/sootr/media/media_files/2025/09/12/thesootr-top-news-12-september-2025-09-12-21-54-55.jpg)
Photograph: (The Sootr)
नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस सुशीला कार्की बनीं अंतरिम पीएम, ली शपथ
नेपाल में 9 सितंबर को हुए तख्तापलट के तीन दिन बाद सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति भवन में आज रात 8:45 बजे उनका शपथ ग्रहण हुआ। कार्की नेपाल की पहली महिला चीफ जस्टिस रह चुकी हैं और उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने संसद भंग कर दी है, जबकि Gen-Z नेताओं ने इसे मांग पर अड़ा रहे। तख्तापलट के दौरान संसद, राष्ट्रपति भवन और पीएम ओली के निजी आवासों को आग लगा दी गई थी। हिंसा में अब तक 51 लोग मारे गए और 1000 से अधिक लोग घायल हुए। इस बीच, सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के दौरान भारतीय पत्रकारों के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटनाएं भी सामने आई हैं। आज भी दो भारतीय पत्रकारों को निशाना बनाया गया।
सीपी राधाकृष्णन बने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ
नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति चंद्रपुरम पोन्नुसामी (सीपी) राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें शपथ दिलाई। राधाकृष्णन का कार्यकाल 11 सितंबर 2030 तक रहेगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू मौजूद रहे। राधाकृष्णन को NDA उम्मीदवार के रूप में विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के मुकाबले 452 वोट मिले, जिससे उन्होंने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। इस मौके पर इस्तीफा देने के 53 दिन बाद पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई दिए। उन्होंने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से पद से इस्तीफा दिया था।
स्पाइसजेट फ्लाइट का टायर टेकऑफ दौरान गिरा, पायलट ने सुरक्षित लैंडिंग कराई
गुजरात के कांडला से मुंबई आ रही स्पाइसजेट की फ्लाइट में शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। टेकऑफ के दौरान बॉम्बार्डियर Q400 विमान का एक टायर रनवे पर गिर गया। इसके बावजूद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए उड़ान जारी रखी। मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले फुल इमरजेंसी घोषित की गई थी। हालांकि, विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी 75 यात्री बिना किसी नुकसान के सुरक्षित उतार लिए गए। एयरलाइन ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि इसकी जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, तकनीकी कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मौसम पूर्वानुमान (13 सितंबर) : पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भारत में मूसलधार, MP में मध्यम बारिश का अनुमान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 13 सितंबर का मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन भारत के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है, वहीं अन्य हिस्सों में तेज धूप के साथ मौसम ठंडा रहेगा। खासकर पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी भारत में मूसलधार बारिश का अनुमान है। IMD ने इस दिन के लिए कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है, खासकर उन क्षेत्रों के लिए जहां बाढ़ और लैंडस्लाइड जैसी घटनाओं का खतरा है। आइए जानते हैं भारत के विभिन्न राज्यों और शहरों का मौसम पूर्वानुमान। 13 सितंबर को मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ बदलता हुआ रहेगा। राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, और ग्वालियर में मौसम ठंडा रहेगा, लेकिन कुछ इलाकों में हल्की धूप भी देखने को मिल सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी, सीएम मोहन 1.26 करोड़ बहनों के खातों में डाले 1541 करोड़
मध्य प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार, 12 सितंबर को झाबुआ जिले के पेटलावद से लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी कर दी है। इस बार योजना के तहत 1.26 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1541 करोड़ रुपए से ज्यादा भेजे गए हैं। कार्यक्रम में 31 लाख से ज्यादा महिलाओं को गैस सिलेंडर (gas cylinder) रीफिलिंग के लिए 48 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। यह मदद खासतौर पर गृहिणियों (housewives) को मिलेगी, जो महंगे सिलेंडर खर्च से परेशान रहती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
उत्तराखंड टेंडर विवाद : टूरिज्म प्रोजेक्ट के लिए तीन कंपनियों ने लगाई बोली, सभी के मालिक बाबा रामदेव के सहयोगी बालकृष्ण
उत्तराखंड टेंडर विवाद: उत्तराखंड पर्यटन विभाग ने दिसंबर 2022 में मसूरी के पास जॉर्ज एवरेस्ट एस्टेट में मसूरी एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा टेंडर निकाला। इस प्रोजेक्ट के लिए तीन कंपनियों ने बोली लगाई, जिनमें से सभी कंपनियों के नियंत्रक शेयरधारक बाबा रामदेव के करीबी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण थे। इस खुलासे से विवाद उठ गया, क्योंकि टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता की चिंता जाहिर की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Weather Update: सिक्किम में लैंडस्लाइड से 4 की मौत, आगरा में बाढ़, हिमाचल में बारिश से 380 मौतें
भारत के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ गई हैं। खासकर सिक्किम, आगरा और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचाई है। इन घटनाओं में कई लोगों की जान चली गई और संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ। हाल ही में सिक्किम, आगरा और हिमाचल में हुई प्राकृतिक आपदाओं ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। सिक्किम (Sikkim) के वेस्ट सिक्किम के यांगथांग के अपर रिंबी इलाके में 1 सितंबर को एक भयंकर लैंडस्लाइड (Landslide) हुई, जिससे 4 लोगों की जान चली गई। तीन लोग अभी भी लापता हैं, और राहत कार्य तेजी से जारी है। यह लैंडस्लाइड रात के समय आई, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई। नदी में फंसे लोगों का रेस्क्यू अभियान जारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सहारा निवेशकों का भुगतान करने 5,000 करोड़ की नई किस्त होगी जारी, SC ने दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह में फंसी जनता की रकम को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के आवेदन पर सहमति जताते हुए SEBI-Sahara Refund Account से 5,000 करोड़ रुपए की नई निकासी की अनुमति दी है। यह रकम उन निवेशकों को लौटाई जाएगी, जिनका पैसा अब तक अटका हुआ है। सुप्रीम कोर्ट आदेश में साफ कहा गया है कि राशि की अदायगी की समयसीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर 2026 तक कर दी गई है, ताकि सभी दावेदारों को उनके वैध दावे का भुगतान हो सके। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की डिविजनल बेंच में हो रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
शराब तस्करों पर राजस्थान सरकार की नजर-ए-इनायत, हो जाएगी बल्ले-बल्ले, जानें पूरा मामला
राजस्थान सरकार शराब तस्करों पर मेहरबानी दिखाने की तैयारी में है। राज्य सरकार ने शराब तस्करी से जुड़े 5784 से अधिक मुकदमे वापस लेने का फैसला किया है। हालांकि, यह सभी मामले सशर्त वापस लिए जाएंगे, यानी कुछ खास शर्तों के अधीन। राजस्थान गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत ये मुकदमे न्यायालयों से वापस लिए जाएंगे। यह फैसला राज्य सरकार के विधि सचिव IAS रवि शर्मा के आदेश पर लिया गया है, और इसके तहत वित्त विभाग ने राजस्थान आबकारी अधिनियम (Rajasthan Excise Act-1950) में दर्ज प्रकरणों को सशर्त वापस लेने का निर्णय लिया है। यह फैसला उन लोगों के लिए राहत का कारण बन सकता है जिनके खिलाफ शराब तस्करी से संबंधित छोटे-मोटे मामले चल रहे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: आठ महीने बाद भी नहीं मिली पूर्व मंत्री लखमा को बेल, कोर्ट बोला आरोप गंभीर
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले (Chhattisgarh Liquor Scam) मामले ने एक बार फिर राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। इस मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) की जमानत याचिका छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। कोर्ट ने माना कि यदि उन्हें जमानत दी गई तो वे सबूतों से छेड़छाड़ (Tampering Evidence) और गवाहों को प्रभावित (Influence Witnesses) कर सकते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना से इतनी महिलाओं के नाम कटे, जानें क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण व महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने ₹1,000 रुपए उनके बैंक खातों में भेजे जाते हैं। इस योजना का लाभ राज्य की लगभग 70 लाख महिलाएं ले रही हैं। लेकिन अब सरकार योजना को लेकर सख्ती बरत रही है। इस योजना से ऐसी महिलाओं के नाम काटे जा रहे हैं जो गलत तरीके से योजना का लाभ ले रही थीं। राज्य सरकार ने ऐसी 3 हजार से अधिक महिलाओं के नाम काट दिए हैं। साथ ही उन महिलाओं के नाम भी हटाऐ जा रहे हैं जिनकी माैत हो चुकी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने शुक्रवार की शाम आखिरकार फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इससे पहले आयोग ने बड़ी बैठक कर तय किया था कि वह राज्य सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट 12 सितंबर 2025, शुक्रवार को ही जारी करेगा। द सूत्र को इसकी पुख्ता जानकारी मिली थी कि 110 पदों के लिए हुई इस परीक्षा की मेरिट सूची किसी भी वक्त जारी हो सकती है। यह 87 फीसदी फार्मूले से हो रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रक्षा सचिव ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर से मिली सेना की ताकत बढ़ाने की सीख
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सशस्त्र बलों के लिए एक रियलिटी चेक साबित हुआ है। पुणे में आयोजित सदर्न कमांड डिफेंस टेक सेमिनार (STRIDE 2025) में बोलते हुए उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन से यह स्पष्ट हुआ कि हमारे पास इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर, एंटी ड्रोन सिस्टम, लो-लेवल रडार और बिना GPS वाले मिलिट्री-ग्रेड ड्रोन्स की कमी है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में देश को आत्मनिर्भर बनाना आवश्यक है। रक्षा मंत्रालय ने जरूरी उपकरण खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और डीआरडीओ तथा निजी कंपनियों के साथ स्वदेशी तकनीक पर काम चल रहा है। ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य एलओसी पर मौजूद आतंकी बुनियादी ढांचे को खत्म करना था।
दिल्ली-बॉम्बे हाईकोर्ट में बम की धमकी झूठी निकली, कोर्ट कैंपस खाली कर तलाशी
Top News: दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को शुक्रवार को बम की धमकी मिली, लेकिन तलाशी में कुछ नहीं पाया गया। दिल्ली HC को भेजे ईमेल में बताया गया था कि कोर्ट रूम में 3 बम रखे गए हैं और दोपहर 2 बजे तक कोर्ट खाली करने को कहा गया। पुलिस और बम स्क्वॉड ने तुरंत कार्रवाई की और कोर्ट कैंपस को खाली कराकर तलाशी ली। जांच में कोई बम नहीं मिला, जिससे धमकी झूठी साबित हुई। इसी बीच, बॉम्बे हाईकोर्ट को भी धमकी वाला ईमेल मिला और कोर्ट खाली कर तलाशी की गई। तलाशी लगभग 2 से 3 घंटे चली। वहीं, बिहार में 11 सितंबर को भेजे गए ईमेल में शुक्रवार को पब्लिक प्लेसों पर बम ब्लास्ट की चेतावनी दी गई थी। इसे देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है और पुलिस सतर्क है।
सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद-शरजील इमाम की जमानत याचिका 19 सितंबर तक स्थगित की
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उमर खालिद, शरजील इमाम और आठ अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई 19 सितंबर तक टाल दी है। जस्टिस अरविंद कुमार और एन. वी. अंजारिया की बेंच ने कहा कि केस की फाइलें उन्हें देर से मिलीं, इसलिए फिलहाल सुनवाई आगे बढ़ाई गई। उमर खालिद और शरजील इमाम पर आरोप है कि वे फरवरी 2020 में हुए दिल्ली दंगों के मास्टरमाइंड थे, जिनमें 53 लोग मारे गए और 700 से अधिक घायल हुए। इससे पहले 2 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं और कहा था कि प्रदर्शन के नाम पर हिंसा की अनुमति नहीं दी जा सकती। अब इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की गई है, लेकिन सुनवाई फिलहाल स्थगित कर दी गई है।
नेतन्याहू ने कहा- फिलिस्तीन कभी देश नहीं बनेगा, ई1 सेटलमेंट परियोजना को मंजूरी
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वेस्ट बैंक के माले अदुमिम सेटलमेंट में ई1 परियोजना के समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि फिलिस्तीन कभी देश नहीं बनेगा। इस योजना के तहत पूर्वी यरुशलम के पास 12 वर्ग किलोमीटर में हजारों घर, सड़कें और बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 1 अरब डॉलर है। नेतन्याहू ने कहा कि यह जमीन उनकी विरासत है और इसे बचाया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय समुदाय, संयुक्त राष्ट्र और कई देशों का कहना है कि ई1 परियोजना वेस्ट बैंक को दो हिस्सों में बांटेगी और फिलिस्तीनी राज्य के गठन को लगभग असंभव बना देगी। इजराइल का कहना है कि सेटलमेंट कानूनी है क्योंकि वहां लोग अपनी मर्जी से बस रहे हैं। यह विवादपूर्वक प्रोजेक्ट 2012 और 2020 में रोक दिया गया था, लेकिन अब इसे फिर से शुरू किया गया है।
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो को 27 साल की सजा, तख्तापलट की साजिश रचने के दोषी
ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को तख्तापलट की साजिश रचने के आरोप में 27 साल और तीन महीने की सजा सुनाई। उन पर 2022 में चुनाव हारने के बावजूद सत्ता में बने रहने की कोशिश करने का आरोप था। कोर्ट ने बोल्सोनारो को आपराधिक संगठन में शामिल होने, लोकतंत्र को उखाड़ फेंकने की कोशिश, और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अन्य अमेरिकी अधिकारियों ने इसे राजनीतिक साजिश बताया। बोल्सोनारो के बेटे ने इसे तानाशाही की शुरुआत करार दिया और अमेरिका से और प्रतिबंधों की उम्मीद जताई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us