Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, भारतीय सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को मार गिराया। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr-top-news

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ऑपरेशन किलर: जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 3 आतंकी ढेर, तीनों शोपियां के

भारतीय सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकियों को मार गिराया है। मंगलवार को शाम 4.30 बजे मुठभेड़ खत्म हुई। इसे ऑपरेशन किलर नाम दिया गया था। शुकरू के जंगली इलाकों में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

भारत का रुख साफ : कश्मीर विवाद पर तीसरे पक्ष की कोई दखलअंदाजी नहीं चलेगी

भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर स्पष्ट संदेश दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा है कि जब तक पाकिस्तान पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) को खाली नहीं करेगा, तब तक भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं हो सकती। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP Cabinet Decision : हाई स्पीड मेट्रो कोच डील से लेकर युवाओं के रोजगार पर हुए ये फैसले

मंगलवार, 13 मई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। जंगली हाथियों के प्रबंधन को लेकर ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने का फैसला लिया गया, ताकि इस समस्या से निपटने में प्रभावी तरीके से मदद मिल सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Weather Report : राजस्थान में पारा बढ़ेगा, यूपी-बिहार में लू का अलर्ट, एमपी में बारिश से राहत

देशभर में गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। मई के दूसरे हफ्ते में गर्मी का प्रकोप उत्तर भारत से लेकर पश्चिम और मध्य भारत तक फैल चुका है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 14 मई 2025 के लिए लू का अलर्ट जारी किया है, जो बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और मध्य भारत के हिस्सों तक फैला है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी बोले... भारत माता के जयघोष से दुश्मनों के कलेजे कांप जाते हैं

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस पर वायुसेना के जवानों को संबोधित किया। उन्होंने भारतीय सैनिकों के साहस और वीरता की तारीफ करते हुए कहा कि भारत माता की जय केवल एक उद्घोष नहीं है, बल्कि यह उन सभी सैनिकों की आवाज है जो अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सेवा करते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जारी हुआ सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

इस साल करीब 42 लाख छात्रों ने सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लिया है, जिनमें लगभग 24.12 लाख छात्र कक्षा 10 के और लगभग 17.88 लाख छात्र कक्षा 12 के शामिल हैं। CBSE ने आज 10वीं के रीजल्ट घोषित दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ऑस्ट्रिया के एविएशन विशेषज्ञ टॉम कूपर ने कहा- पाकिस्तान भारत का सामना नहीं कर सकता था

विशेषज्ञ टॉम कूपर के अनुसार, भारत इस संघर्ष में स्पष्ट विजेता रहा है जिसने पाकिस्तान की हर रणनीति को नाकाम कर दिया। कूपर के अनुसार, भारत ने इस संघर्ष में पाकिस्तान को हर स्तर पर नाकाम किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सिर्फ ब्राह्मण ही क्यों बन सकते हैं मंदिरों में पुजारी? हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

सरकार द्वारा नियंत्रित मंदिरों में केवल ब्राह्मण जाति के लोगों को पुजारी नियुक्त करने की नीति को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में प्रारंभिक सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब मांगा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP को मोदी सरकार से मिलेगी 4400 करोड़ रुपए की मदद, आवास, स्वास्थ्य और सड़क निर्माण में होगा निवेश

मध्य प्रदेश को इस वित्तीय वर्ष में केंद्र सरकार से 4400 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मिलेगी। इसका उद्देश्य राज्य के शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीबों के लिए आवास निर्माण और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना है। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत इन पैसों से गरीबों के लिए घर बनाने का काम तीव्र गति से किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कर्नल सोफिया को लेकर दिए बयान पर बवाल, अब मंत्री विजय शाह ने दी सफाई

मध्यप्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह ने इंदौर जिले के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित  कार्यक्रम में उन्होंने ऐसा बयान दिया जिससे बवाल मच गया। उन्होंने कहा था जिन लोगों ने बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

किसानों के खेत में उतरेगी कृषि वैज्ञानिकों की टीम, मिट्टी में कौन सी फसल उगलेगी सोना

किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार एक नया प्रोग्राम शुरु करने जा रही है। कृषि वैज्ञानिकों की टीम अब किसानों के खेत में उतरेगी। छत्तीसगढ़ आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में 16 हजार से ज्यादा कृषि वैज्ञानिक हैं जो लगातार कृषि को लेकर रिसर्च कर रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

CBSE 12th Board Result: रायपुर की प्रगति अग्रवाल छत्तीसगढ़ में टॉपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस साल छत्तीसगढ़ से परीक्षा में शामिल हुए छात्रों में प्रगति अग्रवाल ने सबसे अधिक 98.5% अंक प्राप्त कर राज्य में टॉप किया है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने पूरे राज्य में गौरव का क्षण बना दिया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

 top news | काम की खबरें | देश दुनिया न्यूज

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ top news देश दुनिया न्यूज काम की खबरें