Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में राहुल गांधी फिर बोले बीजेपी ने चुराया मध्य प्रदेश का चुनाव। वहीं, अमेरिका रूस से एनर्जी डील करने की कोशिश के साथ ही बैन में ढील पर विचार कर रहा है। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-27-august

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार में वोटर अधिकार यात्राः राहुल गांधी फिर बोले बीजेपी ने चुराया मध्य प्रदेश का चुनाव

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में अपनी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में वोट चोरी की गई। राहुल ने कहा कि पहले उनके पास इसकी पुष्टि के लिए सबूत नहीं थे, लेकिन महाराष्ट्र में अब स्पष्ट सबूत मिल चुके हैं। इस बयान ने देश की सियासत में हलचल मचा दी है। इस बीच, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी राहुल के दावों का समर्थन करते हुए प्रदेश की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से वोट चोरी रोकने की अपील की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के रिकमेंडेशन लेटर से अनुभव सहित अन्य जानकारियां गायब, CJAR ने की पारदर्शिता की मांग

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विपुल पंचोली की नियुक्ति की सिफारिश को लेकर देश की न्यायपालिका में बहस तेज हो गई है। एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ न्यायाधीश बी.वी. नागरत्ना ने उनकी पदोन्नति पर गंभीर आपत्ति जताई है, वहीं केंद्र सरकार इस विरोध को नज़रअंदाज़ करते हुए प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है। इसी बीच, Campaign for Judicial Accountability and Reforms (CJAR) ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि वह पूरी सिफारिश और जस्टिस नागरत्ना का असहमति नोट सार्वजनिक करे, ताकि लोगों के सामने पारदर्शिता बनी रहे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वैष्णो देवी यात्रा रूट पर लैंडस्लाइड : एमपी के दो श्रद्धालुओं सहित 34 की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा

जम्मू के कटरा स्थित प्रसिद्ध वैष्णो देवी धाम में लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचाई। यह हादसा मंगलवार को दोपहर 3 बजे हुआ, जब अर्धकुमारी मंदिर के पास पुराने ट्रैक पर चट्टानें गिरने लगीं। इस घटना में अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें अधिकांश श्रद्धालु थे। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। एजेंसियां राहत एवं बचाव कार्य में लगातार लगी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई यात्रियों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रूस से एनर्जी डील करने की कोशिश कर रहा है अमेरिका, प्रतिबंध हटाने पर विचार

रूस से ट्रेड करने को लेकर अमेरिका अब नरम रुख अपनाने की तैयारी कर रहा है। 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने पर विचार किया जा रहा है। अमेरिकी कंपनी एक्सॉन मोबिल ने रूस के सखालिन-1 ऑयल और गैस प्रोजेक्ट में फिर से भागीदारी की इच्छा जताई है। इसके अलावा, अमेरिका रूस से न्यूक्लियर एनर्जी से चलने वाले आइस ब्रेकर शिप्स खरीदने पर भी विचार कर रहा है। यह सब रूस और अमेरिका के बीच शांति प्रक्रिया को बढ़ावा देने की कोशिश के तहत किया जा रहा है। अमेरिका ने रूस को शांति के लिए राजी करने के लिए कुछ प्रतिबंधों को हटाने की संभावना जताई है।

मौसम पूर्वानुमान (28 अगस्त) : एमपी में छाएंगे बादल, उत्तर भारत में हल्की बारिश तो दक्षिण में आंधी-तूफान की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 28 अगस्त 2025 के लिए देशभर में विविध मौसम की स्थिति का पूर्वानुमान जारी किया है। भारत में 28 अगस्त 2025 को मानसून की सक्रियता के कारण देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और गरज के साथ बौछारें होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर, पूर्वी, पश्चिमी और दक्षिणी भारत में मौसम की स्थिति विविध रहेगी। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश का अनुमान है, जबकि दिल्ली और पंजाब में मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में केरल और कर्नाटक में गरज के साथ बौछारें होंगी। राजस्थान और गुजरात में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। मध्य प्रदेश में 28 अगस्त 2025 को मानसून सक्रिय रहेगा। राज्य के कई हिस्सों, खासकर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में भारी बारिश का अनुमान है। कुछ क्षेत्रों में गरज के साथ बौछारें और तेज हवाएं चल सकती हैं। नदियों और नालों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है, इसलिए निचले इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने यात्रियों और स्थानीय निवासियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

27% ओबीसी आरक्षणः MPPSC ने पुराना एफिडेविट वापस लेने सुप्रीम कोर्ट से की गुहार, बिना शर्त माफी भी मांगी

मध्यप्रदेश में 27% ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही लड़ाई ने नया मोड़ ले लिया है। पहले जहां मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने सुप्रीम कोर्ट में काउंटर एफिडेविट दाखिल कर चयनित अभ्यर्थियों की याचिका को “खारिज करने” की मांग की थी, वहीं अब आयोग ने अपना रुख पलट लिया है। सुप्रीम कोर्ट में एमपीपीएससी की ओर से नया आवेदन दाखिल किया गया है, जिसमें पुराने एफिडेविट को रिकॉर्ड से हटाने और संशोधित एफिडेविट दाखिल करने की अनुमति मांगी गई है। साथ ही आयोग ने अदालत से बिना शर्त माफी (Unconditional Apology) भी मांगी है। आपको बता दें कि आमतौर पर एफिडेविट में बदलाव करने की हर रिक्वेस्ट में अनकंडीशनल माफी का होता ही है, लेकिन एमपीपीएससी के बैकफुट में आने से ओबीसी वर्ग में अब उम्मीद की किरण जगी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कांग्रेस अध्यक्ष के दावे की निकली हवा, जानिए देश के किस राज्य की महिलाएं पीती हैं सबसे अधिक शराब

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश की महिलाओं और शराब को लेकर जो दावा किया था, उसने प्रदेश में राजनैतिक हलचल मचा दी है। इस बयान के बाद लोग यह जानने को भी उत्सुक हो गए है कि क्या सहीं में मध्यप्रदेश की महिलाएं पूरे देश में सबसे अधिक शराब पीती है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के इस दावे की सच्चाई जानने पर यह दावा राष्ट्रीय स्तर के आंकड़ों से मेल नहीं खाता। इस लेख में पढ़िए पटवारी के दावे और क्या है वास्तविक हकीकत। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एसआई भर्ती 2021 में असफल रहे अभ्यर्थियों को 2025 की भर्ती में आयु सीमा में छूट देने के निर्देश, हाईकोर्ट का अहम फैसला

राजस्थान हाईकोर्ट ने सब - इंस्पेक्टर भर्ती - 2021 की भर्ती परीक्षा में असफल रहने वाले 12 आवेदकों को आयु सीमा में छूट देकर भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। जस्टिस आनंद शर्मा ने यह आदेश रामगोपाल व 11 अन्य  की याचिका पर दिए। एडवोकेट हरेंद्र नील ने बताया कि एसआई भर्ती 2021 के पेपर लीक होने के कारण बड़ी संख्या में कैंडिडेट भर्ती प्रक्रिया में सफल नहीं हुए थे। इस भर्ती में हुई गड़बड़ियों की जांच एसओजी कर रही है और अब तक ट्रेनिंग ले रहे 54 कैंडिडेट सहित 122 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इस भर्ती को रद्द करवाने के लिए दायर याचिकाओं पर हाईकोर्ट सुनवाई पूरी कर फैसला रिजर्व कर चुका है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़-गढ़चिरौली बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों में 8 घंटे मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले की सीमा पर बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच करीब 8 घंटे तक भीषण मुठभेड़ चली। इस मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 महिला और 1 पुरुष नक्सली को ढेर कर दिया। मौके से एसएलआर, इंसास और 303 रायफल समेत 4 हथियार बरामद किए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक- हमें किसी की ज़मीन नहीं चाहिए, लेकिन अपनी जमीन की रक्षा के लिए हम किसी भी हद तक जाएंगे

महू स्थित आर्मी वार कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय रणसंवाद कार्यक्रम में अंतिम दिन बुधवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने देश के दुश्मनों को दो टूक शब्दों में चेतावनी दे दी। उन्होंने कहा कि हमें किसी की ज़मीन नहीं चाहिए, लेकिन हम अपनी ज़मीन की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। हमारे सामने चुनौतियां भले ही बड़ी हों लेकिन हमारा उत्साह उससे भी अधिक बड़ा है। आयोजन में सीडीएस जनरल अनिल चौहान, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र दिवेदी भी आए हुए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

फ्रांस ने मेडागास्कर को 128 साल बाद वापस लौटाई औपनिवेशिक काल की खोपड़ियां

फ्रांस ने 128 साल बाद मेडागास्कर को तीन औपनिवेशिक काल की खोपड़ियां वापस की हैं। इनमें से एक खोपड़ी मालागासी राजा टोएरा की है, जिसे 1897 में फ्रांसीसी सैनिकों ने काटकर पेरिस के नेशनल हिस्ट्री म्यूजियम में रख लिया था। यह खोपड़ी अब मेडागास्कर को वापस सौंपी गई है, साथ ही दो अन्य खोपड़ियां साकालावा जातीय के लोगों की हैं। यह वापसी एक नए फ्रांसीसी कानून के तहत संभव हुई, जो मानव अवशेषों को उनके मूल देशों को लौटाने की अनुमति देता है। फ्रांस की संस्कृति मंत्री रचिदा दाती ने इसे औपनिवेशिक हिंसा से जुड़ा एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिससे इंसानी इज्जत की बहाली हो सकेगी।

आसाराम को 3 दिन में सरेंडर करना होगा, राजस्थान हाईकोर्ट का अंतरिम जमानत बढ़ाने से इंकार

राजस्थान हाईकोर्ट ने आसाराम की अंतरिम जमानत बढ़ाने से इंकार कर दिया है और उन्हें 30 अगस्त सुबह 10 बजे तक जोधपुर सेंट्रल जेल में सरेंडर करने का आदेश दिया है। 86 वर्षीय आसाराम गुजरात और राजस्थान में रेप के मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। कोर्ट ने अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल से मिली मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कहा कि उनकी सेहत इतनी गंभीर नहीं है कि जमानत अवधि बढ़ाई जाए। हालांकि, जेल में उन्हें व्हील चेयर और सहायक उपलब्ध कराए जाने की अनुमति दी गई है और जरूरत पड़ने पर जोधपुर एम्स में जांच करवाई जा सकती है।

राहुल ने चुनाव आयोग से पूछा, क्या गुमनाम पार्टियों के 4300 करोड़ चंदे की होगी जांच?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को गुजरात में गुमनाम राजनीतिक दलों को मिले ₹4300 करोड़ के चंदे पर चुनाव आयोग से सवाल उठाए। राहुल ने X पर लिखा कि इन अनाम दलों ने इतने बड़े चंदे का दावा किया, लेकिन सिर्फ ₹39 लाख खर्च दिखाए हैं। उन्होंने सवाल किया कि ये पैसे कहां से आए, कौन इन्हें चला रहा है, और पैसा कहां गया? राहुल ने यह भी पूछा कि क्या चुनाव आयोग इस मामले की जांच करेगा या एफिडेविट मांगेगा। राहुल गांधी इस समय बिहार में 16 दिन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर हैं, जो 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी। खबरें काम की | top news

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

वोट चोरी राहुल गांधी top news तूफान भारी बारिश मौसम पूर्वानुमान रूस अमेरिका राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश खबरें काम की