/sootr/media/media_files/2025/01/15/ATWVbPEIVtyHy7h2RsY0.jpg)
1. महाकुंभ में 12 घंटे में 3.5 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
महाकुंभ में मकर संक्रांति के अवसर पर पहला अमृत स्नान सम्पन्न हुआ। इस पावन अवसर पर सबसे पहले 13 अखाड़ों के साधु और नागा संन्यासियों ने पवित्र स्नान किया। उनके बाद आम श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इस दौरान 12 घंटे में लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम के पवित्र जल में स्नान किया।
महाकुंभ के आयोजन स्थल को ‘महाकुंभ नगर’ के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा जिला घोषित किया गया। यह आयोजन एक ऐसा दिन बन गया जब विश्व में किसी एक स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। इससे पहले सोमवार को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान पर 1.65 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र स्नान किया था।
2. MP में बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी, जानें अपने जिले का हाल
पिछले तीन दिनों से मध्य प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है, तो कहीं तेज ठंड और बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए कहीं फिर से बारिश तो कहीं वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
3. जसप्रीत बुमराह ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बने
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिसंबर महीने की शानदार प्रदर्शन के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनके साथ इस पुरस्कार के लिए साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डैन पैटरसन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी नामांकित किया गया था।
महिला कैटेगरी में यह पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को मिला। इस दौड़ में भारत की स्मृति मंधाना और साउथ अफ्रीका की एन मलाबा भी शामिल थीं। सदरलैंड ने अपने प्रदर्शन में 5 मैचों में 9 विकेट हासिल किए और साथ ही 269 रन भी बनाए।
4. एमपी बीजेपी में जिला अध्यक्षों की तीसरी लिस्ट जारी, अब तक 32 की घोषणा
मध्य प्रदेश में बीजेपी जिला अध्यक्षों की तीसरी सूची जारी हो गई है। बीजेपी ने 12 और जिलों में अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इससे पहले 20 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की जा चुकी है। इन 20 में से 9 जिलों के अध्यक्षों को रिपीट किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
5. खनिज विभाग में अधिकारियों के तबादले, कई अफसर इधर से उधर किए
मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन विभाग ने आज, 14 जनवरी 2025, को कई अधिकारियों के तबादलों की घोषणा की है। यह आदेश प्रशासनिक कार्यों में सुधार और बेहतर सुविधा के दृष्टिकोण से जारी किया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आदेश के तहत 16 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
6. मिशन मौसम का शुभारंभ : भारत की जलवायु स्मार्ट बनाने की दिशा में एक कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14 जनवरी भारत सरकार के मौसम विभाग (IMD) की 150वीं वर्षगांठ पर मिशन मौसम की शुरुआत की। यह मिशन भारत को विभिन्न मौसम स्थितियों के लिए तैयार करने और जलवायु के प्रति सजग बनाने के लिए बनाया गया है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
7. अमेरिका में आग का कहर जारी, 24 की मौत, हजारों घर खाक, पलायन जारी
अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी (California fire) भीषण आग ने लॉस एंजेलिस और हॉलीवुड हिल्स (Hollywood Hills) में भारी तबाही मचाई है। इस भीषण आग में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, और हजारों- लाखों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
8. BCCI में प्रभतेज सिंह का प्रमोशन, ऋद्धिमान साहा केस में थे जांचकर्ता
बीसीसीआई ने अपने शीर्ष पदों पर बदलाव करते हुए देवजीत सैकिया को सचिव और प्रभतेज सिंह भाटिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह खबर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए नई दिशा की ओर इशारा करती है। प्रभतेज सिंह भाटिया ने ऋद्धिमान साहा और पत्रकार विवाद की जांच समिति में भी अहम भूमिका निभाई थी।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
9. कौन हैं इंफ्लुएंसर से साध्वी बनीं हर्षा रिछारिया, MP से है खास कनेक्शन
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया पर एक साध्वी की चर्चा जोरों से हो रही है। उनके साध्वी बनने की कहानी ने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है। जबकि कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं। बता दें सोशल मीडिया पर जिस साध्वी की बात हो रही है उनका नाम हर्षा रिछारिया है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
10. 17 दिन में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस को देना होगा संपत्ति का ब्योरा
मध्य प्रदेश में 850 से ज्यादा आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), और आईएफएस (IFS) अधिकारियों को अपनी और अपनी पत्नी के नाम पर मौजूद संपत्तियों का विवरण 17 दिनों के भीतर शासन को प्रस्तुत करना होगा। यह विवरण देशभर में मौजूद उनकी संपत्तियों की जानकारी देगा।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
11. आरोपियों की गिरफ्तारी रोकने के लिए आला अफसरों ने लिखी थी चिट्ठी
राजधानी भोपाल में आईटी छापों की जद में आए बिल्डर और त्रिशूल कंस्ट्रक्शन कंपनी के अगुआ राजेश शर्मा की डायरी राज उगल रही है। डायरी में दो आईपीएस और एक आईएएस अधिकारी के नाम का जिक्र है। इसमें काम के साथ रिश्वत का ब्यौरा भी दर्ज है। इसी काम से जुड़ी एक चिट्ठी भी सामने आ गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
12. 18 के बाद लग सकती है स्थानीय निकाय चुनाव के लिए आचार सहिंता
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए राज्य सरकार की तैयारियां पूरी हो गई हैं। डिप्टी सीएम अरुण साव का कहना है कि फरवरी महीने में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
13. कांग्रेस का कोषाध्यक्ष फरार , ED के छापे के बाद दो साल से लापता
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष पिछले 2 साल से फरार हैं। पीसीसी बिना कोषाध्यक्ष के ही चल रही है। दरअसल, ED की रेड के बाद पार्टी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल अंडर ग्राउंड हो गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us