Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

thesootr top-news Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

1. बढ़ सकती हैं राजेश शर्मा की मुश्किलें, जुड़ने लगीं मिसिंग कड़ियां

आयकर विभाग के लपेटे में आए त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के सर्वेसर्वा राजेश शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आयकर विभाग अब राजेश शर्मा और किसानों के बीच हुए लेन-देन की सच्चाई की जांच कर रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

2. IAS और मंत्री सहित 50 लोगों को भेजे आयकर विभाग ने नोटिस

त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के ऑनर राजेश शर्मा, रिटायर्ड IAS अधिकारी और व्यापारियों से क्या संबंध है। जांच एजेंसियां इसकी जानकारी खंगाल रही हैं। IT के साथ ही लोकायुक्त टीम भी सौरभ शर्मा से राजेश शर्मा और अन्य आरोपियों के बीच संबंध क्या हैं इसकी जांच कर रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

3. ESB के कैलेंडर में SI फिर नहीं, सब ग्रुप 2 भी गायब, PSC कैलेंडर में ADPO, सिविल नहीं

मप्र के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव वादा कर चुके हैं कि साल 2025 में एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती की जाएगी। उनके आदेश पर सीएस अनुराग जैन भी सभी विभागों की बैठक लेकर आदेश दे चुके हैं कि समय पर रिक्त पदों की जानकारी भर्ती एजेंसी पीएससी, ईएसबी को भेजें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

4. आधी रात में पीथमपुर भेजा जाएगा यूका का जहरीला कचरा, रोका तो होगा केस

भोपाल गैस कांड के दाग अब मिटाने का समय आ गया है। देश और दुनिया को हिला देने वाले यूनियन कार्बाइड गैस कांड का 40 साल पुराना जहर अब भोपाल से हटने वाला है। जहरीले कचरे को निपटान के लिए आधी रात को भोपाल से इंदौर के पीथमपुर भेजा जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

5. अजमेर उर्स के लिए स्पेशल ट्रेन, यात्रा होगी आरामदायक और सुरक्षित

रेल प्रशासन ने अजमेर उर्स के दौरान अतिरिक्त यातायात के प्रबंध के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करेगी। विशेष ट्रेन का संचालन 1 जनवरी से शुरू होगा और यह भोपाल स्टेशन पर ठहरते हुए गंतव्य तक जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

6. पर्सनल या गोल्ड Loan... आपके लिए कौन सा है सही, कंफ्यूजन करें दूर

पर्सलन लोन और गोल्ड लोन में कौन ऑप्शन सही है और दोनों में क्या अंतर है। अगर आप लोन लेने के बारे में विचार बना रहे हैं तो दोनों ही लोन के बारे में समझना बेहद जरूरी है इसको समझने के बाद आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन का चुनाव कर सकेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

7. साउथ कोरिया में प्लेन क्रैश: 179 की मौत, 2 लोग बचाए गए

साउथ कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार सुबह बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की फ्लाइट 2216 क्रैश हो गई। इस हादसे में 181 यात्रियों में से 179 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों को बचाने की खबर है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

8. सरेंडर नक्सलियों को मिलेगा मकान और हर महीने सैलरी की तरह 10 हजार रुपए

छत्तीसगढ़ सरकार नई एंटी नक्सल नीति के तहत सरेंडर करने वाले नक्सलियों की सुविधाओं को बढ़ाने जा रही है। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री और डिप्टी CM विजय शर्मा ने बताया कि नक्सलियों को सरेंडर करने पर 3 साल तक प्रति माह 10 हजार मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

9. मन की बात में PM मोदी ने बस्तर का किया जिक्र, बोले - अनूठा ओलंपिक शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 117 वें एपिसोड में बस्तर ओलंपिक को याद किया। इस एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि, बस्तर में एक अनूठा ओलंपिक शुरू हुआ। पहली बार हुए बस्तर ओलंपिक से बस्तर में एक नई क्रांति जन्म ले रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

10. शराब घोटाले पर कवासी लखमा बोले- मैं तो अनपढ़ हूं..अफसरों ने ही किया सब

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी की रेड पर भूपेश बघेल सरकार में आबकारी मंत्री रहे कांग्रेस विधायक कवासी लखमा का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि मैं, अनपढ़ हूं। अधिकारियों ने गड़बड़ी की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

11. BPSC Protest: अभ्यर्थियों ने तोड़ा बैरिकेड, रोकने के लिए पुलिस का लाठीचार्ज

नेता प्रतिपक्ष प्रशांत किशोर (PK) ने अभ्यर्थियों के साथ गांधी मैदान से सीएम आवास तक मार्च शुरू किया था, जिसे पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बीच में ही रोक दिया। अभ्यर्थी फिलहाल गांधी मैदान से निकलकर जेपी गोलंबर के पास तक ही पहुंच पाए। इस बीच पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया।

12. शारीरिक संबंध का मतलब यौन उत्पीड़न नहीं... पॉक्सो केस में दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि शारीरिक संबंध का मतलब यौन उत्पीड़न नहीं है। ये कहते हुए कोर्ट ने पॉक्सो मामले में आरोपी एक व्यक्ति को बरी कर दिया। उच्च न्यायालय ने कहा कि नाबालिग पीड़िता ने 'शारीरिक संबंध' शब्द का इस्तेमाल किया है, जिसका अर्थ अपने आप से यौन उत्पीड़न नहीं निकाला जा सकता।

13. महू पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ- राष्ट्र सेवा को अपना कर्म मानकर लगे हैं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी रविवार को महू पहुंचे और आयोजनों में शामिल हुए। आयोजन से पहले वह डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मभूमि स्मारक पर पहुंचे और डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और अस्थि कलश के दर्शन किए।

14. WTC के फाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीका, अब दूसरे स्पॉट के लिए 3 टीमों में जंग

साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023-25 के फाइनल में जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है जो अगले साल लॉर्ड्स में खेला जाएगा। रिजल्ट ने WTC पर प्रभाव डाला है और अब केवल एक स्थान शेष रह गया है। तीन टीमें – भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका अभी भी फाइनल की दौड़ में हैं।

15. लखनऊ में सीएम योगी के आवास के नीचे भी शिवलिंग, अखिलेश का दावा, बोले- खुदाई कराएं

संभल के बाद से शहर-शहर नए मंदिर मिल रहे हैं और जगह-जगह मंदिर और शिवलिंग होने के दावे किए जा रहे हैं। इन दावों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक दावा कर दिया है। अखिलेश ने कहा कि लखनऊ में सीएम योगी जिस मुख्यमंत्री आवास में रहते हैं उसके नीचे भी शिवलिंग है। अखिलेश ने उसकी भी खुदाई की मांग कर दी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ top news एमपी हिंदी न्यूज देश दुनिया न्यूज काम की खबरें