Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, भारत पहुंचे पुतिन का पीएम मोदी ने गले मिलकर स्वागत किया और उन्हें रेड कार्पेट वेलकम दिया। वहीं, अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान के पीएम और आर्मी चीफ पर बैन लगाने की मांग की है। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
thesootr-top-news-4-December

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत पहुंचे पुतिन का रेड कार्पेट वेलकम, पीएम मोदी ने गले मिलकर किया स्वागत

 top news: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एयरपोर्ट पर मुलाकात की। पीएम मोदी ने पुतिन को गले लगाया और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पुतिन का यह भारत दौरा रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहला है। दोनों नेता एक ही गाड़ी में एयरपोर्ट से रवाना हुए। मोदी ने पुतिन के सम्मान में आज रात एक प्राइवेट डिनर की मेज़बानी की। रूस से पहले ही कई मंत्री दिल्ली पहुंच चुके थे, जिनमें डिप्टी प्रधानमंत्री डेनिस मांतुरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु शामिल हैं। पुतिन का स्वागत रेड कार्पेट बिछाकर किया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 


राहुल गांधी का आरोप- सरकार विदेशी नेताओं से मिलने नहीं देती, असुरक्षा है कारण

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार विदेश से आने वाले नेताओं से मिलने नहीं देती। उनका कहना है कि विदेश नेताओं को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष से मिलने से रोका जाता है, जिसका कारण सरकार की असुरक्षा है। राहुल ने कहा कि यह परंपरा रही है कि विदेश से आने वाले नेता नेता प्रतिपक्ष से मिलते थे, लेकिन अब सरकार यह नहीं होने देती। पुतिन के भारत दौरे से कुछ घंटे पहले राहुल ने यह बयान दिया।

गडकरी बोले- एक साल में टोल बूथ खत्म होंगे, आएगा बैरियर लेस सिस्टम

खबरें काम की: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बताया कि अगले एक साल में टोल बूथ खत्म कर दिए जाएंगे। इसके स्थान पर बैरियर लेस इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम लागू किया जाएगा। गडकरी ने बताया कि 10 जगह पायलट प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं। नए सिस्टम में टोल भुगतान के लिए अब गाड़ियों को रुकने की जरूरत नहीं होगी। FASTag और RFID तकनीक का इस्तेमाल कर टोल वसूली स्वचालित होगी। इस तकनीक से गाड़ी का टोल रुकने के बिना कट जाएगा। पूरे देश में इसे एक साल में लागू करने का लक्ष्य है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (5 दिसंबर) : MP में गिरेगा पारा, पूर्वी-दक्षिण भारत में बारिश तो उत्तरी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट

National Weather: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 5 दिसंबर 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है। इसके मुताबिक, देशभर में सर्दी और हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है। उत्तरी भारत में ठंड का असर बढ़ेगा, जबकि मध्यप्रदेश, पश्चिमी भारत और पूर्वी भारत में मौसम सामान्य रहेगा। दक्षिण भारत में हल्की वर्षा और ठंडी हवाओं की संभावना है। मौसम विभाग ने विभिन्न राज्यों के लिए चेतावनियां जारी की हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अमेरिकी सांसदों ने पाकिस्तान के पीएम और आर्मी चीफ पर बैन लगाने की मांग की

अमेरिकी संसद के 44 सांसदों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। सांसदों ने विदेश मंत्री मार्को रुबियो को लिखे पत्र में पाकिस्तान में बढ़ती तानाशाही और सेना के बढ़ते प्रभाव का आरोप लगाया। चिठ्ठी में कहा गया कि पाकिस्तान में पत्रकारों, आम नागरिकों और अमेरिकी नागरिकों को धमकियां दी जा रही हैं। सांसदों ने आरोप लगाया कि सरकार के खिलाफ बोलने पर पाकिस्तान में लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल का 73 साल की उम्र में निधन

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति और भाजपा नेता स्वराज कौशल का गुरुवार को निधन हो गया। दिल्ली भाजपा ने बताया कि उनका निधन 4 दिसंबर को 73 साल की उम्र में हुआ। स्वराज कौशल मिजोरम के सबसे युवा राज्यपाल बने थे, जब वे 1990 में महज 37 साल की उम्र में राज्यपाल बने। इसके अलावा, वे 1998 से 2004 तक हरियाणा से राज्यसभा सांसद रहे। स्वराज कौशल सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट भी थे और उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल केस लड़े। उनका अंतिम संस्कार आज दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

BLOs के काम का दबाव कम करें, अतिरिक्त कर्मचारी तैनात करेंः SC

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) के काम के दबाव को कम करें। कोर्ट ने आदेश दिया कि अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए। यह आदेश टीवीके पार्टी की याचिका पर दिया गया, जिसमें BLOs के खिलाफ कार्रवाई रोकने की मांग की गई थी। TVK के वकील ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के अधिकारियों के दबाव के कारण कई BLOs की मौत हो चुकी है। कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार का कर्तव्य है कि वे चुनाव आयोग के लिए कर्मचारियों को उपलब्ध कराएं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भाजपा को ₹959 करोड़ चंदा, कांग्रेस को ₹313 करोड़: टाटा ग्रुप का बड़ा योगदान

2024-25 में भाजपा को इलेक्टोरल ट्रस्ट के जरिए ₹959 करोड़ का चंदा मिला, जो कांग्रेस से तीन गुना अधिक है। कांग्रेस को ₹517 करोड़ के कुल चंदे में ₹313 करोड़ इलेक्टोरल ट्रस्ट से प्राप्त हुए। टाटा ग्रुप के ट्रस्ट ने 10 राजनीतिक दलों को ₹914 करोड़ की राशि दी। तृणमूल कांग्रेस को भी ₹184.5 करोड़ चंदा मिला, जिसमें ₹153 करोड़ इलेक्टोरल ट्रस्ट से आए। इलेक्टोरल ट्रस्ट राजनीतिक चंदे के पारदर्शी वितरण के लिए रजिस्टर्ड संस्था है। कंपनियां सीधे दलों को चंदा नहीं देतीं, बल्कि वे ट्रस्ट के जरिए यह राशि पहुंचाती हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शिक्षा मंत्री दिलावर और पूर्व MLA राजावत को राहत, HC ने सरकार को केस वापस लेने की दी अनुमति

Jaipur. राजस्थान की भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और पूर्व बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत को राजस्थान हाई कोर्ट से राहत मिल गई हैं। जस्टिस अनूप ढंड की अदालत ने दोनों के खिलाफ दर्ज क्रिमिनल केस को वापस लेने की अनुमति दे दी है। बताया जा रहा है कि भजनलाल सरकार ने इसी साल जुलाई में मदन दिलावर के खिलाफ रामगंज मंडी थाने में दर्ज दो मुकदमों को वापस लेने का निर्णय लिया था। वहीं पूर्व भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत के खिलाफ सुलतानपुर थाने में दर्ज एक मुकदमे को वापस लेने का निर्णय लिया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 14 दिसंबर से, अपने ही मंत्रियों को घेरेंगे BJP विधायक

RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजनीति में अब एक बड़ा उबाल आने वाला है। नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन में 14 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इस छोटे से सत्र में बड़े-बड़े राजनीतिक मुद्दे गरमाएंगे, क्योंकि विधायक पूरी तैयारी से आ रहे हैं। इस विधानसभा सत्र में कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा विधायक भी अपने ही मंत्रियों को घेरेंगे। इस छोटे से सत्र के लिए भाजपा और कांग्रेस विधायकों ने छह सौ से अधिक प्रश्न लगाए हैं। इस सत्र की शुरुआत 'विकसित भारत 2047' के छत्तीसगढ़ विजन पर चर्चा के साथ होगी। यह विजन डॉक्यूमेंट राज्य के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण रोडमैप है, जिस पर गहन मंथन जरूरी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

OBC आरक्षण केसः SC बोला-राजनीतिक कारणों से जिरह मत कीजिए, मामला जनवरी तक टला

एमपी के 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केस 4 दिसंबर को फाइनल हियरिंग के लिए रखा गया। लेकिन अधिवक्ताओं की ओर से जो जिरह की गई, उससे सुप्रीम कोर्ट की नाराजगी देखी गई। ओबीसी वेलफेयर कमेटी के अधिवक्ता वरूण ठाकुर की तरफ से जिस तरह केस को प्रेंजेट किया गया। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने तीखी टिप्पणी की। मामला अब फाइनल हियरिंग के लिए जनवरी में रख दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

स्टाफ की कमी से इंडिगो की 300 फ्लाइट्स कैंसिल, हजारों यात्री परेशान

इंडिगो एयरलाइन को स्टाफ की कमी के कारण लगातार तीसरे दिन फ्लाइट कैंसिल करने की समस्या का सामना करना पड़ा। गुरुवार को 300 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द हो गईं, जिनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे जैसे प्रमुख एयरपोर्ट शामिल थे। पुणे एयरपोर्ट पर यात्री आठ घंटे से ज्यादा इंतजार करने को मजबूर रहे, जबकि तीन यात्री बेहोश हो गए। सुरक्षा नियमों के बदलाव के कारण इंडिगो को क्रू मेंबर्स की कमी का सामना करना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट पर 95 फ्लाइट्स रद्द हुईं। इस स्थिति पर इंडिगो के अधिकारी DGCA से मुलाकात करने पहुंचे।

weather forecast मध्यप्रदेश पीएम मोदी राहुल गांधी मौसम पूर्वानुमान राजस्थान छत्तीसगढ़ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन OBC नितिन गडकरी रूसी राष्ट्रपति FASTag top news BLO 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण खबरें काम की NATIONAL WEATHER
Advertisment