1. 48 घंटे के भीतर बदलेगा मौसम, 11 राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग ने 11 राज्यों में आने वाले दो दिनों के अंदर बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इस दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और उससे सटे क्षेत्रों में भी बादल बरसेंगे। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड में गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
2. MP के लोगों के लिए खुशखबरी, सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी 552 ई-बसें
भोपाल की सड़कों पर अगले छह महीनों में दो महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं। पहला बदलाव जुलाई तक भोपाल मेट्रो की शुरुआत हो सकता है। दूसरा बदलाव शहर की बसों के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों का जुड़ना है। पीएम ई-बस योजना के तहत राज्य के 6 शहरों – भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और सागर – में पीपीपी मॉडल पर 552 शहरी ई-बसें चलाई जाएंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
3. महाकुंभ में श्रद्धालुओं को 80% तक छूट पर मिलेंगी दवाएं, खुलीं दुकानें
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज में होने वाले भव्य महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस विशाल समागम को लेकर साधु-संतों का प्रयागराज पहुंचाना जारी है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कई सुविधाएं की है। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर लखनऊ रेल मंडल ने एक अनोखी पहल शुरू की है। अब महाकुंभ के तीर्थ यात्रियों और सफर करने वाले अन्य लोगों स्टेशनों पर दवा मिलेंगी। प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज संगम स्टेशन पर ‘दवा दोस्त’ नाम से दवा की दुकानें शुरू की गई हैं, जहां श्रद्धालुओं और रेल यात्रियों को 80 प्रतिशत तक की छूट पर दवाएं मिलेंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
4. कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 14 मामले, राज्यों ने बढ़ाई सतर्कता
देश में कोरोना जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के मामलों की संख्या 14 हो गई है। इनमें से सबसे ज्यादा 4 मामले गुजरात में दर्ज किए गए हैं। शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात में एक-एक नया मामला सामने आया। राजस्थान के बारां जिले में 6 महीने की बच्ची HMPV से संक्रमित पाई गई, जबकि गुजरात के अहमदाबाद में 9 महीने के बच्चे का HMPV टेस्ट पॉजिटिव आया।
HMPV के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्यों ने सतर्कता बढ़ा दी है। पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है। गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। वहीं, हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग को HMPV मामलों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।
5. पीएम मोदी क्यों बोले- मुझसे भी गलतियां होती हैं, जानें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार पॉडकास्ट की दुनिया में कदम रखा है। भारतीय उद्यमी निखिल कामथ के शो 'पीपल बाई डब्ल्यूटीएफ' पर पीएम मोदी ने इंटरव्यू दिया। ट्रेलर में पीएम मोदी ने कहा कि यह उनके लिए पहली बार है और उन्हें उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
6. PMAY-U 2.0 : घर खरीदने पर मिलेगी 4 फीसदी सब्सिडी, जानें कैसे लें फायदा
प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी 2.0 (PMAY-U 2.0) का उद्देश्य हर भारतीय को किफायती आवास उपलब्ध कराना है। यदि आपने 1 सितंबर, 2024 के बाद घर खरीदने, बनाने, या पुनर्विक्रय के लिए होम लोन लिया है, तो आप इस योजना के तहत 4% ब्याज सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। यह सब्सिडी अगले 5 वर्षों तक वैध है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
7. बजट 2025: सात फीसदी तक पहुंच सकती है देश की विकास दर
आगामी केंद्रीय बजट 2025 में सरकार का नीतिगत समर्थन भारत की आर्थिक वृद्धि को वित्त वर्ष 26 (FY26) में 7% तक बढ़ाने में मदद कर सकता है। एसबीआई म्यूचुअल फंड ( SBI Mutual Fund ) की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 25 में भारत की GDP वृद्धि दर 6.3% रहने का अनुमान है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
8. कर लें तैयारी... आने वाले हैं महतारी वंदन के फॉर्म, मंत्री ने बताया
छत्तीसगढ़ में लाखों महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। महतारी वंदन योजना के फॉर्म फिर से भरे जाएंगे। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की ओर से दी गई है। बताया गया है कि फिर से पोर्टल शुरू करते हुए आवेदन मंगवाए जाएंगे। पात्र महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए मिलेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
9. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ, अयोध्या में होगा भव्य उत्सव
हिंदू पंचांग के अनुसार अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है। इसलिए इस उपलक्ष्य में 11 जनवरी 2025 को प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जा रही है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि नियमानुसार 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होगा तो फिर प्रतिष्ठा द्वादशी पर्व 11 जनवरी को क्यों मनाया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
10. अब इन तारीखों पर ही मिलेगा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ
मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत शादी के लिए 9 विशेष तारीखें तय कर दी हैं। इन तारीखों पर शादी करने पर ही योजना का लाभ प्राप्त होगा। यह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
11. मप्र के सरकारी कर्मचारी जल्द कर लें ये काम, नहीं तो अटकेगी सैलरी
मध्य प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। अब कर्मचारियों को अपने समग्र आईडी ( samagra-id ) पोर्टल को जल्द ही अपग्रेड करना होगा, अन्यथा उनका वेतन रोका जा सकता है। वित्त विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत समग्र आईडी को आईएफएमआईएस पोर्टल में अपडेट किया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...