए कपड़े, प्रिंसिपल हिरासत में, 8 पर केस दर्ज
स्कूल में कक्षा 5 से 10 तक की बच्चियों से पीरियड्स को लेकर विवादास्पद और घिनौनी जांच की गई। बच्चियों ने बताया कि स्कूल के टॉयलेट में खून के धब्बे पाए गए थे। इसके बाद सभी लड़कियों को कन्वेंशन हॉल में बुलाकर उनके पीरियड्स के बारे में पूछा गया। न लड़कियों ने पीरियड्स की पुष्टि की, उनके उंगलियों के निशान लिए गए। जिन लड़कियों ने नकारात्मक जवाब दिया, उन्हें टॉयलेट में ले जाकर कपड़े उतरवाए गए और प्राइवेट पार्ट्स की जांच की गई। दरअसल ये पूरा मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक प्राइवेट स्कूल का है । खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Weather Updates: MP-हरियाणा में बाढ़ में डूबने से 6 बच्चों की मौत, नागपुर में संपर्क टूटे, दिल्ली में तेज बारिश
दिल्ली-NCR में बुधवार को तेज बारिश के कारण 6 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया, जिनमें से 4 जयपुर और 2 लखनऊ भेजी गईं। बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों पर पानी भरने से ट्रैफिक जाम हुआ, जबकि गुरुग्राम में 90 मिनट में 103mm बारिश हुई, जिससे सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। गुरुग्राम प्रशासन ने वर्क फॉर्म होम की सलाह दी है। मध्य प्रदेश और हरियाणा में बाढ़ से स्थिति गंभीर हो गई है। जबलपुर और रीवा में बाढ़ के कारण कई जिले प्रभावित हैं। नरसिंहपुर में नदी में बहने से 3 बच्चों की मौत हो गई, वहीं हरियाणा के कैथल में तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से जान चली गई। महाराष्ट्र के नागपुर में तेज बारिश के कारण 71 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, खालिस्तानी आतंकी ने ली हमले की जिम्मेदारी
कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर बुधवार रात 9 गोलियां चलाई गईं। कपिल शर्मा ने इस कैफे का उद्घाटन 7 जुलाई को किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है। हमलावर ने फायरिंग का वीडियो भी बनाया, जिसमें एक व्यक्ति कार से लगातार गोलियां चला रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि, इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है। एनआईए की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
मलेशिया में पुलिस हेलिकॉप्टर नदी में गिरा, 5 अफसर घायल, जांच शुरू
मलेशिया के जोहोर राज्य में एक पुलिस हेलिकॉप्टर आपात लैंडिंग के दौरान नदी में गिर गया। यह हादसा सुंगाई पुलाई इलाके में उस समय हुआ जब हेलिकॉप्टर नियमित सैन्य अभ्यास (MITSATOM 2025) में शामिल था। Airbus AS355N मॉडल के हेलिकॉप्टर में सवार पांच क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हेलिकॉप्टर ने स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9:51 बजे तंजुंग कुपांग पुलिस स्टेशन से उड़ान भरी थी, लेकिन बाद में तकनीकी दिक्कत के कारण उसे नदी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी पांच घायल अफसरों को जोहोर बारू के सुल्ताना अमीना अस्पताल में भर्ती किया गया है। मलेशिया की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने घटना की जांच एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो को सौंप दी है। देखें वीडियो...
WATCH: Police helicopter crashes into Pulai River in Johor, Malaysia, at least 5 people hospitalized. pic.twitter.com/3456sNg5xT
— AZ Intel (@AZ_Intel_) July 10, 2025
ट्रंप को एप्सटीन सेक्स स्कैंडल की फाइलें खोलने की धमकी दे रहे एलन मस्क
टेस्ला के CEO एलन मस्क ने एक बार फिर अमेरिका की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इस बार उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जेफ्री एप्सटीन केस से जुड़ी फाइल्स को छिपाने का गंभीर आरोप लगाया है। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि अगर ट्रम्प एप्सटीन फाइल्स सार्वजनिक नहीं करते, तो उन पर कैसे भरोसा किया जा सकता है? एक यूजर ने जब मस्क (Elon Musk) से पूछा कि क्या एप्सटीन फाइल्स उनकी अमेरिका पार्टी की प्राथमिकता है, तो मस्क ने जवाब में 100 इमोजी भेजकर सहमति जताई। इससे पहले भी मस्क ने ट्रम्प पर सनसनीखेज आरोप लगाया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इमरजेंसी को बताया काला अध्याय, नसबंदी की कड़ी आलोचना
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने लेख में 1975 की इमरजेंसी को एक काले अध्याय के रूप में नहीं देखा। उन्होंने इससे महत्वपूर्ण सबक लेने की आवश्यकता पर जोर दिया। थरूर ने इमरजेंसी के दौरान लिए गए फैसलों को क्रूर बताया। विशेष रूप से संजय गांधी द्वारा चलाए गए नसबंदी अभियान की कड़ी आलोचना की। बताया जा रहा है कि थरूर ने मलयालम भाषा के अखबार ‘दीपिका’ में प्रकाशित आर्टिकल लिखा हैं, जिसमें उन्होंने ये कही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान के मेडिकल कॉलेजों में फर्जी बॉन्ड घोटाला, 78 डॉक्टरों के नाम आए सामने
राजस्थान के 14 प्रमुख मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों के 78 पीजी डॉक्टरों के स्टडी लीव Study Leave के लिए 80 लाख रुपये के फर्जी बॉन्ड देने का मामला सामने आया है। यह खुलासा स्वास्थ्य विभाग की जांच में हुआ। इन डॉक्टरों को पढ़ाई के बाद 5 साल तक सरकारी सेवा में काम करने के लिए बॉन्ड देना था। इन बॉन्डों में गवाहों तक के नाम 'गायब' कर दिए गए थे, और कई डॉक्यूमेंट्स पर डॉक्टरों के हस्ताक्षर भी मौजूद नहीं थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में एक सप्ताह नहीं टिका करोड़ों का ब्रिज, कांग्रेस-भाजपा के नेता एक-दूसरे पर फोड़ रहे ठीकरा
राजस्थान के अजमेर जिले के एलिवेटेड ब्रिज को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो रही है। कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए शुक्रवार तक ब्रिज को यातायात के लिए बंद कर दिया है। घटिया निर्माण सामग्री के कारण बड़े गड्ढे होने से ब्रिज निर्माण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी सवाल उठा रहे हैं और जांच की मांग कर रहे हैं। ब्रिज का शिलान्यास तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया था और इसका लोकार्पण तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लाल आतंक को एक और झटका, सुकमा में 6 नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री भी बरामद
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। कोंटा और भेज्जी थाना क्षेत्र में चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन में पुलिस और केंद्रीय बलों ने कोंटा एरिया कमेटी से जुड़े छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो नक्सलियों पर इनाम भी घोषित था, जबकि अन्य चार स्थानीय नेटवर्क से जुड़े सक्रिय सदस्य हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP हाईकोर्ट का आदेश... संबल योजना के लाभार्थियों की फीस भरेगी मध्यप्रदेश सरकार
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है, जिसमें मध्यप्रदेश सरकार को संबल योजना (Sambal Yojana) के तहत लाभार्थी छात्रों की ट्यूशन फीस और एग्जाम फीस का भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह आदेश जबलपुर निवासी मनीष बघेल और यामिनी सिंह की याचिका पर पारित किया गया, जिन्होंने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया था और योजना के तहत ट्यूशन और एग्जाम फीस से राहत पाने के पात्र थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी BJP कार्यकारिणी में होगा बड़ा बदलाव, सांसद, विधायक की बनेगी नई टीम, पुराने होंगे बाहर!
भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के बाद मध्य प्रदेश कार्यकारिणी में बड़े बदलाव किए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार, वर्तमान टीम में शामिल 7 सांसद, 6 विधायक, और 1 कैबिनेट मंत्री अब नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्य नहीं करेंगे। इनकी जगह नए और युवा चेहरों को पार्टी में जिम्मेदारी दी जाएगी। मंगलवार 8 जुलाई को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में उन्हें अपनी नई प्रदेश टीम चुनने के लिए हरी झंडी मिल गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध का मामला चलेगा
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप तय किए गए हैं। बांग्लादेश के इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल (ITC) ने गुरुवार को हसीना, पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमां खान कमाल और पूर्व IGP चौधरी अब्दुल्लाह अल मामून के खिलाफ आरोप तय किए। यह मुकदमा 3 अगस्त से शुरू होगा, और मामून ने जुर्म कबूल करते हुए सरकारी गवाह बनने की याचिका दायर की है। मामून वर्तमान में जेल में हैं, जबकि बाकी दो आरोपी हसीना और खान की गैर मौजूदगी में सुनवाई होगी। हसीना पर आरोप है कि उन्होंने 1400 लोगों की हत्या की, भीड़ को उकसाया और सरकारी ताकत का दुरुपयोग किया। इस मामले में अब तक 5 मामलों की सुनवाई हो चुकी है। हसीना और अन्य आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किए गए हैं।
अफगानिस्तान में 6 साल की बच्ची की शादी, दूल्हा 45 साल का
अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक 6 साल की बच्ची की शादी 45 साल के व्यक्ति से कर दी गई। यह घटना मर्जा जिले में हुई और इस पर अमेरिका स्थित अफगान मीडिया आउटलेट Amu.tv ने रिपोर्ट की। शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद तालिबान अधिकारी हैरान रह गए और बच्ची को उसके ससुराल जाने से रोक दिया। तालिबान के अधिकारियों ने कहा कि बच्ची को 9 साल की होने पर उसके पति के घर भेजा जा सकता है। दूल्हे ने इस शादी को तय करने के लिए बच्ची के परिवार को पैसे दिए थे। इस मामले के बाद पुलिस ने बच्ची के पिता और दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी पर आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
top news | top news today | hindi news | MP News | CG News | मौसम | मानसून