MP में चलती ट्रेन में पैसे नहीं देने पर विवाद, किन्नरों ने युवक को पीट-पीट कर मार डाला

मध्य प्रदेश के विदिशा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां ट्रेन में पैसे नहीं देने पर हुए विवाद में किन्नरों ने युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी और उसकी हत्या कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
vidisha eunuchs beat young man to death in train
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अविनाश@vidisha

मध्य प्रदेश के विदिशा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां ट्रेन में पैसे देने के विवाद में 8 से 10 किन्नरों ने एक युवक पर हमला कर दिया और उसकी बेहरमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। युवक का शव गंजबासौदा में रेलवे ट्रैक पर मिला है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक की हत्या के समाज के लोगों में आक्रोश है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से किन्नरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पैसों के विवाद में किन्नरों ने युवक को पीटा

बताया जा रहा है कि चौंकाने वाली यह घटना 15 मार्च की है। गंजबासोदा के अयोध्या बस्ती निवासी 23 वर्षीय आदर्श विश्वकर्मा प्रतिदिन गंजबासोदा से भोपाल अप डाउन करता था। 15 मार्च को भी आदर्श गोंडवाना एक्सप्रेस से रात में गंजबासोदा अपने घर लौट रहा था। इस दौरान भोपाल से ट्रेन में चढ़े किन्नरों ने आदर्श से रुपयों की मांग की, जब इसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो किन्नरों ने जेब में हाथ डाला, जिस पर युवक ने विरोध जताया जिसके बाद किन्नर भड़क गए, इसके बाद कोच में मौजूद 8 से 10 किन्नरों ने विवाद करते हुए आदर्श पर हमला कर दिया। किन्नरों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में 21 हजार का नेग नहीं मिलने पर किन्नरों ने घर में घुसकर पीटा

युवक को चलती ट्रेन से बाहर फेंका

इतनी मारपीट के बाद भी किन्नर नहीं रूके उन्होंने युवक को सीट से नीचे पटककर उस पर कूद पड़े और कपड़े उतारकर उसके मुंह पर बैठ गए। इसके बाद जब ट्रेन विदिशा रुकी तो उसे उतरने नहीं दिया और गंजबासौदा के पास पवई तरफ उसे उठाकर ट्रेन से बाहर फेंक दिया। इस हमले के बाद आदर्श का शव गंजबासोदा के रेलवे ट्रैक से मिला।

ये खबर भी पढ़ें...

ट्रेन में बख्शीश मांगने पर किन्नरों में विवाद, थाने में किया हंगामा, पुलिस ने चलाई लाठी

पवई के पास रेलवे ट्रैक पर मिला शव

मृतक युवक के भाई सोहन का कहना है कि दूसरे दिन वह अपने भाई आदर्श को ढूंढते हुए गंजबासौदा पहुंचा तो जीआरपी से जानकारी पता चला कि पवई के पास एक युवक का शव मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन फोटो लेकर वापस आ गई, शव अगले दिन दोपहर तक वहीं पड़ा रहा। सोहन के अनुसार पुलिस से बार-बार कहने के बाद ही शाम को पोस्टमार्टम हो सका और वह का शव लेकर घर पहुंचे।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें किन्नरों की हिंसक हरकतें साफ नजर आ रही हैं। अब इस मामले में विश्वकर्मा समाज के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। गुरुवार को भाई सोहन समेत विश्वकर्मा समाज के लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए एसपी रोहित काशवानी को ज्ञापन सौंपकर मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने मामले में जांच करने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

YOU TUBE देखकर युवक ने किया अपने पेट का ऑपरेशन, लगाए टांके, करना पड़ा भर्ती

किन्नरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त प्रेम नारायण विश्वकर्मा, जो विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि आदर्श उनका रिश्तेदार था और वह प्रतिदिन भोपाल आते-जाते थे। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की और कार्रवाई की मांग की है। विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भी इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है और किन्नरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें...

मनमानी करना पड़ा भारी, कलेक्टर ने प्राइवेट स्कूल पर ठोका लाखों का जुर्माना

मध्य प्रदेश भोपाल न्यूज विदिशा न्यूज किन्नरों का हंगामा युवक की हत्या किन्नर पीट-पीटकर मार डाला एमपी न्यूज ट्रेन में हत्या