Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, पीएम मोदी ने काशी में कहा कि सिंदूर के बदले का वचन पूरा हो गया है। वहीं, राहुल गांधी ने EC पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत का चुनावी सिस्टम मर चुका है। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-2-august

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पीएम मोदी ने काशी में कहा, सिंदूर के बदले का वचन पूरा हुआ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने बेटियों के सिंदूर का बदला लेने का जो वचन दिया था, वह अब पूरा हो गया है। मोदी ने इसे महादेव के आशीर्वाद से सफल बताया और कहा कि अगर पाकिस्तान फिर कोई कृत्य करेगा, तो भारत की मिसाइलें आतंकियों को नष्ट कर देंगी। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को आत्मनिर्भर भारत की ताकत के रूप में पेश किया, जहां ड्रोन, मिसाइल और एयर डिफेंस सिस्टम ने देश की सुरक्षा को मजबूत किया। इसके अलावा, पीएम मोदी ने 'वोकल फॉर लोकल' के मंत्र को अपनाने का आह्वान किया और कहा कि भारत को स्वदेशी उत्पादों का ही समर्थन करना चाहिए। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे केवल स्वदेशी माल बेचें। इस दौरान, मोदी ने काशी में 2,200 करोड़ रुपए के 52 विकास परियोजनाओं की शुरुआत की और किसानों के लिए 20,500 करोड़ रुपए की सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राहुल गांधी का आरोप- भारत का चुनावी सिस्टम 'मर चुका', धांधली से बने मोदी PM

राहुल गांधी ने शनिवार को चुनाव आयोग पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भारत का चुनावी सिस्टम अब 'मर चुका' है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एनुअल लीगल कॉन्क्लेव-2025 में राहुल ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में धांधली की गई, और अगर 10-15 सीटों पर धांधली नहीं होती, तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते। इससे पहले, 1 अगस्त को राहुल ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया था कि वह वोटों की चोरी करवा रहा है और उनके पास एटम बम है जो चुनाव आयोग को तबाह कर देगा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर उनके पास परमाणु बम है, तो उसे फोड़ दें, लेकिन अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

प्रज्वल रेवन्ना को रेप मामले में उम्र कैद, पीड़िता को 11.25 लाख रुपए का मुआवजा

बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व JDS सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को नौकरानी से रेप के मामले में उम्रभर की सजा सुनाई है। कोर्ट ने रेवन्ना पर 11.50 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया, जिसमें से 11.25 लाख रुपए पीड़िता को दिए जाएंगे। रेवन्ना ने इस फैसले के खिलाफ कम सजा देने की अपील की थी, लेकिन कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया। रेवन्ना के खिलाफ 47 साल की महिला ने पिछले साल अप्रैल में FIR दर्ज कराई थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि रेवन्ना ने 2021 से कई बार उसके साथ रेप किया और घटना की जानकारी देने पर उसे वीडियो लीक करने की धमकी दी। इस मामले में रेवन्ना पर रेप, धमकी, ताक-झांक और अश्लील तस्वीरें लीक करने के आरोप लगे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (3 अगस्त) : असम-बिहार में भारी बारिश के आसार, MP में फिर बढ़ेगा तापमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मौसम पूर्वानुमान (weather forecast ) के अनुसार, 3 अगस्त 2025 को भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव होगा। उत्तरी और मध्य भारत में तापमान कम होगा। दक्षिणी राज्यों में बारिश की संभावना है। उत्तर-पूर्वी भारत में भारी बारिश हो सकती है। पश्चिमी राज्यों में उमस बढ़ सकती है। आर्द्रता भी बढ़ेगी। मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 3 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य में तापमान 30°C से 35°C के बीच रहेगा। आर्द्रता लगभग 75-85% तक हो सकती है, जिससे गर्मी का एहसास और बढ़ेगा। हवा की गति 15-20 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रह सकती है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में मौसम आर्द्र रहेगा, जिससे गर्मी और उमस का असर महसूस होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ः गिरफ्तार ननों को मिली जमानत, दुर्ग से दिल्ली तक मचा था बवाल

ननों की गिरफ्तारी के खिलाफ लोकसभा-राज्यसभा संसद में मामला उठा, कई राज्यों में प्रदर्शन हुए। केरल से सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भी ननों से मिलने दुर्ग जेल पहुंचा। सांसदों ने कहा कि सरकार ने फर्जी केस में फंसाकर जेल में डाला। वहीं मेघायल CM कॉनराड संगमा ने फर्जी केस रद्द करने की अपील की। आज भी 5 सांसद जॉन ब्रिटास, जोस के मणि, पी संतोष, चंडी ओमेन, सनी जोसेफ पहुंचे थे। दोनों ननों की गिरफ्तारी का मामला दुर्ग कोर्ट से खारिज होने के बाद बिलासपुर NIA कोर्ट पहुंचा था। कैथोलिक नन प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस की जमानत याचिका पर आज यानी 2 अगस्त को फैसला आया। ननों के वकील ने बताया कि पुलिस के पास सबूत नहीं हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

तेजस्वी यादव ने किया वोटर लिस्ट से नाम कटने का दावा, पटना DM ने किया खारिज

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के BLO ने सत्यापन के बाद भी नाम को लिस्ट से हटा दिया। साथ ही, तेजस्वी ने यह भी सवाल उठाया कि अगर उनका नाम ही लिस्ट में नहीं है, तो वह चुनाव कैसे लड़ेंगे। हालांकि, तेजस्वी यादव का नाम दीघा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 204 में क्रमांक 416 पर मौजूद था, जबकि उनकी पत्नी का नाम क्रमांक 445 पर था। पटना DM एस एन त्यागराजन ने भी तेजस्वी के आरोप को खारिज करते हुए पुष्टि की कि उनका नाम वोटर लिस्ट में सही रूप से दर्ज है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बिहार SIR केस: लालू और नीतीश के गृह जिले में वोटरों की संख्या में इतने प्रतिशत गिरावट, कहां क्या बदला

बिहार में 2025 तक हुए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के ड्राफ्ट में 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 7.24 करोड़ लोग शामिल हैं। 65.6 लाख मतदाता (8%) को ड्राफ्ट सूची से बाहर रखा गया है। यदि इन मतदाताओं ने समय रहते आपत्ति दर्ज नहीं कराई, तो उन्हें फाइनल सूची से बाहर कर दिया जाएगा। यह प्रक्रिया जुलाई 2025 तक पूरी हो जाएगी। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के तहत सबसे ज्यादा प्रभावित जिला गोपालगंज रहा है। यहां 15.10% मतदाता ड्राफ्ट सूची से बाहर हुए हैं। गोपालगंज, जो राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का गृह जिला है, ने इस रिवीजन में सबसे अधिक मतदाता छूटने की समस्या झेली है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान पत्थर उद्योग हड़ताल : 2200 क्रेशर और 10 हजार खानें बंद, जानें सरकार और आम लोगों पर असर

राजस्थान (Rajasthan) में पत्थर उद्योग (Stone Industry) से जुड़े संगठनों ने शुक्रवार यानि 1 अगस्त 2025 की रात 12 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) शुरू कर दी है। इस हड़ताल में राजस्थान स्टोन क्रेशर और स्मॉल माइंस चेजा पत्थर लीज होल्डर एसोसिएशन (Rajasthan Stone Crusher Small Mines Stone Lease Holder Association) शामिल हैं। राज्य भर में 2200 से अधिक क्रेशर और लगभग 10 हजार चेजा पत्थर खानों (Stone Mines) में यह हड़ताल व्यापक असर रख रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सुप्रीम कोर्ट ने MP के पैरामेडिकल कॉलेजों को दी बड़ी राहत, हाईकोर्ट की रोक को हटाया, मिल सकेगा अब प्रवेश

मध्यप्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों को सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया पर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक को हटा दिया है। हाई कोर्ट के फैसले के बाद पैरामेडिकल कॉलेजों ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की और फैसला लिया कि प्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों के प्रवेश की प्रक्रिया को फिर से शुरू किया जा सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कोलंबिया में पोर्न स्टार्स को उप-मंत्री बनाया गया, उपराष्ट्रपति ने उठाए सवाल

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने अलेजांद्रा उमाना और जुआन कार्लोस फ्लोरियन को समानता मंत्रालय में उप-मंत्री के रूप में नियुक्त किया है। दोनों पूर्व पोर्न स्टार्स अब समाज के कमजोर वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने वाली जिम्मेदारी संभालेंगे। इस कदम को लेकर उपराष्ट्रपति फ्रांसिया मार्केज ने कड़ी आलोचना की है। उनका कहना है कि इससे सरकार की छवि को नुकसान पहुंचेगा और मंत्रालय का उद्देश्य प्रभावित हो सकता है। हालांकि, राष्ट्रपति पेत्रो ने इन नियुक्तियों का बचाव करते हुए कहा कि यह निर्णय समाज के कमजोर वर्गों के लिए फायदेमंद साबित होगा।

ट्रम्प ने कहा- भारत रूस से तेल खरीदना बंद करेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि ऐसी खबरें हैं कि भारत जल्द ही रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा, हालांकि उन्होंने इसकी पुष्टि नहीं की। ट्रम्प का कहना था कि अगर ऐसा होता है तो यह एक सकारात्मक कदम होगा। इससे पहले, रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि भारत ने अमेरिकी दबाव और तेल की बढ़ती कीमतों के कारण रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है। इस रिपोर्ट के बाद, भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, लेकिन इस दावे की सच्चाई स्पष्ट नहीं की। ANI ने भी रॉयटर्स के दावे को खारिज करते हुए कहा कि भारतीय कंपनियां अब भी रूस से तेल खरीद रही हैं।

अमेरिका ने 2025 के पहले 7 महीनों में 1700 भारतीयों को डिपोर्ट किया

अमेरिका ने 2025 के पहले सात महीनों में कुल 1703 भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट किया है, जिनमें 1562 पुरुष और 141 महिलाएं शामिल हैं। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने लोकसभा में इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले पांच साल (2020 से 2024) में अमेरिका से 5541 भारतीय नागरिकों को वापस भेजा गया। इसके अलावा, ब्रिटेन से 311 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया और 2025 में ब्रिटेन से 131 भारतीयों की वापसी हुई। सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ मामलों में भारतीय नागरिकों के पास वैध यात्रा दस्तावेज होते हुए भी डिपोर्टेशन हो जाता है और अदालतों में अपील करने के कारण आपातकालीन यात्रा दस्तावेज़ (ETD) का पूरा उपयोग नहीं हो पाता है।

अमरनाथ यात्रा एक हफ्ते पहले रोकी गई, भारी बारिश के कारण रास्ते हुए खराब

अमरनाथ यात्रा को 3 अगस्त को अचानक रोक दिया गया, जबकि यात्रा 9 अगस्त तक चलनी थी। कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि भारी बारिश के कारण बालटाल और पहलगाम दोनों रास्तों पर गंभीर नुकसान हुआ है, जिससे यात्रा मार्गों की मरम्मत करना आवश्यक हो गया है। इसके चलते यात्रा को रोकना पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा फिर से शुरू करना फिलहाल संभव नहीं है, क्योंकि मरम्मत कार्य जारी रहेगा। इस साल 3 जुलाई से शुरू हुई यात्रा में अब तक 4.10 लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा में दर्शन किए, जबकि पिछले साल यह संख्या 5.10 लाख से अधिक थी।

कुलगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर किया, एक हिट-लिस्ट में था

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल जंगल में सुरक्षाबलों ने शनिवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। इनमें से एक की पहचान पुलवामा के हारिस नजीर डार के रूप में हुई, जो एक सी-कैटेगरी का आतंकवादी था। हारिस पहलगाम हमले के बाद जारी की गई आतंकियों की 14 सदस्यीय सूची में शामिल था। उसके पास से AK-47 राइफल, ग्रेनेड और अन्य गोला-बारूद बरामद किए गए। मुठभेड़ सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कल रात से जारी थी, जिसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF की टीमों ने 'ऑपरेशन अखल' को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत अन्य आतंकियों के छिपे होने की संभावना जताई जा रही है और दोनों ओर से फायरिंग का सिलसिला जारी है। top news | पोर्न स्टार केस

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

सुप्रीम कोर्ट मध्यप्रदेश पीएम मोदी राहुल गांधी राजस्थान छत्तीसगढ़ जम्मू-कश्मीर अमरनाथ यात्रा डोनाल्ड ट्रम्प पोर्न स्टार केस तेजस्वी यादव top news प्रज्वल रेवन्ना ऑपरेशन सिंदूर बिहार SIR केस