/sootr/media/media_files/2025/07/06/thesootr-top-news-6-july-2025-07-06-20-45-48.jpg)
Photograph: (The Sootr)
PM मोदी BRICS समिट में शामिल होने ब्राजील पहुंचे, राष्ट्रपति लूला से गले मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BRICS समिट में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुंच गए हैं। इस समिट में ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने उनका स्वागत किया और दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से गले मिलकर मुलाकात की। 17वीं BRICS समिट ब्राजील के रियो डी जनेरियो स्थित म्यूजियम ऑफ मॉडर्न आर्ट में आयोजित हो रही है। समिट का मुख्य एजेंडा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्लाइमेट एक्शन, और ग्लोबल हैल्थ जैसे मुद्दों पर चर्चा है। पीएम मोदी 12वीं बार इस समिट में भाग ले रहे हैं। इस दौरान वे BRICS देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे और सीमा पार आतंकवाद पर अपनी चिंताओं को दोहरा सकते हैं। मोदी 2 से 10 जुलाई तक 5 देशों की यात्रा पर हैं और ब्राजील में 3 दिनों के दौरे पर पहुंचे हैं।
मस्क ने लॉन्च की 'अमेरिका पार्टी', रिपब्लिकन और डेमोक्रेट को बताया भ्रष्ट
दुनिया के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी उद्यमी एलन मस्क (Elon Musk) चर्चा का विषय बन गए हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी नई राजनीतिक पार्टी की ऐलान किया है। वहीं इस पार्टी के गठन के साथ मस्क ने राजनीतिक मैदान में कदम रखा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या वह 2028 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एलन मस्क कूदने का इरादा रखते हैं? यह सवाल आजकल हर कहीं चर्चा का विषय बन चुका है। एलन मस्क ने हाल ही में अपनी अमेरिका पार्टी (America Party) की घोषणा की है। यह पार्टी मस्क की उस विचारधारा को दर्शाती है, जिसमें उन्होंने दोनों प्रमुख पार्टियों, डेमोक्रेट्स (Democrats) और रिपब्लिकन्स (Republicans), के खिलाफ अपने नए तीसरे विकल्प का प्रस्ताव दिया है। मस्क का मानना है कि इन पारंपरिक पार्टियों से निराश अमेरिकियों के लिए एक नया विकल्प लाने की जरूरत है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसमः उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हिमाचल में बाढ़ जैसे हालात, भारी बारिश जारी
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण मणिकर्णिका घाट की छत पर चिताएं जलाई जा रही हैं। गंगा में हर घंटे 1 सेंटीमीटर पानी बढ़ रहा है और वह 62.62 मीटर पर बह रही है। मध्य प्रदेश में जबलपुर के बरगी बांध के 9 गेट खोलने के बाद नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है। शहडोल में अस्पताल के वार्डों में पानी भरने से स्थिति गंभीर हो गई है। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में 10 घंटे तक लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया। राजस्थान में श्रीगंगानगर में मकान गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई मंदिर डूब गए। हिमाचल प्रदेश के चंबा और मंडी जिले में भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।
बिहार को बनाया क्राइम कैपिटल, गोपाल खेमका मर्डर केस पर फूटा राहुल गांधी का गुस्सा
बिहार की राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि भाजपा और नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है। राहुल का यह बयान गोलाल खेमका हत्याकांड के एक 2 दिन बाद शनिवार, 6 जुलाई 2025 को सामने आया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रॉयटर्स का X अकाउंट ब्लॉक, केंद्र सरकार ने कहा - हमारा इसमें कोई रोल नहीं
भारत में रॉयटर्स न्यूज एजेंसी का X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट शनिवार रात से बंद है। इसके डिस्प्ले पर लिखा गया है, "कानूनी मांग के जवाब में यह कार्रवाई की गई है।" इस घटना ने मीडिया स्वतंत्रता और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बीच एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि केंद्र सरकार ने रॉयटर्स के अकाउंट के खिलाफ यह कार्रवाई की है। हालांकि, रविवार को केंद्र सरकार के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार का इसमें कोई हाथ नहीं है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
उद्धव गुट ने स्पष्ट किया- हम हिंदी विरोधी नहीं, प्राथमिक शिक्षा में हिंदी थोपे जाने का विरोध
महाराष्ट्र सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 तक हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में अनिवार्य किए जाने के बाद उत्पन्न विवाद के बाद, सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया। इस जीत का जश्न मनाने के लिए उद्धव और राज ठाकरे एक मंच पर आए। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस पर टिप्पणी करते हुए उद्धव और राज को हिंदी विरोधी लड़ाई में शामिल होने के लिए बधाई दी। इसके बाद उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी हिंदी के खिलाफ नहीं है। पार्टी के नेता संजय राउत ने कहा कि वे सिर्फ प्राथमिक शिक्षा में हिंदी थोपे जाने का विरोध कर रहे हैं, जबकि महाराष्ट्र में हिंदी फिल्में, थिएटर और संगीत भी चलते हैं। राउत ने स्टालिन के संघर्ष को शुभकामनाएं दीं, लेकिन अपनी सीमाएं भी स्पष्ट की।
ब्रिटिश F-35 फाइटर जेट की मरम्मत के लिए भारत पहुंचे 40 इंजीनियर
ब्रिटिश फाइटर जेट F-35 की मरम्मत के लिए ब्रिटेन से 40 इंजीनियरों की टीम रविवार को भारत पहुंची है। यह टीम तय करेगी कि विमान की मरम्मत भारत में की जाएगी या इसे ब्रिटेन वापस भेजा जाएगा। 14 जून को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इस फाइटर जेट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, और इसके बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी। इस विमान को 23 दिन से एयरपोर्ट पर खड़ा रखा गया है। यह विमान, जिसकी कीमत ₹918 करोड़ है, ब्रिटेन की रॉयल नेवी के HMS प्रिंस ऑफ वेल्स कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा है। इसे दुनिया के सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट्स में से एक माना जाता है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि जेट की मरम्मत में ब्रिटेन की इंजीनियरिंग टीम की मदद की आवश्यकता होगी।
अमरनाथ यात्रा में 48,000 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 7 हजार यात्रियों का चौथा जत्था बेस कैंप पहुंचा
अमरनाथ यात्रा के तीसरे दिन 21,109 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में हिम शिवलिंग के दर्शन किए। इस यात्रा में 3 जुलाई से अब तक 47,972 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। इस बीच, 7000 यात्रियों का चौथा जत्था गांदरबल और पहलगाम के नुनवान बेस कैंप पहुंच गया है। यात्रा के दौरान शनिवार को रामबन जिले में अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रहे काफिले की चार बसों में टक्कर हो गई। चंदरकोट लंगर के पास हुए इस हादसे में करीब 36 यात्री घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब ब्रेक फेल होने से एक बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद काफिले की तीन और बसें आपस में टकरा गईं।
धर्मांतरण गिरोह का मास्टरमाइंड छांगुर बाबा लखनऊ से पकड़ाया
उत्तर प्रदेश एटीएस ने धर्म बदलवाने वाले एक बड़े गिरोह के मुखिया छांगुर बाबा को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ महिला साथी नीतू उर्फ नसरीन भी पकड़ी गई है। दोनों को 5 जुलाई 2025 को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। छांगुर बाबा का असली नाम जलालुद्दीन शाह है। वह बलरामपुर के रेहरा माफी गांव का रहने वाला है। बाबा कई सालों से फरार चल रहा था पुलिस ने उसपर 50 हजार का इनाम रखा था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ से की बंगला खाली करने की मांग, केंद्र को लिखी चिट्ठी
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ (D.Y. Chandrachud) को लेकर एक विवाद सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पूर्व सीजेआई चंद्रचूड़ से उनका सरकारी आवास खाली कराने का आग्रह किया है। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने कहा कि चंद्रचूड़ का सरकारी बंगले में रहना नियमों का उल्लंघन (Violation of Rules) है। सुप्रीम कोर्ट प्रशासन ने केंद्रीय आवास मंत्रालय से आग्रह किया है कि बंगला नंबर 5, कृष्णा मेनन मार्ग को सुप्रीम कोर्ट के हाउस पूल में वापस लिया जाए। यह कदम जस्टिस चंद्रचूड़ के जरिए निर्धारित समय सीमा से अधिक समय तक बंगले में रहने के कारण उठाया गया है। प्रशासन ने यह साफ किया है कि बंगला अब सुप्रीम कोर्ट के कार्यात्मक उपयोग के लिए वापस लिया जाना चाहिए। इसमें और देरी करना ठीक नहीं है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में नगरीय निकाय चुनाव: 91 बोर्ड को भंग किए बिना नवंबर-दिसंबर में कराए जाएंगे चुनाव, जाने क्या है तैयारी
राजस्थान सरकार इस साल के अंत में नगरीय निकाय चुनाव कराने की योजना बना रही है। राज्य के स्थानीय शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी। चुनाव की तैयारी तेजी से हो रही है, लेकिन एक बड़ी समस्या सामने आ रही है, 91 नगरीय निकायों के बोर्ड का कार्यकाल जनवरी और फरवरी में खत्म होगा। इन निकायों के बोर्ड का कार्यकाल समाप्त होने से पहले चुनाव कराना राजनीतिक और कानूनी रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गैंग का पर्दाफाश... USA और कनाडा के लोगों से लुट रहे थे पैसे
पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें सात पुरुष सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी यूएसए और कनाड़ा के लोगों को जाल में फंसाकर उनसे हजारों डॉलर की ठगी को अंजाम देते थे। एसएसपी विजय अग्रवाल ने पूरे मामले का खुलासा किया। भिलाई के जुनवानी स्थित चौहान टाउन के फ्लैट नंबर B2 में एक अंतरराष्ट्रीय ठगों का गिरोह संचालित हो रहा था। इसकी सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस ने फौरन एक टास्क टीम बनाकर चौहान टाउन के B2 फ्लैट में छापामार कार्रवाई की, जहां से 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सभी से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए ठगी का तरीका भी बताया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिना टीचर-बिल्डिंग वाले कॉलेजों पर मोहन सरकार का तगड़ा एक्शन, 42 कॉलेजों की मान्यता रद्द
ग्वालियर-चंबल अंचल में बिना शिक्षक और इमारत के ही कई कॉलेज चल रहे हैं। मोहन सरकार ने ऐसे कॉलेजों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए जीवाजी यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड 42 कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी किया है। अब इन कॉलेजों की मान्यता रद्द कर रिपोर्ट को जीवाजी यूनिवर्सिटी को सौंपा गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP के अतिथि विद्वानों को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, मेरिट को लेकर सुनाया ये फैसला
मध्यप्रदेश के अतिथि विद्वानों के लिए कोर्ट से बड़ी राहत की खबर सामने आई है। हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए साफ कहा है कि 5 अक्टूबर 2023 से पहले कार्यरत अतिथि विद्वानों की मेरिट पुराने नियमों यानी 17 दिसंबर 2019 के सर्कुलर के अनुसार ही तय होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने नई चयन प्रक्रिया में पुराना कैटेगरी सिस्टम दोबारा लागू करने के निर्देश दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारत जल्द अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएगा, ₹24710 करोड़ का एक्सपोर्ट खतरे में
भारत जल्द ही अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने का ऐलान कर सकता है, क्योंकि अमेरिका ने भारतीय पैसेंजर व्हीकल, छोटे ट्रक और ऑटोमोटिव पार्ट्स पर 25% ड्यूटी लगाने का निर्णय लिया है। इस कदम से भारत का ₹24,710 करोड़ का एक्सपोर्ट प्रभावित हो सकता है। भारत ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) को एक नोटिफिकेशन में कहा है कि वह अमेरिका द्वारा दी जा रही टैरिफ छूट को खत्म कर सकता है। भारत की योजना है कि वह अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाकर उतनी ही ड्यूटी वसूल करेगा। हालांकि, भारत ने अभी यह नहीं बताया है कि किन अमेरिकी उत्पादों पर यह टैरिफ लागू होगा और कितना होगा। भारत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा निर्धारित 9 जुलाई की समय सीमा से पहले एक ट्रेड डील की कोशिश कर रहा है।
इजरायल ने ईरानी जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, 30 से ज्यादा नागरिकों पर आरोप
इजराइल की सुरक्षा एजेंसी ने ईरान के लिए जासूसी करने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइल में अब तक 30 से ज्यादा नागरिकों पर ईरानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करने का आरोप लगाया गया है। ईरानी एजेंसी ने इन नागरिकों को पैसे का लालच देकर संवेदनशील जानकारी जुटाने की कोशिश की। इसके लिए गुमनाम मैसेज भेजे गए, जिसमें पूछा गया था, "क्या आपके पास युद्ध से जुड़ी जानकारी है? हम इसे खरीदने के लिए तैयार हैं।" इसके अलावा, लोगों को पोस्टर लगाने और सरकार के खिलाफ नारे लिखने जैसे टास्क भी दिए गए थे। वहीं, ईरान ने भी इजराइल के लिए जासूसी करने के आरोप में 700 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।
इजराइल-हमास सीजफायर पर कतर में वार्ता, नेतन्याहू करेंगे ट्रम्प से मुलाकात
इजराइल ने गाजा में सीजफायर पर कतर में बातचीत के लिए आज अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने शनिवार रात इसकी घोषणा की। यह निर्णय इजराइल द्वारा 2 जून को गाजा में सीजफायर प्रस्ताव को मंजूरी देने के बाद लिया गया। हमास ने भी शनिवार को कहा कि वे 60 दिन के युद्धविराम प्रस्ताव पर तुरंत बातचीत के लिए तैयार हैं, जो कतर द्वारा प्रस्तुत किया गया था। दोनों पक्षों के बीच पहले कई बार समझौते के करीब पहुंचने के बावजूद छोटी-छोटी बातों पर सहमति टूट गई थी। यह बातचीत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इजराइली पीएम नेतन्याहू के बीच मुलाकात से पहले हो रही है। ट्रम्प ने हमास को चेतावनी दी थी कि यदि सौदा स्वीकार नहीं हुआ, तो उनके लिए हालात और खराब हो जाएंगे।
top news | top news today | आज का मौसम | खबरें काम की