Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सोने से पहले पढ़िए दिन की टॉप खबरें । खबरें ऐसी जो आपके रोजमर्रा के जीवन में आवश्यक हैं। इन खबरों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। तो आइए शुरू करते हैं।

author-image
Manish Kumar
New Update
sootr top news 3 april

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मौत का कुआंः खंडवा में कुएं की सफाई के दौरान बड़ा हादसा, 8 की मौत

खंडवा जिले के छैगांव माखन थाना क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह कुएं के अंदर मीथेन गैस का रिसाव बताया जा रहा है। डावत गांव में गणगौर माता के जवारों का विसर्जन किया जाना था। इसी को देखते हुए बुधवार को ग्रामीण 150 साल पुराने सार्वजनिक कुएं की सफाई करने के लिए उतरे थे। लेकिन कुएं में जमा मीथेन गैस के संपर्क में आने से दम घुटने की वजह से सभी की मौके पर ही मौत हो गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

न्यू लाइफ अस्पताल अग्निकांडः HC ने पुलिस को दिया रिपोर्ट सौंपने का आदेश 

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने नियम विरुद्ध चल रहे अस्पतालों पर नकेल कसते हुए, सरकार से ऐसे अस्पतालों के विरुद्ध की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही जबलपुर के अस्पताल में हुए भीषण आग हादसे की जांच रिपोर्ट पुलिस को सौंपने के भी आदेश दिए गए हैं जिसके बाद लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अब आसानी से बर्खास्त नहीं किए जाएंगे सरकारी अफसर, HC का बड़ा फैसला

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रवींद्र कुमार अग्रवाल की खंडपीठ ने एक पुलिस कांस्टेबल की अनिवार्य सेवानिवृत्ति को खारिज कर दिया है क्योंकि सजा अनुपातहीन थी। कोर्ट ने कहा है कि अनुशासनात्मक अधिकारियों को कांस्टेबलों पर बड़ा दंड लगाने से पहले पुलिस विनियमन के विनियमन 226 के तहत दिए गए कम दंड पर विचार करना चाहिए। न्यायालय ने कहा कि बर्खास्तगी अंतिम उपाय होनी चाहिए और तब तक नहीं की जानी चाहिए जब तक कि अन्य सभी उपाय विफल न हो जाएं।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

वक्फ संशोधन बिल पर डीएमके का विरोध, एमके स्टालिन जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill 2025) को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (MK Stalin) ने गुरुवार को लोकसभा में पारित इस विधेयक की आलोचना की और कहा कि उनकी पार्टी डीएमके (DMK) इसे सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती देगी। इस विधेयक, मुख्यमंत्री के बयान और विधेयक के संसद में पारित होने पर उनके दृष्टिकोण के बारे में चर्चा करेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

डोनाल्ड ट्रंप ने किसी को नहीं छोड़ा! अमेरिका ने भारत समेत 50 देशों पर लगाया टैरिफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नई टैरिफ नीति लागू कर दुनिया के 50 से अधिक देशों पर आयात शुल्क (Import Tariff) बढ़ा दिया है। व्हाइट हाउस ने इस घोषणा को Liberation Day बताया है। इस नीति के अनुसार, अमेरिका में आने वाले लगभग सभी सामानों पर न्यूनतम 10% से लेकर अधिकतम 49% तक का शुल्क लगाया जाएगा। भारत, चीन समेत 50 देशों पर टैरिफ 5 अप्रैल से लागू हो जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर नगर निगम अब जोमेटो स्टाइल में एप से ऑर्डर पर करेगा कचरा कलेक्शन, बजट में आया

इंदौर नगर निगम का बजट प्रस्ताव महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को परिषद में पेश कर दिया। कुल 8174.94 करोड़ की आय और 8236.98 करोड़ रुपए के व्यय का यह बजट पेश हुआ। इसमें नया कर रोपित नहीं किया गया है। इसमें सफाई, ट्रैफिक, सड़क व अन्य कई अहम प्रस्ताव पेश किए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

नगर निगम आयुक्त के वाहन पर कुर्की का नोटिस चिपकाया, कोर्ट से जारी हुआ आदेश

सागर नगर निगम (Sagar Municipal Corporation) में एक अजीब घटना सामने आई है, जब बुधवार को नगर निगम आयुक्त के वाहन पर कुर्की का आदेश चस्पा किया गया। इस आदेश ने नगर निगम के कर्मचारियों में हड़कंप मचा दिया। हालांकि, कुर्की का आदेश न्यायालय से आया था, लेकिन इसकी पूरी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

90 दिनों तक नहीं बिकेगा चिकन, जानिए ये बड़ी वजह

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू तेजी से फ़ैल रहा है। बर्ड फ्लू के कहर के कारण कोरीया में 34 हजार से अधिक 34 हजार चूजे, अंडे और मुर्गियोें को दफना दिया गया है। इसके साथ ही जिले की सीमा पर नाकेबंदी कर अगले तीन महीने तक इंफेक्टेड और सर्विलांस जोन अंडे-चिकन बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Weather Update : ताबड़तोड़ बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ के 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, कोरबा, गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर और कोन्डागांव में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं। रायपुर सहित कुछ जिलों में सुबह से बादल छाए हैं, ठंडी हवा चल रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करेंगे SC के सभी जज, CJI संजीव खन्ना का बड़ा

सुप्रीम कोर्ट के जजों ने ट्रांसपेरेंसी बनाए रखने के लिए अपनी संपत्ति सार्वजनिक करने का फैसला किया है। सुप्रीम कोर्ट के सभी 34 जजों ने अपनी संपत्ति का खुलासा करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी SC की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। बता दें यह फैसला जजों ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज के घर से कैश मिलने के बाद लिया है।जस्टिस खन्ना ने कहा है कि जजों की संपत्ति की घोषणा सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी, जिससे पारदर्शिता और जिम्मेदारी को बढ़ावा मिलेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

SC से ममता बनर्जी को बड़ा झटका, 25000 शिक्षक भर्ती को लेकर HC का फैसला बरकरार

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए सीएम ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है। SC ने सरकारी स्कूलों में 25,000 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती रद्द करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है। अदालत ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह दूषित करार देते हुए इसे अमान्य घोषित कर दिया। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने यह स्पष्ट किया कि जिन लोगों को पहले ही वेतन मिल चुका है, उन्हें उसे वापस करने की आवश्यकता नहीं होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Madhya Pradesh एमपी न्यूज छत्तीसगढ़ CG News सीजी न्यूज मध्य प्रदेश chhatisgarh mp news hindi काम की खबरें खबरें काम की