/sootr/media/media_files/2025/11/03/thesootr-top-news-3-november-2025-11-03-20-08-48.jpg)
Photograph: (The Sootr)
पीएम मोदी का दावा: भारत बना तकनीक से बदलाव लाने वाला ग्लोबल लीडर
top news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में इमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव (ESTIC) 2025 में हिस्सा लिया और देश में रिसर्च एवं डेवलपमेंट (R&D) इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए एक लाख करोड़ रुपए की रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन (RDI) स्कीम लॉन्च की। इस दौरान मोदी ने कहा कि भारत अब सिर्फ तकनीक का उपभोक्ता नहीं बल्कि इसे बदलने वाला पायोनियर बन गया है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत के पास दुनिया का सबसे सफल डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर है। ESTIC 2025 कॉन्क्लेव में 3,000 से ज्यादा प्रतिभागी, नोबेल पुरस्कार विजेता, वैज्ञानिक और नीति निर्माता शामिल हो रहे हैं, जो 5 नवंबर तक जारी रहेगा।
जयपुर सड़क हादसा: डंपर ने 15 से अधिक वाहनों को मारी टक्कर, 14 की मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार डंपर ने 15 से अधिक वाहनों को टक्कर मारी। इस भीषण दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा इतना दर्दनाक था कि सड़क पर मरणासन्न पड़े कई राहगीरों के दृश्य ने हर किसी को झकझोर दिया। डंपर की चपेट में आए वाहनों और घायल लोगों को देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और बचावकर्मी घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने के लिए राहत कार्य में जुटे हुए हैं। हादसे के बाद डंपर चालक फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
तेलंगाना में बस को गिट्टी से लदी डंपर ने मारी टक्कर, 19 की मौत, 20 घायल
तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब गिट्टी से लदा डंपर हैदराबाद-बीजापुर हाईवे पर गलत दिशा से आकर तेलंगाना रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (TSRTC) की बस से टकरा गया। इस भीषण हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा, 10 महिलाएं और दोनों वाहनों के ड्राइवर शामिल थे। हादसा चेवेल्ला के पास खानपुर गेट पर हुआ, जब बस विकाराबाद से हैदराबाद जा रही थी। टक्कर के बाद गिट्टी बस के ऊपर गिर गई, जिससे कई यात्री दब गए। पुलिस और बचावकर्मी शवों को निकालने के लिए बस को काटने के लिए मजबूर हुए। 20 लोग घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है।
मौसम पूर्वानुमान (4 नवंबर): मध्यप्रदेश सहित देशभर में बारिश, ठंड और आंधी का असर
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 4 नवंबर 2025 के लिए पूरे देश का मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) जारी किया है, जिसमें विभिन्न राज्यों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश, ठंडी हवाएं और आंधी के साथ-साथ तापमान में गिरावट की भी चेतावनी दी गई है। IMD ने इसके लिए कुछ इलाकों में विशेष अलर्ट भी जारी किया है। मध्यप्रदेश में 4 नवंबर 2025 को मौसम में हल्का बदलाव हो सकता है। यहां के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंधी भी आ सकती है, जिसके चलते तापमान में गिरावट आएगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा जैसे प्रमुख शहरों में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन बारिश के चलते ठंडक महसूस होगी।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ट्रम्प ने कहा- पाकिस्तान, रूस, चीन और कोरिया कर रहे हैं गुप्त परमाणु परीक्षण
⚠️ Important
— Open News© (@OpenNewNews) November 3, 2025
North Korea, Russia, China and Pakistan are testing Nuclear Weapons — they don't have reporters who write about it. We are open world, if we test nuclear weapons, you (reporters) are gonna report about it —we're going to test Nuclear Weapons like other countries do pic.twitter.com/Z4KKVPoLN7
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को CBS न्यूज के कार्यक्रम "60 मिनट" में इंटरव्यू के दौरान कहा कि पाकिस्तान परमाणु परीक्षण कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने रूस, चीन और उत्तर कोरिया का नाम लिया, जिनके बारे में उनका कहना था कि ये देश गुप्त रूप से परमाणु परीक्षण कर रहे हैं। ट्रम्प ने दावा किया कि अमेरिका के पास इतने परमाणु हथियार हैं कि दुनिया को 150 बार नष्ट किया जा सकता है, और रूस तथा चीन की गतिविधियों के चलते अमेरिका को भी परमाणु परीक्षण की जरूरत है। ट्रम्प ने पहले ही पेंटागन को परमाणु हथियारों की तुरंत टेस्टिंग शुरू करने का आदेश दे दिया है।
अनिल अंबानी की 3000 करोड़ की 40 प्रॉपर्टीज जब्त, पाली हिल हाउस में हेलीपैड से लेकर जिम तक
मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अनिल अंबानी की 40 से ज्यादा प्रॉपर्टीज अटैच की हैं। इनमें पाली हिल स्थित उनका घर भी शामिल है। अटैच की गई प्रॉपर्टीज की कुल वैल्यू 3,084 करोड़ रुपए है। यह एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग केस में लिया गया है। इसमें यस बैंक से लोन के फंड डायवर्जन का मामला शामिल है। ED का कहना है कि यह पब्लिक मनी रिकवर करने के लिए जरूरी है। प्रॉपर्टी अटैचमेंट का आदेश 31 अक्टूबर 2025 को जारी किया गया था। यह आदेश PMLA की धारा 5(1) के तहत है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ICAI CA September Result 2025: CA फाइनल, इंटर और फाउंडेशन रिजल्ट जारी
ICAI result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 सत्र की चार्टर्ड अकाउंटेंसी फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। साथ ही, मेरिट लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। परीक्षार्थी अपने रोल नंबर और पंजीकरण विवरण का उपयोग करके अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। फाउंडेशन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार आईसीएआई के नियमों के अनुसार अगले चरण के लिए पंजीकरण करने के पात्र होंगे। इसके बाद, योग्य उम्मीदवार सीए इंटरमीडिएट कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। उम्मीदवारों को सभी प्रमाणपत्र और दस्तावेज संबंधित जानकारी के लिए सिर्फ संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर ही ध्यान देना चाहिए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: सरकारी कैंपस में कुत्तों को खाना खिलाने के लिए नियम बनाए जाएंगे
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने सरकारी कैम्पस में कुत्तों को खाना खिलाने के नियम बनाने का फैसला किया है। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच ने मामले की सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि आदेश एक-दो दिन में अपलोड होगा। सभी राज्यों के मुख्य सचिव को कोर्ट में पेश होने से राहत दी गई है। जस्टिस नाथ ने कहा कि दादर, नगर हवेली, दमन और दीव को छोड़कर सभी राज्यों ने हलफनामे दाखिल कर दिए हैं। अब मुख्य सचिवों की व्यक्तिगत पेशी की जरूरत नहीं होगी। हलफनामे में चूक होने पर उन्हें पेश होना पड़ेगा। मामले की अगली सुनवाई 7 नवंबर को होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सेंसेक्स 39 अंक बढ़कर 83,978 पर बंद, निफ्टी 25,763 पर पहुंचा
3 नवंबर 2025 को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा सत्र देखने को मिला। सेंसेक्स 39 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 83,978 पर और निफ्टी 41 अंकों की बढ़त के साथ 25,763 पर बंद हुआ। इस दौरान फार्मा और सरकारी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में तेजी रही, जबकि आईटी और एफएमसीजी सेक्टर में दबाव बना रहा। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बढ़त देखी गई। ग्लोबल बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिले, जहां एशियाई बाजारों में मजबूती रही। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 2.78% चढ़कर 4,221 पर बंद हुआ, जबकि शंघाई कंपोजिट और हैंगसेंग इंडेक्स में भी बढ़त रही। अमेरिकी बाजारों में भी 31 अक्टूबर को सकारात्मक रुख देखा गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने पोर्नोग्राफी बैन की याचिका पर फिलहाल विचार से किया इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पोर्न वीडियोज पर प्रतिबंध लगाने की याचिका पर फिलहाल सुनवाई से इनकार कर दिया। कोर्ट ने नेपाल में सोशल मीडिया एप्स पर बैन के बाद की स्थिति का उदाहरण देते हुए कहा, "वहां क्या हुआ, देखिए।" हालांकि, चीफ जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने याचिका पर चार हफ्ते बाद सुनवाई करने का फैसला किया। याचिका में केंद्र सरकार से अश्लील कंटेंट पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाने और बच्चों तक ऐसे कंटेंट के पहुंच को रोकने की मांग की गई थी। साथ ही, पब्लिक प्लेटफॉर्म से पोर्न वीडियोज को हटाने का भी अनुरोध किया गया। 23 नवंबर को चीफ जस्टिस गवई अपने पद से रिटायर हो रहे हैं, जिसके बाद मामले की अगली सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मणिपुर सीएम बीरेन सिंह के ऑडियो क्लिप से हुई छेड़छाड़
सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह से जुड़े ऑडियो क्लिप की जांच में छेड़छाड़ होने की पुष्टि की है। कोर्ट ने कहा कि गुजरात के गांधीनगर स्थित नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ है कि ऑडियो क्लिप की एडिटिंग की गई थी और इसे वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जांच के लिए उपयुक्त नहीं माना गया। याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण ने निजी फोरेंसिक संस्था की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि ऑडियो में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी और इसे सरकार से एक साल पहले भेजा गया था, लेकिन जांच नहीं की गई। सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को रिपोर्ट साझा करने का आदेश दिया और दो हफ्ते में जवाब दाखिल करने की बात कही।
रमन सिंह की शराब नीति को बदल सकती है सरकार, छत्तीसगढ़ में मदिरा की कमाई बढ़ाने के लिए हो रहा विचार
Raipur. छत्तीसगढ़ में धान की तरह शराब भी एक बड़ा और अहम मुद्दा है। अहम मुद्दा इसलिए है क्योंकि यह सरकार की कमाई का बड़ा जरिया है। सरकार अपनी कमाई बढ़ाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की शराब नीति को बदलने पर विचार कर रही है। यही कारण है कि नई शराब नीति लाने के लिए छह महीने पहले से ही मंथन शुरु हो गया है। पिछले साल सरकार ने जितनी कमाई का लक्ष्य रखा था वो पूरा नहीं हो पाया। नई पॉलिसी के तहत सरकारी सिस्टम से निकाल कर शराब को पहले की तरह ठेका सिस्टम पर लाया जा सकता है। सरकार को लगता है कि इससे अवैध शराब की बिक्री रुकेगी और उसकी कमाई में भी इजाफा होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी सरकार ने गेहूं-धान खरीद से किया इनकार, कर्ज संकट के चलते केंद्र से मदद मांगी
मध्य प्रदेश सरकार ने गेहूं-धान की खरीद से इनकार कर दिया है। इसके पीछे राज्य पर 77 हजार करोड़ का कर्ज और बढ़ते खर्च सबसे बड़ी वजह बताए गए हैं। सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर अपील की है कि अब आप ही किसानों से गेहूं-धान खरीदें। आमतौर पर राज्य सरकार किसानों से गेहूं-धान खरीदती है और फिर भारतीय खाद्य निगम उसे लेता है। सरकार के नए प्रस्ताव में अब केंद्र सरकार की सीधी भूमिका हो सकती है। इससे राज्य का नागरिक आपूर्ति निगम प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी के बिजली बिल बकायदारों के लिए राहत भरी खबर, मोहन सरकार सरचार्ज करेगी माफ
खबरें काम की: मध्य प्रदेश के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। यदि आप भी बिजली बिल का भुगतान नहीं कर पाए हैं और आपका सरचार्ज बढ़कर काफी ज्यादा हो गया है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार ने ऐसे उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए एक समाधान योजना (Resolution Plan) शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत एक करोड़ रुपए तक के सरचार्ज को माफ किया जाएगा। यह योजना सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) के जरिए 3 नवंबर को शुरू कर दी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
चीन की तेल कंपनियों ने रूसी तेल खरीदना घटाया, अमेरिकी बैन का असर
चीन की प्रमुख तेल कंपनियां, जैसे सिनोपेक और पेट्रोचाइना, रूस से तेल खरीदने में कमी ला रही हैं। ऐसा उन्होंने अमेरिकी प्रतिबंधों के डर से किया है, जिनके तहत रूस की बड़ी कंपनियों, रॉसनेफ्ट और लुकोइल पर पाबंदियां लगाई गई हैं। चीन की निजी रिफाइनरियां, जिन्हें टीपॉट्स कहा जाता है, भी रूस से तेल खरीदने से बच रही हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि उन्हें भी यूरोपीय संघ और ब्रिटेन की तरह सजा मिल सकती है। वहीं, भारतीय कंपनियां जैसे रिलायंस भी रूस से तेल खरीदारी को सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार एडजस्ट कर रही हैं। इस बदलाव से यह संकेत मिलते हैं कि वैश्विक बाजार में रूस से तेल खरीदने को लेकर सतर्कता बढ़ रही है।
ट्रम्प की लोकप्रियता में 18% गिरावट, न्यूयॉर्क चुनाव में होगा लिटमस टेस्ट
/sootr/media/post_attachments/0a407cbe-13d.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की लोकप्रियता पिछले एक साल में 18% गिर चुकी है, जो ओबामा और बाइडेन के पहले वर्ष से भी कम है। इस गिरावट के बावजूद, 4 नवंबर 2025 को न्यूयॉर्क सिटी, वर्जीनिया और न्यूजर्सी में होने वाले चुनावों को ट्रम्प के लिए एक बड़ा लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। इन चुनावों के परिणाम से यह स्पष्ट होगा कि ट्रम्प का दूसरा कार्यकाल जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतर रहा है। रिपब्लिकन इसे अपनी नीतियों की सफलता के रूप में देख रहे हैं, जबकि डेमोक्रेट्स इसे "मिनी रेफरेंडम" के रूप में आंक रहे हैं। चुनाव परिणाम ट्रम्प के राजनीतिक भविष्य और उनकी नीतियों की दिशा को निर्धारित करेंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us