Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अच्छी खबरों से कीजिए आज के दिन की शुरुआत। खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP Board 5th 8th Result 2025: मध्य प्रदेश 5वीं और 8वीं के परिणाम आज होंगे घोषित

मध्य प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम 28 मार्च (आज) 2025 को दोपहर बाद 1 बजे घोषित किए जाएंगे। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने इसकी जानकारी दी। विद्यार्थी, अभिभावक और शिक्षक इन परिणामों को शिक्षा केंद्र के पोर्टल www.rskmp.in/result.aspx  पर देख सकेंगे। पोर्टल पर विद्यार्थी अपना रोल नंबर या समग्र आईडी दर्ज करके अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा, शिक्षक और विद्यालय प्रमुख अपने स्कूल के परिणाम भी देख सकेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPESB PNST Result 2022: एएमपी प्री नर्सिंग चयन परीक्षा के परिणाम जारी, 1050 सीटों पर होगा एडमिशन

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने 27 मार्च 2025 को एमपी प्री नर्सिंग चयन परीक्षा (PNST) 2022 के परिणाम की घोषणा की। यह परीक्षा मध्य प्रदेश के सरकारी नर्सिंग संस्थानों में बीएससी नर्सिंग (4 वर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी। परिणाम को उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए 1,050 सीटों को भरा जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इमिग्रेशन बिल 2025 पास: शाह का दो टूक संदेश, अब बांग्लादेशी घुसपैठियों की खैर नहीं

इमिग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025 लोकसभा में गुरुवार को पास हो गया। बिल पर चर्चा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की घुसपैठ हो रही है। उन्होंने कहा कि यह बिल भारत में आने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान, पंजीकरण और निगरानी से जुड़ा नया कानूनी ढांचा तय करता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इस साल भारत आएंगे पुतिन, यूक्रेन वॉर के बाद पहली भारत यात्रा

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल भारत दौरे पर आएंगे। इस बात की जानकारी रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दी है। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह यात्रा किस महीने या किस तारीख को होगी। गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद यह पुतिन की पहली भारत यात्रा होगी। इससे पहले वे 6 दिसंबर 2021 को भारत आए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2024 में दो बार रूस की यात्रा कर चुके हैं। पहली बार जुलाई में उन्होंने दो दिवसीय दौरे के दौरान राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी और उन्हें भारत आने का निमंत्रण भी दिया था। इसके बाद अक्टूबर 2024 में वे BRICS सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस पहुंचे थे। इसी साल 9 जुलाई को रूस की राजधानी मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ प्रदान किया था।

लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया, आज CSK और MI भिड़ेंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपनी पहली जीत दर्ज की है। टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके घरेलू मैदान राजीव गांधी स्टेडियम में 5 विकेट से हराया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटकने वाले शार्दूल ठाकुर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हैदराबाद की ओर से ट्रैविस हेड ने 47 और अनिकेत वर्मा ने 36 रनों की उपयोगी पारी खेली। लखनऊ की गेंदबाजी में शार्दूल ठाकुर के अलावा प्रिंस यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई और दिग्वेश राठी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। बल्लेबाजी में लखनऊ के लिए निकोलस पूरन ने 70 रन और मिचेल मार्श ने 52 रन की तेजतर्रार पारियां खेलीं। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को दो विकेट मिले। टूर्नामेंट का अगला मुकाबला चेन्नई और बेंगलुरु के बीच शाम 7:30 बजे से चेन्नई में खेला जाएगा।

पीथमपुर में 300 मीट्रिक टन कचरा जलाने से होगा 900 मीट्रिक टन कचरा, HC की सुनवाई में आया सामने

इंदौर के पास पीथमपुर में भोपाल के यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने के लिए को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में गुरुवार को सरकार ने अपनी स्टेटस रिपोर्ट दी है। इसमें कहा गया है कि 72 दिनों में पीथमपुर में सारा कचरा जला दिया जाएगा। हालांकि इसमें यह बात भी सामने आई कि 300 मीट्रिक टन कचरा जलाने से लगभग तीन गुना 900 मीट्रिक टन कचरा और निकल जाएगा। इस मामले में अब अगली सुनवाई 30 जून निर्धारित की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पीएम नरेंद्र मोदी के संरक्षण में आज भी चल रहा है महादेव सट्टा- बघेल

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुलिस अफसरों के यहां सीबीआई छापे के बाद मचा घमासान और तेज हो गया है। छापे के बाद मीडिया के सामने आए भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह पर संगीन आरोप लगाए। बघेल ने कहा कि महादेव सट्टा एप मोदी,शाह के संरक्षण में आज भी चल रहा है। बघेल ने कहा कि जिन अधिकारियों ने इस घोटाले के खिलाफ कार्रवाई की उनके घरों पर ही सीबीआई ने छापा मारा। बघेल बोले कि उन्होंने सीएम रहते केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर दुबई में बैठे सरगनाओं को भारत लाने की मांग की थी। भूपेश ने पंडित प्रदीप मिश्रा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सौरभ चंद्राकर ने प्रदीप मिश्रा की कथा कराई थी तो सीबीआई प्रदीप मिश्रा से पूछताछ क्यों नहीं कर रही। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...  

 

सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, नहीं लगेगा कोई नया टैक्स, अगले 5 साल में डबल होगा बजट

मध्य प्रदेश सरकार ने जनता को राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य में कोई नया टैक्स नहीं लगाया जाएगा। इसके बजाय, राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जनता की आय बढ़ाने के लिए प्रयास करेगी। इसके साथ ही, भोपाल को मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने और प्रदेश का बजट दोगुना करने की योजना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

108 एंबुलेंस में मरीजों की जगह ले जाए जा रहे प्याज और खरबूजे 

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां से 108 एम्बुलेंस सेवा का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एम्बुलेंस में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की बजाय प्याज ढोते हुए देखा गया। जानकारी के मुताबिक, इस घटना का वीडियो बुधवार ( 26 मार्च ) सुबह करीब 10:00 बजे का बताया जा रहा है। इसमें दिख रहा है कि गल्ला मंडी में खड़ी दो एम्बुलेंस में प्याज से भरी बोरियां रखी गई थीं और मजदूर इन बोरियों को उतार रहे थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अंडे का ठेला लगाने वाले युवक को मिला 6 करोड़ का GST नोटिस, परिवार में मचा हड़कंप

दमोह जिले में रहने वाले प्रिंस सुमन, जो अंडे का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करते हैं, को जीएसटी विभाग से एक चौंकाने वाला नोटिस मिला है। इस नोटिस में उन्हें दिल्ली में एक फर्म का मालिक बताया गया है, जिस पर करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार दर्ज किया गया है। इसके बदले में करीब 6 करोड़ रुपए का जीएसटी बकाया बताया गया है। यह घटना प्रिंस और उनके परिवार के लिए सिरदर्द बन गई है, और इस नोटिस ने उनके जीवन में उथल-पुथल मचा दी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रेरा चेयरमैन एपी श्रीवास्तव के खिलाफ चल रही जांच पर शीर्ष अदालत ने लगाई रोक

मध्यप्रदेश रेरा चेयरमैन एपी श्रीवास्तव के खिलाफ चल रही जांच पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है। श्रीवास्तव और रेरा, मध्य प्रदेश ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि यह जांच रेरा अधिनियम और नियमों का उल्लंघन कर की जा रही है। इस मामले में एपी श्रीवास्तव ने तर्क दिया कि उन्हें पद से हटाने के पीछे बिल्डर और व्यापमं लॉबी का हाथ है। सभी दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जांच पर तुरंत रोक लगाई और संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भावना सिंह हत्याकांडः पार्टी में तेज आवाज में गाने बजाने से रोकने पर मारी थी गोली

इंदौर में दोस्तों संग पार्टी कर रही इंदौर में भावना सिंह हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया गया है। आरोपी स्वास्तिका, आशु यादव और मुकुल पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस के मुताबिक, गोली मुकुल ने चलाई थी। उसके और भावना के बीच तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर विवाद हुआ था। भावना ने तेज आवाज में गाने बजाने को लेकर मना किया था। इस पर उसका मुकुल से झगड़ा हो गया था। इस पर मुकुल ने उस पर गोली चला दी थी। पुलिस ने आरोपियों के फ्लैट की तलाशी ली, जहां से 28 मोबाइल, 4 लैपटॉप, 50 से ज्यादा एटीएम कार्ड और 50 से अधिक बैंक खातों की पासबुक बरामद हुई हैं। दो मैगजीन और कारतूस भी मिले हैं। आरोपी ऑनलाइन सट्टे का काम करते हैं। आरोपी ने दुबई भागने की प्लानिंग की थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

महादेव सट्टा एप केस में उलझे बघेल कथावाचक प्रदीप मिश्रा को लेकर क्या बोल गए

सीबीआई ने महादेव सट्टा ऐप के मामले में छत्तीसगढ़, दिल्ली, भोपाल और कोलकाता समेत 4 राज्यों में 60 जगहों पर छापेमारी की। CBI की छापेमारी के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि यह छापेमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने और उनके भाषण के कंटेंट को तैयार करने के उद्देश्य से की गई है। सीबीआई की टीम भूपेश बघेल के घर से तीन मोबाइल फोन और कई डिजिटल और दस्तावेज ले गई। बघेल ने यह भी आरोप लगाया कि अफसरों को पंडित प्रदीप मिश्रा से पूछना चाहिए कि सौरभ चंद्राकर से उनका क्या संबंध है। मिश्रा सीएम के क्षेत्र में कथा कर रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से, इस बार इन लोगों की No Entry, VIP दर्शन पर भी रोक!

उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा, जो हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है, इस साल 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इस यात्रा में इस बार कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। खासकर, सोशल मीडिया पर वीडियो रील बनाने वालों और यूट्यूबर्स के लिए प्रशासन ने सख्त नियम लागू किए हैं। अब उन्हें मंदिर परिसर में वीडियो बनाने की अनुमति नहीं होगी। अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया गया तो उसे दर्शन किए बिना ही लौटा दिया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CBSE का बड़ा ऐलान: 12वीं के ऐसे छात्रों को परीक्षा से कर सकता है बाहर, जानें कारण

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक अहम घोषणा की है कि जिन छात्रों ने नाम मात्र के लिए 'डमी स्कूलों' में दाखिला लिया है, उन्हें आगामी बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इस फैसले का उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में अनुशासन बनाए रखना और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीजी न्यूज एमपी न्यूज अपडेट एमपी न्यूज MP News top news Chhattisgarh top news today top news top news trending news मध्य प्रदेश एमपी की ताजा खबरें ताजा खबरें आज की ताजा खबर hindi news