Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

thesootr top-news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. जहां अमिताभ को नहीं मिली परमिशन, वहां राजेश शर्मा ने बनवा दिया सेंट्रल पार्क प्रोजेक्ट

सत्ता के शीर्ष अफसरों और नेताओं से तार जोड़कर जो काम हो सकता है, वह तो अच्छे-अच्छे भी नहीं करवा सकते। आयकर विभाग के लपेटे में आए त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के सर्वेसर्वा राजेश शर्मा ने जो कर दिखाया, उसके लिए तो अमिताभ बच्चन को भी अनुमति नहीं मिल पाई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. पुरुष टीचर प्रेग्नेंट, शिक्षा विभाग ने भी दी मैटरनिटी लीव, जानें मामला

यह घटना बिहार में वैशाली जिले के हाजीपुर के महुआ प्रखंड क्षेत्र के हसनपुर ओसाती हाई स्कूल की है। यहां के शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक मैटरनिटी लीव पर भेज दिया गया था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. मोहन भागवत के इस बयान के समर्थन में उतरे दिग्विजय सिंह, कह दी बड़ी बात

संघ प्रमुख मोहन भागवत का हालिया बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर खोजने की जरूरत नहीं है, विवाद का कारण बन गया है। इसके बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. MP-UP के 14 जिलों को हरा-भरा बनाएंगी केन-बेतवा, 65 लाख को मिलेगा पेयजल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को अटल जी की 100वीं जयंती पर मध्यप्रदेश के खजुराहो में केन-बेतबा लिंक प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने से बुंदेलखंड की तस्वीर बदल जाएगी। MP और UP के 14 जिलों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को 7 साल की जेल, जानें किस मामले में हुई सजा

बैतूल जिले की मुलताई अदालत ने बैंक गबन के मामले में भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय कुमार ओझा को 7 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 14 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। मामले में दो अन्य आरोपियों को भी 7-7 साल सजा सुनाई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. पटवारी परीक्षा के बाद जेल प्रहरी रिजल्ट कटघरे में, टॉपर्स खोल रहे पोल

कर्मचारी चयन मंडल (ईसएबी) के हाल में जारी हुए जेल प्रहरी, वन रक्षक परीक्षा में टॉपर राजा भैया के 100 में से 101.66 अंक आने का खुलासा द सूत्र ने किया था। यह पहला मामला था जब मप्र की ईएसबी परीक्षा में किसी के नॉर्मलाइजेशन के बाद अंक, कुल अंक से भी ज्यादा आए हो। अब इस परीक्षा के रिजल्ट के तार मप्र के चर्चित पटवारी भर्ती परीक्षा घोटाले से जुड़ गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. MP बोर्ड के छात्रों के लिए खुशखबरी, बेस्ट ऑफ फाइव योजना फिर से लागू

मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बेस्ट ऑफ फाइव योजना को लागू कर दिया गया है, जिससे स्टूडेंट्स को बड़े फायदे मिलने की उम्मीद है। इस योजना के तहत स्टूडेंट्स को एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का मौका मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. नक्सलियों ने 18 दिनों में 10 लोगों को मार डाला, इनमें 3 BJP नेता शामिल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पिछले 18 दिनों (5 से 23 दिसंबर) में 10 लोगों को मार डाला। बता दें कि इनमें 3 बीजेपी कार्यकर्ता और एक आंगनबाड़ी सहायिका भी शामिल हैं। नक्सलियों ने बस्तर के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में कुल 4 लोगों का मर्डर किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. जम्मू-कश्मीर में आर्मी वैन का एक्सीडेंट, 5 जवानों की मौत: 10 घायल, 3 अभी लापता

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार, 24 दिसंबर की शाम को नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक वाहन खाई में गिर जाने के कारण 5 सैनिकों की मौत हो गई है, जबकि कई जवान घायल हो गए हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं, इस संबंध में व्हाइट नाइट कॉर्प ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि पुंछ सेक्टर में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 जवानों की जान चली गई। बचाव अभियान जारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. अमेरिकन एयरलाइंस की सभी उड़ानें रद्द, सामने आई ये वजह

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर कहा गया है कि अमेरिकन एयरलाइंस (American Airlines) ने मंगलवार को अमेरिका में अपनी सभी उड़ानों को एक तकनीकी परेशानी के कारण रद्द कर दी हैं। कंपनी ने एक फंसे हुए फ्लायर के सवाल का जवाब देते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस वक्त हम सभी अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ानों में एक तकनीकी दिक्कत का सामना कर रहे हैं।

11. ICC Champions Trophy 2025: इस तारीख को होगी भारत-पाकिस्‍तान की टक्‍कर

अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) करेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को आगामी टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जबकि फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

12. पार्कर ने रचा इतिहास, बना सूर्य के सबसे नजदीक पहुंचने वाला पहला स्पेसक्राफ्ट

नासा का पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के सबसे नजदीक से गुजरा। उस वक्त तारे से इसकी दूरी महज 61 लाख किलोमीटर रही, इससे पहले जो स्पेसक्राफ्ट सूर्य के सबसे नजदीक से गुजरा था वह हिलियोस-2 था। यह सूर्य के सबसे नजदीक 4.3 किलोमीटर दूर से गुजरा था। NASA के सोलर प्रोब पार्कर ने नया इतिहास रच दिया है। 

13. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर, जान को खतरा

पंजाब और हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 28वें दिन भी जारी है। उनकी तबियत अब बेहद गंभीर हो गई है और डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि उनकी जान को कभी भी खतरा हो सकता है। डॉक्टर सवैमान, ने कहा कि पंजाब सरकार ने जो जानकारी दी है, वह गलत है। उनका रोजाना उनका चेकअप किया जा रहा है।

 14. उपराष्ट्रपति बोले- कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव जंग लगा चाकू, बायपास सर्जरी के लिए सब्जी वाले चाकू का इस्तेमाल नहीं करते 

अपने खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी। महिला पत्रकारों की सभा को संबोधित करते हुए जगदीप धनखड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के एक बयान का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ नोटिस को देखिए। आप चौंक जाएंगे।

15. भगदड़ केस- अल्लू अर्जुन से 3 घंटे से ज्यादा पूछताछ, संध्या थिएटर का नया वीडियो सामने आया

हैदराबाद के संध्‍या थ‍िएटर में हुई भगदड़ मामले में एक्‍टर अल्‍लू अर्जुन से मंगलवार को करीब 3 घंटे पूछताछ की गई। हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्‍टेशन में उनसे पूछताछ अब खत्‍म हो चुकी है। एक्‍टर घर लौट आए हैं। भगदड़ और इसमें एक महिला की मौत पर बवाल मचा हुआ है। राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज top news एमपी हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज काम की खबरें