Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि सरकार के फैसले नहीं लेता संघ, केवल सलाह देता है। वहीं, 31 अगस्त को SCO समिट में मोदी और जिनपिंग की मुलाकात होगी। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-28-august

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान: सरकार के फैसले नहीं लेता संघ, केवल देता है सलाह

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में एक संवाद कार्यक्रम में भाजपा और संघ के रिश्तों पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा के बीच कोई विवाद नहीं है, लेकिन मतभेद हो सकते हैं। भागवत का यह बयान तब आया जब देशभर में संघ और भाजपा के रिश्तों को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। भागवत ने स्पष्ट किया कि संघ कभी भी सरकार के फैसले नहीं लेता। उनका कहना था कि यह धारणा गलत है कि संघ ही सरकार के फैसले तय करता है। वे केवल सलाह देने का कार्य करते हैं, और निर्णय सरकार द्वारा लिया जाता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

31 अगस्त को SCO समिट में मोदी और जिनपिंग की मुलाकात, गलवान के बाद सीमा विवाद पर हो सकती है बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 31 अगस्त को चीन के तियानजिन में होने वाली SCO समिट के दौरान मुलाकात करेंगे। यह दोनों नेताओं की 2020 में हुई गलवान झड़प के बाद दूसरी औपचारिक मुलाकात होगी। पिछली बार अक्टूबर 2022 में कजान में हुई ब्रिक्स समिट के दौरान भारत और चीन ने सीमा विवाद को बातचीत से हल करने की दिशा में सहमति जताई थी। इस बार भी, मोदी-जिनपिंग के बीच सीमा विवाद पर बातचीत हो सकती है। चीन के तियानजिन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाली SCO समिट में 20 से ज्यादा देशों के नेता शामिल होंगे। पीएम मोदी इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और कई सेंट्रल एशियाई देशों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस बैठक में अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, साथ ही सीमा विवाद पर बातचीत भी हो सकती है।

आतंकी घुसपैठ के बाद हाईअलर्ट: राहुल गांधी की यात्रा में बदलाव, मोतिहारी में रोड शो कैंसिल

बिहार के मोतिहारी में पाकिस्तान से आए तीन आतंकियों की घुसपैठ के बाद राज्य में हाईअलर्ट जारी है। इस हाईअलर्ट का सीधा असर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' पर भी पड़ा है, जो फिलहाल इसी क्षेत्र में है। आतंकियों ने मोतिहारी के ही रक्सौल से नेपाल बॉर्डर के रास्ते बिहार में प्रवेश किया था। सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए, राहुल गांधी की यात्रा के कार्यक्रम में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। मोतिहारी में उनका रोड शो रद्द कर दिया गया है। पहले वे खुली जीप में यात्रा कर रहे थे, लेकिन अब सुरक्षा कारणों से उन्हें बंद गाड़ी में यात्रा करनी पड़ रही है। अधिकारियों ने उन्हें ढाका में निर्धारित पैदल यात्रा करने की भी अनुमति नहीं दी। इसके बावजूद, राहुल गांधी ने अपनी गाड़ी से ही लोगों का अभिवादन किया। इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था और राजनेताओं की यात्राओं के प्रबंधन को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मौसम पूर्वानुमान (29 अगस्त) : दक्षिण भारत में बारिश की संभावना, MP में हल्की बरसात का अनुमान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 29 अगस्त 2025 के लिए देशभर का मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दिन उत्तर भारत में भारी बारिश का अनुमान है, जो कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न कर सकती है। वहीं, दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि पश्चिमी और मध्य भारत में तापमान में गिरावट आ सकती है। इसके साथ ही, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर बादल छाने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। किसानों और नागरिकों को इन बदलावों के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है। मध्यप्रदेश में 29 अगस्त 2025 को हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। IMD ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख शहरों में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और सागर में बारिश हो सकती है। इन शहरों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है। किसानों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है क्योंकि कुछ स्थानों पर जलभराव हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान हाईकोर्ट ने रद्द की एसआई भर्ती 2021, परीक्षा के पेपरों की हुई थी खरीद-फरोख्त

राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को एक अहम फैसले में एसआई भर्ती 2021 को रद्द कर दिया है। जस्टिस समीर जैन ने इस मामले में सभी पक्षों की सुनवाई के बाद 14 अगस्त को फैसला रिजर्व कर​ लिया था। कोर्ट ने कैलाशचंद्र शर्मा व अन्य की याचिकाओं को स्वीकार करते हुए यह फैसला दिया है। कोर्ट ने 18 नवंबर, 2024 को ट्रेनिंग करने वाले अभ्यर्थियों की पासिंग आउट परेड और फील्ड ट्रेनिंग देने पर रोक लगा दी थी। एक वर्ग एसआई भर्ती 2021 रद्द करने की मांग भी कर रहा था। इस मामले की एसओजी जांच शुरू हुई थी।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पंजाब में बाढ़, बचाव के लिए सेना उतरी, हिमाचल में भारी बारिश, एमपी के उज्जैन में क्षिप्रा नदी उफान पर

पंजाब, हिमाचल, कर्नाटक, और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। पंजाब में 7 जिलों और 150 से अधिक गांवों में बाढ़ आ गई है, जबकि सेना ने एम्फीबियस गाड़ियों से रेस्क्यू अभियान चलाया है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण जानमाल का नुकसान हुआ है। कर्नाटक में भी बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। सरकार और राहत टीमें स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काम कर रही हैं। मध्यप्रदेश में गुरुवार से तेज बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। भोपाल में दोपहर बाद मौसम बदला और अंधेरा छा गया। यहां गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CM के विदेश से लौटते ही वन विभाग में होगा बड़ा फेरबदल, आधा दर्जन PCCF के बदल सकते हैं प्रभार

छत्तीसगढ़ वन विभाग में जल्द ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने जा रहा है। विभाग के दो वरिष्ठ भारतीय वन सेवा (आइएफएस) अधिकारी, पीसीसीएफ सुधीर अग्रवाल (1988 बैच) और आलोक कटियार (1993 बैच) 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। इसके साथ ही शीर्ष स्तर पर प्रभारों में बदलाव की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विदेश दौरे से लौटने के बाद इन बदलावों पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

OBC आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक के बाद सभी राजनीतिक दल एक मत, जानें किस नेता ने क्या कहा

सभी राजनीतिक दलों में ओबीसी (Other Backward Classes) आरक्षण को लेकर एक साझा राय बन गई है। लेकिन इसके बाद भी राजनीतिक दलों के बीच श्रेय की लड़ाई छिड़ गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जरिए आज ( 28 अगस्त) सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद, अब यह सवाल उठने लगे हैं कि इस फैसले का श्रेय किसे मिले। कांग्रेस ने इसे अपनी जीत बताया, जबकि बीजेपी ने इसे सरकार का कार्य बताया, जो पहले से ही इसके पक्ष में थी।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पीएम किसान योजना: 21वीं किस्त समय पर आएगी खाते में, सरकार के सख्त निर्देश

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) का उद्देश्य भारतीय किसानों को सीधे वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना में हर किसान को सालाना 6,000 रुपए की सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में 2,000-2,000 रुपए के रूप में उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। अब तक सरकार 20 किस्तों में लगभग 3.90 लाख करोड़ रुपए किसानों को दे चुकी है। लेकिन, कई बार तकनीकी खामियों और गलत जानकारी के कारण किसानों को समय पर किस्त नहीं मिल पाई। इस बार, सरकार ने बैंक और राज्यों को सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि 21वीं किस्त समय पर पहुंच सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

NARI रिपोर्ट में खुलासा: महिलाओं की सुरक्षा में कोहिमा, विशाखापट्टनम और मुंबई सबसे आगे

नेशनल एनुअल रिपोर्ट एंड इंडेक्स ऑन वुमेंस सेफ्टी (NARI) 2025 की ताजा रिपोर्ट में भारत के विभिन्न शहरों में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति का आकलन किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, कोहिमा, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, आइजोल, गंगटोक, ईटानगर और मुंबई देश के सबसे सुरक्षित शहर हैं। इन शहरों में महिलाओं को समानता, बेहतर नागरिक भागीदारी, मजबूत पुलिस व्यवस्था और अनुकूल इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ मिलता है। वहीं, पटना, जयपुर, फरीदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, श्रीनगर और रांची महिलाओं के लिए सबसे कम सुरक्षित शहर हैं। यह सर्वे 31 शहरों में 12,770 महिलाओं पर आधारित था, और राष्ट्रीय महिला आयोग (NMC) की अध्यक्ष विजया राहटकर ने गुरुवार को इस रिपोर्ट को जारी किया।

राष्ट्रपति और राज्यपाल के फैसले पर केंद्र सरकार का दावा, सुप्रीम कोर्ट में रिट पिटीशन दायर नहीं कर सकते राज्य 

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक महत्वपूर्ण बयान दिया, जिसमें उसने कहा कि राज्य सरकारें राष्ट्रपति और राज्यपाल के फैसलों के खिलाफ रिट पिटीशन नहीं दायर कर सकतीं। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति और राज्यपाल अपने फैसलों के लिए कोर्ट में जवाबदेह नहीं होते, क्योंकि उनका कार्य न्यायिक समीक्षा से बाहर है। इस पर कोर्ट ने कहा कि यदि राज्यपाल छह महीने तक बिलों पर निर्णय नहीं लेते, तो यह भी उचित नहीं है। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में यह कहा कि राज्य सरकारें राष्ट्रपति और राज्यपाल के फैसलों के खिलाफ रिट पिटीशन नहीं दायर कर सकतीं, क्योंकि संविधान के अनुच्छेद 361 के तहत दोनों को न्यायिक समीक्षा से छूट प्राप्त है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस पर तर्क दिया कि राज्यपालों द्वारा लंबित बिलों पर डेडलाइन लगाने के मामले पर कोर्ट को विचार करना होगा।

केरल में बेकाबू बस ने ऑटो को कुचला, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

केरल के कासरगोड जिले के थलप्पडी में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की जान चली गई। यह हादसा तब हुआ जब कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की एक तेज रफ्तार बस ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे खड़े एक ऑटोरिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटोरिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में ऑटोरिक्शा में सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नफीसा, खदीजा, आयशा, हस्ना (11), ऑटोरिक्शा चालक हैदर अली और हवम्मा के रूप में हुई है। सभी मृतक कर्नाटक के केसी रोड के निवासी थे। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर फैला दी है।

बिहार में NDA गठबंधन का सीट शेयरिंग तय, JDU को 102, BJP को 101 सीटें मिलेंगी

बिहार में NDA गठबंधन की सीट शेयरिंग लगभग तय हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के बाद सभी 243 विधानसभा सीटों पर गठबंधन दलों के बीच अंतिम सहमति बन गई। जनता दल यूनाइटेड (JDU) को 102, भाजपा को 101, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को 20, और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को 10-10 सीटें मिलेंगी। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA गठबंधन में सीट शेयरिंग की तस्वीर साफ हो गई है। JDU को 102, BJP को 101, LJP (R) को 20 और HAM और RLM को 10-10 सीटें मिलेंगी। हालांकि, सीटों के बंटवारे पर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और NDA जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है।

ब्रिटिश सांसद का दावाः पाकिस्तानी रेप गैंग 85 इलाकों में कर रहे यौन शोषण

ब्रिटेन में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि देश के 85 इलाकों में पाकिस्तानी मूल के 'रेप गैंग्स' सक्रिय हैं। 26 अगस्त को सांसद रूपर्ट लोवे द्वारा पेश की गई एक जांच के अनुसार, ये गिरोह दशकों से नाबालिग लड़कियों को निशाना बना रहे हैं। जांच में यह सामने आया कि गैंग्स ने ज्यादातर गरीब परिवारों की गोरी लड़कियों को अपना शिकार बनाया। पीड़ितों ने बताया कि उन्हें पहले ड्रग्स की लत लगाई गई, फिर उनका यौन शोषण किया गया और बाद में चुप रहने की धमकी दी गई। रिपोर्ट में 1960 के दशक के मामले भी शामिल हैं, जिससे पता चलता है कि यह समस्या लंबे समय से चल रही है। सबसे गंभीर आरोप पुलिस और प्रशासन पर लगा है। सांसद लोवे ने कहा कि ये अपराध सालों से हो रहे हैं, लेकिन पुलिस ने इसकी जानबूझकर अनदेखी की है। इस खुलासे ने ब्रिटेन में कानून-व्यवस्था और नस्लीय संबंधों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ट्रंप के सलाहकार का भारत पर आरोप, रूसी तेल खरीदकर बढ़ा रहा युद्ध

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए यूक्रेन युद्ध को 'मोदी वॉर' करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत रूसी तेल को रियायती दर पर खरीदकर उसे रिफाइन कर ऊंचे दामों पर बेच रहा है, जिससे रूस को यूक्रेन पर हमले जारी रखने के लिए वित्तीय मदद मिल रही है। टर नवारो ने भारत के रूस और चीन के साथ बढ़ते संबंधों पर सवाल उठाते हुए चेतावनी दी कि ये संबंध वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं। उन्होंने भारत से रूसी तेल खरीद बंद करने की अपील की और कहा कि ऐसा करने पर अमेरिका भारत पर लगे अतिरिक्त टैरिफ हटा देगा। खबरें काम की | top news

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

बिहार विधानसभा चुनाव मोहन भागवत OBC आरक्षण JDU NDA top news सुप्रीम कोर्ट पीएम किसान योजना डोनाल्ड ट्रंप भारी बारिश मौसम पूर्वानुमान राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश खबरें काम की